अब तो यह आप जानते ही हैं कि पिछले दिनों विराट कोहली (Virat Kohli) की धमाकेदार प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भारतीय क्रिकेट कैसा भूचाल सा गया था. तब से शायद ही कोई दिन ऐसा गुजरा हो, जब विराट या सौरव के बयान को लेकर चर्चा या बहस किसी न किसी मंच पर न हुयी हो. यही वजह है कि अब बीसीसीआई (BCCI) ने अब दक्षिण अफ्रीका दौरे में किसी भी संभावित विवाद से बचने के लिए एक नया ही रास्ता चुना है.
यह भी पढ़ें: क्या कहते हैं हरभजन सिंह के करियर के आंकड़े, एक नजर में पढ़िए कैसा रहा भज्जी का पूरा करियर
टीम इंडिया अब जब रविवार से दौरे में पहला टेस्ट मैच खेलने जा रही है, तो इससे पहले ही शुक्रवार को उप-कप्तान केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विस्तार से कई सवालों का जवाब दिया. इसी कड़ी में अब मैच की पूर्व संध्या मतलब शनिवार को एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस होने जा रही है.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सभी की नजर लगी हुई थी. सभी फैंस और बाकी लोग इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. बीसीसीआई ने इस बात को बहुत पहले ही भांप लिया था. इसी को ध्यान में रखते हुए परंपरा से हटकर एक बड़ा फैसला लिया.
यह भी पढ़ें: हरभजन सिंह के संन्यास के बाद क्रिकेट जगत से आई भर-भर के बधाइयां, देखिए किसने क्या लिखा
यह प्रेस कॉन्फ्रेंस भारतीय समयानुसार शनिवार को शाम चार बजे से शुरू होगी. दक्षिण अफ्रीकी पत्रकार सवाल रूपी फायर दागने के लिए तैयार बैठे हैं, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगेगी क्योंकि इसका सामना करने के लिए विराट कोहली नहीं होंगे. भारतीय कोच राहुल द्रविड़ अकेले ही इस पीसीबी में आएंगे और ऐसा पता नहीं कि कितने समय बाद होगा, जब मैच से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच तो होगा, लेकिन कप्तान नहीं होगा.
VIDEO: भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं