
जेपी डुमिनी ने दूसरे टी20 मैच मेंं नाबाद 64 रन की पारी खेली (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा, हमने इस मैच को सेमीफाइनल में लिया था
उम्मीद है, हम तीसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे
क्लासेन बोले, होमग्राउंड पर ऐसी पारी खेलकर खुश हूं
वीडियो: पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के साथ खास बातचीत
30 गेंदों पर 69 रन की तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए हेनरिक क्लासेन ने कहा, यह पारी बेहद खास रही. होमग्राउंड पर ऐसा प्रदर्शन करके खुशी महसूस हो रही है. एक युवा के रूप में आप ऐसी ही पारी की कल्पना करते हैं. हमने अपनी बल्लेबाजों से विपक्षी गेंदबाजों को दबाव में रखा. उन्होंने कहा कि पिछले करीब ड़ेढ़ साल से मैं अपने खेल का पूरा आनंद ले रहा है. उम्मीद है कि आगे भी ऐसा प्रदर्शन जारी रहेगा. क्लासेन ने अपनी आज की पारी के दौरान तीन चौके और सात छक्के लगाए. भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के खिलाफ उन्होंने काफी आक्रामक तेवर दिखाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं