विराट कोहली ने अपने 63वें टेस्ट में पांच हजार रन पूरे किए हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
भारत और श्रीलंका के बीच आज से शुरू हुआ दिल्ली टेस्ट विराट कोहली के नाम पर एक और उपलब्धि जोड़ गया. मैच के पहले दिन विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने पांच हजार रन पूरे किए. टीम इंडिया के कप्तान ने लंच के बाद श्रीलंकाई गेंदबाज सुरंगा लकमल की गेंद पर चौका जड़ते हुए 5000 टेस्ट रन की आंकड़े को छुआ.टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने वाले विराट टीम इंडिया के 11वें खिलाड़ी हैं. विराट ने अपने होमग्राउंउ फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर यह उपलब्धि हासिल की. विराट दुनिया के ऐसे इकलौते बल्लेबाज है जिनका क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में बल्लेबाजी औसत 50+ का है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उन्होंने एक सी महारत से रन बनाए हैं. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान नागपुर में हुए दूसरे टेस्ट में विराट ने कप्तान के तौर पर सर्वाधिक दोहरे शतक बनाने के ब्रायन लारा के रिकॉर्ड (5 दोहरे शतक) की बराबरी की थी. विराट ने दिल्ली टेस्ट के पहले तक 62 टेस्ट में 51.82 के औसत से 4975 रन बनाए थे. उन्होंने अपने 63वें टेस्ट में पांच हजार रन पूरे किए. 62 टेस्ट में विराट के नाम पर 19 शतक औश्र 14 अर्धशतक हैं और 235 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. 29 वर्षीय विराट ने इसके अलावा 202 वनडे में 55.74 के औसत से 9030 रन (32 शतक) और 55 टी20 मैचों में 52.86 के औसत से 1956 रन (सर्वोच्च नाबाद 90 रन) बनाए हैं.
वीडियो: गावस्कर ने कुलदीप और चहल को बताया निडर गेंदबाज -------------------------------------------------------------
टेस्ट क्रिकेट में 5 हजार रन बनाने वाले अन्य भारतीय बल्लेबाज
-------------------------------------------------------------
बल्लेबाज रन
सचिन तेंदुलकर 15921
राहुल द्रविड़ 13265
सुनील गावस्कर 10122
वीवीएस लक्ष्मण 8781
वीरेंद्र सहवाग 8503
सौरव गांगुली 7212
डी. वेंगसरकर 6868
अजहरुद्दीन 6215
विश्वनाथ 6080
कपिल देव 5248.
वीडियो: गावस्कर ने कुलदीप और चहल को बताया निडर गेंदबाज -------------------------------------------------------------
टेस्ट क्रिकेट में 5 हजार रन बनाने वाले अन्य भारतीय बल्लेबाज
-------------------------------------------------------------
बल्लेबाज रन
सचिन तेंदुलकर 15921
राहुल द्रविड़ 13265
सुनील गावस्कर 10122
वीवीएस लक्ष्मण 8781
वीरेंद्र सहवाग 8503
सौरव गांगुली 7212
डी. वेंगसरकर 6868
अजहरुद्दीन 6215
विश्वनाथ 6080
कपिल देव 5248.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं