विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2022

IND vs SL 1st Test: कुछ ऐसे तीसरे ही दिन टीम इंडिया ने श्रीलंका को किया चारों खाने चित, detail report & scorecard

IND vs SL 1st Test: श्रीलंका के लचर प्रदर्शन ने मैच को पूरी तरह से एकतरफा बना डाला. एंजेलो मैथ्यूज और निरोशन डिकवेला जैसे खिलाड़ियों ने भी आसानी से घुटने टेक दिए. श्रीलंका का कोई बल्लेबाज जडेजा की गेंदों को समझ ही नहीं सका.

IND vs SL 1st Test: कुछ ऐसे तीसरे ही दिन टीम इंडिया ने श्रीलंका को किया चारों खाने चित, detail report & scorecard
IND vs SL 1st Test: अश्विन एक और खिलाड़ी रहे, जिन्होंने जडेजा के बाद मैच में सबसे ज्यादा छाप छोड़ी
मोहाली:

Ind vs Sl  1st Test:  रवींद्र जडेजा के बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन ( 175 रन और नौ विकेट )  से भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट में श्रीलंका को तीन दिन से भी कम समय में  पारी और 222 रन से रौंद दिया. श्रीलंका को पहली पारी में 174 रन पर आउट करने के बाद भारत ने दूसरी पारी में उसे 178 रन पर समेट दिया. श्रीलंका ने तीसरे दिन 16 विकेट गंवाए. पहली पारी में पूरी टीम जडेजा के व्यक्तिगत स्कोर से एक रन पीछे थी जबकि दूसरी पारी में तीन रन अधिक ही बना सकी. भारत सीरीज में 1- 0  की अजेय बढ़त पर आ गया है. बेंगलुरू में 12 मार्च से शुरू हो रहे गुलाबी गेंद के टेस्ट में जीत दर्ज करके पूरे 24 अंक लेना चाहेगा. यह 60 साल बाद हुआ है, जब किसी भारतीय क्रिकेटर ने पारी में 150 रन बनाने के साथ पांच विकेट भी लिए. इससे पहले 1952 में वीनू मांकड़ ने लॉडर्स पर इंग्लैंड के खिलाफ और पॉली उमरीगर ने दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया था.

 यह भी पढ़ें: दोहरा शतक न बना पाने पर जडेजा का खुलासा, बताई रोहित द्वारा पारी घोषित करने के पीछे की कहानी

भारत ने दोनों पारियों में 125 ओवर डालकर 20 विकेट लिए. जडेजा ने नाबाद 175 रन बनाने के बाद पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में चार विकेट चटकाये. वहीं आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कपिल देव के 434 टेस्ट विकेट को पीछे छोड़ा और अब वह अनिल कुंबले (619) के बाद सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. अश्विन ने 85वें टेस्ट में इस आंकड़े को छुआ, जबकि कपिल ने 131 टेस्ट में इतने विकेट लिये थे. कपिल और अश्विन के दौर, परिस्थितियों और विरोधी टीमों को देखते हुए तुलना नहीं की जा सकती और दोनों की गेंदबाजी भी अलग है. सिर्फ आंकड़ों की बात करें तो तमिलनाडु के स्पिनर अश्विन की यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.

श्रीलंका के लचर प्रदर्शन ने मैच को पूरी तरह से एकतरफा बना डाला. एंजेलो मैथ्यूज और निरोशन डिकवेला जैसे खिलाड़ियों ने भी आसानी से घुटने टेक दिए. श्रीलंका का कोई बल्लेबाज जडेजा की गेंदों को समझ ही नहीं सका. इससे पहले रवींद्र जडेजा के पांच विकेट से भारत ने श्रीलंका को पहली पारी में 174 रन पर आउट करके पहली पारी में 400 रन की बढ़त बना ली थी. फॉलोआन खेलते हुए श्रीलंका की टीम फिर मुसीबत में थी. लाहिरू तिरिमन्ने को अश्विन ने पहले सत्र में अपना 433वां शिकार बनाया. अश्विन ने नयी गेंद संभालते हुए तिरिमन्ने को दूसरी स्लिप में रोहित के हाथों लपकवाया.

 यह भी पढ़ें:  जडेजा ने फिर से दिखाया 'Puspa Raj' वाला अंदाज, इस बार मयंक अग्रवाल ने भी दिया साथ- Videoलंच के बाद पाथुम निसांका को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपकवाकर अश्विन ने 434 विकेट पूरे किये, उन्होंने चरित असालांका को 435वां शिकार बनाया. इस बीच शमी ने दिमुथ करूणारत्ने (27) को पंत के हाथों लपकवाया, जबकि जडेजा ने धनंजय डिसिल्वा (30) को मैच में अपना छठा शिकार बनाया. चाय के समय एंजेलो मैथ्यूज 27 और चरित असालांका 20 रन बनाकर खेल रहे थे. यह विराट कोहली का सौवां टेस्ट और रोहित शर्मा का बतौर कप्तान पहला टेस्ट है, लेकिन इसमें नायक साबित हुए जडेजा जिन्होंने 13 ओवर में 41 रन देकर पांच विकेट लिये. श्रीलंकाई टीम 45 ओवर में आउट हो गई.

श्रीलंका ने आखिरी छह विकेट 13 रन के भीतर गंवा दिये. पहले घंटे में चार विकेट पर 161 के स्कोर के बाद पूरी टीम 174 रन पर पवेलियन लौट गई. पथुम निसांका ने 133 गेंद में नाबाद 61 रन बनाये जबकि चरित असालांका ने 58 रन जोड़े बुमराह ने असालांका को आउट करके श्रीलंकाई पारी का पतन शुरू किया. बाकी बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे. निरोशन डिकवेला ( दो ) ने जडेजा को स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास में स्क्वेयर लेग पर श्रेयस अय्यर को कैच थमाया. सुरंगा लकमल डीआरएस की अपील पर बच गए लेकिन अश्विन की गेंद पर अपना विकेट जल्दी ही गंवा बैठे. अश्विन ने 49 रन देकर दो और मोहम्मद शमी ने 27 रन देकर एक विकेट लिया.जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में पारी के पांच विकेट लेने का कारनामा 20वीं बार किया है.

VIFEO: रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com