विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2022

IND vs SL 1st Test: उप-कप्तान बुमराह ने विराट के 100वें टेस्ट पर दर्शकों को स्टेडियम से दूर रखने पर दिया यह जवाब

India vs Sri Lanka 1s Test क्या वह कोहली को इस विशेष अवसर पर कुछ उपहार देंगे, उन्होंने कहा, ‘अगर भारतीय टीम जीत दर्ज करती है तो फिर इससे बेहतर तोहफा कुछ नहीं हो सकता.

IND vs SL 1st Test: उप-कप्तान बुमराह ने विराट के 100वें टेस्ट पर दर्शकों को स्टेडियम से दूर रखने पर दिया यह जवाब
India vs Sri Lanka 1st Test: अब जसप्रीत बुमराह टीम के उप-कप्तान हैं
मोहाली:

जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली की अगुवाई में ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और अब जबकि यह स्टार बल्लेबाज श्रीलंका के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने की तैयारी कर रहा है तब भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ और वर्तमान में उप-कप्तान ने कहा कि यह विशिष्ट उपलब्धि उनके पूर्व कप्तान की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है. चार मार्च से यहां शुरू होने वाला टेस्ट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा. बुमराह ने 2018 में कोहली की कप्तानी में ही अपना पहला टेस्ट मैच खेला था, लेकिन अब हालात बदल गए हैं. रोहित टीम के कप्तान हैं, तो बुमराह उप-कप्तान.

यह भी पढ़ें: गावस्कर ने कोहली से '100वें टेस्ट' खेलने पर की खास अपील

बुमराह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यह किसी भी खिलाड़ी के लिये विशेष उपलब्धि होती है. यह उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है.' उन्होंने कहा, ‘देश के लिये 100 टेस्ट मैच खेलना विशिष्ट अवसर होता है और उन्होंने भारतीय टीम की सफलता में बहुत अधिक योगदान दिया है और भविष्य में भी ऐसा करेंगे.'

यह भी पढ़ें:  कोहली के फैंस बीसीसीआई पर बुरी तरह भड़के, बोले-हद कर दी, शर्म करो

क्या वह कोहली को इस विशेष अवसर पर कुछ उपहार देंगे, उन्होंने कहा, ‘अगर भारतीय टीम जीत दर्ज करती है तो फिर इससे बेहतर तोहफा कुछ नहीं हो सकता है. वह (कोहली) एक क्रिकेटर के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देना पसंद करते हैं.' मोहाली टेस्ट में दर्शकों को अनुमति नहीं दी गयी है, इस बारे में बुमराह ने कहा, ‘हम अभी केवल उस चीज पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो हमारे नियंत्रण में है. यदि दर्शक आते तो हमारा हौसला बढ़ता लेकिन, यह ऐसी चीज हैं जिस पर हमारा नियंत्रण नहीं है. हमारे पास इसको लेकर कोई अधिकार नहीं हैं. हम नियम तय नहीं करते.'वहीं, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की फिटनेस के बारे में बुमराह बोले कि प्रैक्टिस के दौरान ऑफ स्पिनर पूरी रह फिट दिखायी पड़े हैं. अश्विन भारत के लिए आखिरी बार  पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले थे. इसे बाद वह विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से अज्ञात कारणों से बाहर हो गए थे.

VIDEO: बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com