दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए दूसरे मुकाबले में मनीष पांडे ने खुद के ऊपर चस्पा 'मिस्टर स्लो' के तमगे को मिटाते हुए अब दक्षिण अफ्रीका में मिस्टर नॉटआउट कहे जाने लगे हैं. पांडे ने सेंचुरियन में अपनी आतिशी पारी से उन आलोचकों को करारा जवाब दिया, जो उन्हें मिस्टर स्लो कहने लगे थे. बहरहाल अब जब पांडे को मिस्टर नॉटआउट कहा जा रहा है, तो उनके नए नाम के पीछे सिर्फ सेंचुरियन में 48 गेंदों पर खेली गई नाबाद 79 रन की पारी ही नहीं है. वैसे अगर पांडे को अब क्रिकेटप्रेमी इस नए नाम से संबोधित कर रहे हैं, तो इसके पीछे कई वजह हैं.
साल स्ट्राइक रेटInnings Break! #TeamIndia 188/4 in 20 overs (Manish 79*, MSD 52*)
— BCCI (@BCCI) February 21, 2018
Updates - https://t.co/ZIYwc0O2Bf #SAvIND pic.twitter.com/T5IwtGtboP
2018 108.33
2016-17 नहीं खेले
2015 78.72
2014 109.21
2013 107यह भी पढ़ें: IND VS SA 1ST T20: ...तो क्या टी-20 में मनीष पांडे वास्तव में अनफिट हैं ? इस बड़ी वजह से खड़े हो रहे सवाल
आईपीएल 2009 (आरसीबी के लिए): 2*, 114*, 48, 4
त्रिकोणीय सीरीज (भारत ए के लिए, 2017): 55, 41*, 86*, 93*, 32*
टी-20 सीरीज (2018): 29*, 79*
VIDEO: सेंचुरियन में शतक बनाने के बाद विराट कोहली.
मतलब यह कि दक्षिण अफ्रीकी धरती पर खेलीं 11 पारियों में से 8 में मनीष पांडे नाबाद रहे हैं. अब आप ही बताइए कि अगर क्रिकेटप्रेमी उन्हें इस रिकॉर्ड के लिए मिस्टर नॉटआउट कह रहे हैं, तो क्या गलत कह रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं