भारतीय टीम के 24 वर्षीय युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आज मोहाली में अपने चिरपरिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 96 रनों की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली. पंत के पास आज मौका था कि वह अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक पूरा करें, लेकिन वह महज चार रनों से यह उपलब्धी हासिल करने से चूक गए. पंत अपने पांचवें शतक से जरुर चूक गए, लेकिन मैदान में काफी अर्से बाद उनका पुराना अंदाज देखने को मिला.
दरअसल पंत ने आज शुरू में संभलकर बल्लेबाजी करते हुए पहले पहल अपने टेस्ट करियर का आठवां अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान पंत ने 50 रन बनाने में कुल 75 गेंदों का सामना किया. अर्धशतक जड़ते ही पंत का कहर मोहाली में देखने को मिला. भारतीय विकेटकीपर ने आगे के 46 रन महज 21 गेंदों में कूट डाले.
Rishabh Pant
— IQueenBee????️ (@IQueenBee2) March 4, 2022
Journey from 50 runs in 75 balls to 94 runs in 90 balls.#INDvSL #VK100 #TeamIndia #RishabhPant #TejRan pic.twitter.com/7UsqtV55sH
IND vs SL, 1st Test: मोहाली में दिखा पंत का तांडव, श्रीलंकाई स्पिनर की कर दी सिट्टी-पिट्टी गुम
पंत ने इस दौरान श्रीलंकाई 25 वर्षीय लेग स्पिनर अंबुलदेनिया को अपना जमकर निशाना बनाया. उन्होंने अंबुलदेनिया के एक ओवर में दो गगनचुंबी छक्के, दो चौके और एक डबल के बदौलत कुल 22 रन जुटाए.
ऋषभ पंत ने मोहाली टेस्ट की पहली पारी में कुल 97 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और चार गगनचुंबी छक्के निकले. यानी युवा होनहार खिलाड़ी ने आज अपनी 96 रनों की अर्धशतकीय पारी के दौरान 60 रन केवल छक्के और चौके से बनाए.
बता दें पंत मोहाली टेस्ट की पहली पारी में 34 वर्षीय तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल (Suranga Lakmal) का शिकार बनें. दरअसल श्रीलंका के लिए 81वां ओवर डाल रहे लकमल की पांचवीं गेंद को पंत ने सुरक्षात्मक ढंग से रोकने की कोशिश की, लेकिन वह गेंद को रोकने में नाकामयाब रहे. नतीजन उन्हें बोल्ड होकर पवेलियन का रुख करना पड़ा.
बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं