
ऋिद्धिमान साहा का फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऋिद्धिमान साहा का दस का दम!
धोनी के नौ शिकार अब हुए पुरानी बात
क्या कोई विकेटकीपर ले पाएगा 11 कैच ?
Innings Break! South Africa 286 & 130. #TeamIndia need 208 runs to win the 1st Test #FreedomSeries #SAvIND pic.twitter.com/SJDDiAHU8G
— BCCI (@BCCI) January 8, 2018
यह विकेट के पीछे साहा और गेंदबाजों को मिला-जुला योगदान ही रहा कि दक्षिण अफ्रीकी दूसरी पारी में 130 रन पर ही ढेर हो गए. ऋद्धिमान साहा विकेट के पीछे धोनी के सर्वाधिक शिकार को पीछे छोड़कर इस मामले में भारत के पहले विकेटकीपर बन गए. लेकिन यह रिकॉर्ड एक खास बात के चलते वेरी-वेरी स्पेशल बन गया.
यह भी पढ़ें : IND VS SA: कोलकाता के 'इस सूट' के केपटाउन में चर्चे...'ऐसा कैमरामैन' आपने देखा नहीं होगा
ऋद्धिमान साहा से पहले यह कारनामा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने किया था. और यह उन्होंने किया था साल 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान. तब धोनी ने विकेट के पीछे नौ शिकार किए थे, लेकिन ऋद्धिमान साहा न केवल केपटाउन में उनसे आगे निकल गए, बल्कि उन्होंने एक ऐसे खास अंजाम में यह रिकॉर्ड बनाया, जो किसी भी विकेटकीपर के लिए तोड़ना आसान नहीं होगा. साहा धोनी के रिकॉर्ड को पार करते हुए विकेट के पीछे दस शिकार करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए. चलिए अब इस रिकॉर्ड की सबसे खास बात भी जान लीजिए.
VIDEO : प्रेस कॉन्फ्रैंस में भारतीय कप्तान विराट कोहली
दरअसल ऋद्धिमान साहा के विकेट के पीछ किए गए दस शिकारों की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने सभी शिकार कैच के रूप में किए. वास्तव में मैच में ग्यारह कैच लेकर साहा को पीछे छोड़ना किसी भारतीय विकेटकीपर के लिए आसान नहीं होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं