
- दानिश कनेरिया खुलकर बोले VIDEO में
- दुनिया भर में सूर्या के नाम की चर्चा
- ऐसा बल्लेबाज जीवन में एक ही होता है-कनेरिया
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जो श्रीलंका के खिलाफ रविवार को जो आतिशी पारी खेली, उसकी गूंज अब दूनिया के बाकी देशों के खिलाड़ियों के बयान के जरिए भी आनी शुरू हो गई है. पंडित से लेकर पत्रकार और खास से लेकर आम तक सभी की जुबां पर उन्हीं तस्वीरों के चर्चे हैं, जो पूरे विश्व ने वीरवार रात खेले गए तीसरे टी20 (Ind vs Sl 3rd T20I) मैच के दौरान देखे. जैसे-जैसे प्रहार सूर्यकुमार ने लगाए, उसे देखकर सभी ने दांत तले उंगली दबा ली थी.
SPECIAL STORIES:
"ऐसी बैटिंग तो कोई सपने में भी नहीं करता", सूर्यकुमार ने दिग्गजों को किया अभिभूत, फैंस का सलाम
बीसीसीआई ने किया नई चयन समिति का ऐलान, चेतन शर्मा बतौर चेयरमैन बरकरार
सानिया ने लिया टेनिस को अलविदा कहने का फैसला, इस प्रतियोगिता के दौरान करेंगी ऐलान
देखते ही देखते कब इस बल्लेबाज ने सिर्फ 51 गेंदों पर 7 चौकों और 9 छक्कों से नाबाद 112 रन की पारी खेल डाली, एक बार को अहसास ही नहीं हुआ. वास्तव में सूर्यकुमार यादव ने अपने बूते भारत की जीत पहले ही हाफ में सुनिश्चित कर दी क्योंकि 228 रन बनाने के बाद सामने वाली टीम के पास कहने-सुनने के लिए ज्यादा कुछ नहीं बचता. बहरहाल, इस पारी पर पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने तारीफ में एक कदम आगे जाते हुए कहा उनकी तुलना क्रिस गेल से कर दी.
उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि नए यूनिवर्स बॉस सूर्यकुमार यादव हैं. अब मैं इस बल्लेबाज के बारे में जो कह सकता हूं और जो मैंने पहले भी कहा है कि ऐसे बल्लेबाज जीवन में एक बार ही आते हैं. राजकोट में खेली गई उनकी पारी को कोई भी नहीं दोहरा सकता. आप एबीडी और क्रिस गेल के बारे में बात कर सकते हैं, लेकिन सूर्य के आगे ये दोनों दिग्गज भी अब छिप गए हैं. सूर्य पहले से ही उन्हें छिपा चुके हैं. और अब वह टी20 क्रिकेट को एक अलग ही मुकाम पर ले गए हैं.
वास्तव में यह सूर्यकुमार का ही असर था कि भारत ने छोटे-मोटे नही, बल्कि श्रीलंका को पूरे 91 रन से धूल चटाते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया. और इस पारी के बाद इसमें दो राय नहीं कि शुरू होने जा रही वनडे सीरीज में फैंस की सबसे ज्यादा निगाहें सूर्यकुमार यादव पर होंगी. पहल वनडे मुकाबला गुवाहाटी में मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Video: सूर्यकुमार यादव के इस शॉट ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, आपने देखा क्या
IND vs SL: हार के बाद हार्दिक पंड्या का फूटा गुस्सा, अर्शदीप सिंह के नो बॉल को लेकर कह दी बड़ी बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं