
विराट कोहली
नई दिल्ली:
केपटाउन में आखिरी और तीसरे टी-20 के साथ ही खत्म हुआ टीम इंडिया के इस दक्षिण अफ्रीकी दौरे में वास्तव में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने कद को और ऊंचा कर लिया. और सबसे बड़ा प्वाइंट रहा 6 मैचों में तीन वनडे शतक. विराट कोहली ने दिखाया कि रनों के प्रति उनकी भूख बेमिसाल है, जिससे शायद ही पहले कभी महसूस किया गया हो. कोहली ने इस दौरे में कई नए रिकॉर्ड बनाए, तो कइयों पर पानी फेर दिया.
विराट कोहली ने इस दौरे में 871 रन बनाए और इसके लिए उन्होंने 14 पारियां लीं. और इसी के साथ ही विराट ने नया इतिहास लिखते हुए किसी एक दौरे में सबसे ज्यादा रनाने के मामले में दूसरी पायदान पर कब्जा कर लिया. बस वह दक्षिण अफ्रीकी पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को ही मात नहीं दे सके चलिए आपको बता दें कि किसी एक टूर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे से लेकर छठे नंबर पर कौन विराजमान है.
रन नाम बनाम साल
785 एलन बॉर्डर इंग्लैंड 1985 (14 पारी)
769 एलिस्टर कुक भारत 2012/13 (13 पारी)
767 एंड्रयू स्ट्रॉस विंडीज 2008/09 (15 पारी)
753 माइक अथर्टन विंडीज 1993/94 (14 पारी)
यह भी पढ़ें : IND VS SA 5Th T20: इस स्थिति में होने के बावजूद भी विराट कोहली नहीं खेले, यह है असल वजह
और अब विराट कोहली इन चारों को ही परास्त कर इस मामले में नंबर दो बन गए हैं. अगर टेस्ट सीरीज में एक दो अच्छी पारियां विराट के बल्ले से और निकलतीं, तो वह ग्रीम स्मिथ को भी आसानी से पछाड़ देते
VIDEO : सेंचुरियन में विराट का यह शतक हमेशा याद किया जाएगा.
लेकिन जिस अंदाज में विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है, तो वह ग्रीम स्मिथ के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं. ग्रीम स्मिथ ने साल 2003 में 16 पारियों में 937 रन बनाए थे. और कोई भी उनके इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सका है.
NUMBER ONE! @imVkohli is presented the ICC Test Championship mace by Sunil Gavaskar and Graeme Pollock! pic.twitter.com/FqI753df1D
— ICC (@ICC) February 24, 2018
विराट कोहली ने इस दौरे में 871 रन बनाए और इसके लिए उन्होंने 14 पारियां लीं. और इसी के साथ ही विराट ने नया इतिहास लिखते हुए किसी एक दौरे में सबसे ज्यादा रनाने के मामले में दूसरी पायदान पर कब्जा कर लिया. बस वह दक्षिण अफ्रीकी पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को ही मात नहीं दे सके चलिए आपको बता दें कि किसी एक टूर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे से लेकर छठे नंबर पर कौन विराजमान है.
रन नाम बनाम साल
785 एलन बॉर्डर इंग्लैंड 1985 (14 पारी)
769 एलिस्टर कुक भारत 2012/13 (13 पारी)
767 एंड्रयू स्ट्रॉस विंडीज 2008/09 (15 पारी)
753 माइक अथर्टन विंडीज 1993/94 (14 पारी)
यह भी पढ़ें : IND VS SA 5Th T20: इस स्थिति में होने के बावजूद भी विराट कोहली नहीं खेले, यह है असल वजह
और अब विराट कोहली इन चारों को ही परास्त कर इस मामले में नंबर दो बन गए हैं. अगर टेस्ट सीरीज में एक दो अच्छी पारियां विराट के बल्ले से और निकलतीं, तो वह ग्रीम स्मिथ को भी आसानी से पछाड़ देते
VIDEO : सेंचुरियन में विराट का यह शतक हमेशा याद किया जाएगा.
लेकिन जिस अंदाज में विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है, तो वह ग्रीम स्मिथ के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं. ग्रीम स्मिथ ने साल 2003 में 16 पारियों में 937 रन बनाए थे. और कोई भी उनके इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं