
आयोजन से जुड़े लोगों को रकम का चेक सौंपते प्रायोजक
नई दिल्ली:
युवा 23 साल के एडेन मार्करैम की कप्तानी में खेली दक्षिण अफ्रीकी टीम को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में भले ही 5-1 से मात खानी पड़ी हो, लेकिन जोहानिसबर्ग में 10 फरवरी को पिंक-डे पर खेले गया मुकाबला मेजबानों के लिए अलग-अलग पहलू से लकी साबित हुआ. जहां डकवर्थ लुइस से उसने यह मैच 15 गेंद बाकी रहते 5 विकेट से जीता था, तो अभी तक पिंक-डे पर डोनेशन से होने वाली आमदनी में पिछले सभी पांचों रिकॉर्ड टूट गए हैं.
यह भी पढ़ें : IND VS SA 4TH ODI: पिंक-डे पर नहीं टूटी दक्षिण अफ्रीका की विजयी परंपरा, चौथे वनडे में भारत को 5 विकेट से हराया
मैच तारीख कमाई (रुपयों में)
बनाम पाकिस्तान 17 मार्च 2013 3,75,00
बनाम भारत 5 दिसम्बर 2013 5,00000
बनाम विंडीज 18 जनवरी, 2015 6,00000
बनाम इंग्लैंड 12 फरवरी 2016 7,79,000
बनाम श्रीलंका 4 फरवरी 2017 6,00000
VIDEO : सेंचुरियन टेस्ट में विराट कोहली शतक बनाने के बाद
भारत के खिलाफ 10 फरवरी को खेले गए इस मैच में आयोजकों को डोनेशन के रूप में 17,00000 लाख रुपये डोनेशन के रूप में आए और पिछली बार की तुलना में तीन गुना रकम आई. निश्चित ही दक्षिण अफ्रीका बोर्ड का यह कदम सराहनीय है. और बीसीसीआई को भी इस बाबत सबक लेने की जरुरत है.
अब यह तो आप जानते ही हैं कि इस दिन खेले गया डे-नाइट मुकाबला कैसे गुलाबी-गुलाबी हो गया था. खिलाड़ियों की ड्रेस से लेकर मैदान की हर चीज गुलाबी थी. वजह यह थी कि ब्रेस्ट कैंसर अभियान के लिए पैसा जुटाने के लिए इस मैच को मकसद बनाया गया था. आयोजकों के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड और खिलाड़ियों ने भी योगदान दिया. चलिए पहले आपको बता दें कि इस मैच से पहले पिछले पांच मैचों में डोनेशन से कितनी आमदनी हुई थी.Don’t miss your chance to take a selfie with ZAC at the Pink day ODI #PitchUpInPink #ZACIsBack pic.twitter.com/9A5C8d0pkk
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) February 10, 2018
यह भी पढ़ें : IND VS SA 4TH ODI: पिंक-डे पर नहीं टूटी दक्षिण अफ्रीका की विजयी परंपरा, चौथे वनडे में भारत को 5 विकेट से हराया
मैच तारीख कमाई (रुपयों में)
बनाम पाकिस्तान 17 मार्च 2013 3,75,00
बनाम भारत 5 दिसम्बर 2013 5,00000
बनाम विंडीज 18 जनवरी, 2015 6,00000
बनाम इंग्लैंड 12 फरवरी 2016 7,79,000
बनाम श्रीलंका 4 फरवरी 2017 6,00000
VIDEO : सेंचुरियन टेस्ट में विराट कोहली शतक बनाने के बाद
भारत के खिलाफ 10 फरवरी को खेले गए इस मैच में आयोजकों को डोनेशन के रूप में 17,00000 लाख रुपये डोनेशन के रूप में आए और पिछली बार की तुलना में तीन गुना रकम आई. निश्चित ही दक्षिण अफ्रीका बोर्ड का यह कदम सराहनीय है. और बीसीसीआई को भी इस बाबत सबक लेने की जरुरत है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं