
Ravi Shastri on Vernon Philander: भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका (IND vs SA 1st Test) में टेस्ट सीरीज खेल रही है. साउथ अफ्रीका में भारत एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. ऐसे में क्या इस बार भारतीय टीम इतिहास को बदलकर सीरीज जीतने में सफल रहेगी. इसको लेकर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने रिएक्ट किया है. स्टार स्पोर्ट्स के साथ कमेंट्री करते हुए शास्त्री ने कहा है कि हम यहां पहले भी टेस्ट सीरीज जीत गए होते लेकिन वर्नोन फिलैंडर ( Vernon Philander) के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका. पूर्व भारतीय कोच ने कहा कि, "इस बार भारत के पास सीरीज जीतने का सबसे अच्छा मौका, जानते हैं क्यों? क्योंकि यह नहीं खेल रहा है."
यह भी पढ़ें: AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा रोहित शर्मा और स्टीव वॉ का रिकॉर्ड
शास्त्री ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, " हम पहले ही साउथ अफ्रीका को दो बार हरा सकते थे लेकिन इस खिलाड़ी ने हमें जीतने नहीं दिया. हमने यहां कागिसो रबाडा का रिकॉर्ड देखा है, लुंगी का रिकॉर्ड देखा है लेकिन वर्नोन फिलैंडर ने भारत के खिलाफ हमेशा शानदार परफॉर्मेंस किया है. उन्होंने हमेशा अहम मौके पर आकर विकेट लिए और हमें मैच से बाहर कर दिया".
बता दें कि साल 2018 में रवि शास्त्री भारतीय टीम के कोच थे. 2018 में साउथ अफ्रीका ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया था. उस टेस्ट सीरीज में वर्नोन फिलैंडर ने कमाल की गेंदबाजी की थी और कुल 15 विकेट लिए थे.
अब सेंचुरियन टेस्ट मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीकी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश की वजह से मैच जल्दी खत्म हो गया. भारत ने अबतक पहली पारी में 8 विकेट पर 208 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 70 रन बनाकर नाबाद हैं. राहुल ने 105 गेंद पर 70 रन की पारी खेली थी. इस समय क्रीज पर राहुल और मोहम्मद सिराज मौजूद हैं. भारत की पहली पारी में रोहित केवल 5 रन ही बना सके तो वहीं विराट कोहली 38 रन बनाकर कागिसो रबाडा की गेंद पर विकेटकीपर के द्वारा लपके गए थे. कोहली के अलावा अय्यर ने 31 रन की पारी खेली थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं