विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2015

पढ़ें, कप्तान डुप्लेसिस ने क्यों कहा कि अब उन्हें तेज गेंदबाज नहीं, स्पिनर जिताएंगे मैच

पढ़ें, कप्तान डुप्लेसिस ने क्यों कहा कि अब उन्हें तेज गेंदबाज नहीं, स्पिनर जिताएंगे मैच
दक्षिण अफ्रीका के वर्ल्ड नंबर दो स्पिनर इमरान ताहिर (फाइल फोटो)
धर्मशाला: भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीकी टीम में इस बार तीन स्पिनर शामिल किए गए हैं। यह अपने आप में अनूठी बात है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की ताकत हमेशा से तेज गेंदबाज रहे हैं। अब टी-20 कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी अपने स्पिनरों पर उम्मीद से अधिक भरोसा दिखाया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि हमारा स्पिन आक्रमण मजबूत है और वह हमें मैच जिता सकता है।

गौरतलब है कि हाल ही में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि टीम इंडिया के बल्लेबाजों को इमरान ताहिर से सावधान रहना होगा। अब डुप्लेसिस ने भी इमरान ताहिर को मैच जिताऊ गेंदबाज बताया है।

'हमारे पास मैच जिताऊ स्पिनर हैं'
डुप्लेसिस ने शुक्रवार को होने वाले पहले टी-20 मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘उन्हें पता है कि हमारे पास मैच जिताने में सक्षम स्पिनर है। इमरान इसे दुनिया भर में साबित कर चुका है। उसने अपने खेल में बदलाव किया है। हम ब्रेकथ्रू के लिए हमेशा तेज गेंदबाजों पर निर्भर रहते थे, लेकिन वनडे और टी-20 में हमारी सफलता का दारोमदार काफी हद तक अब उसके कंधों पर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह वनडे में दुनिया का दूसरे नंबर का गेंदबाज है। यह अच्छी बात है कि हमारे पास ऐसा स्पिनर है। टी-20 क्रिकेट में जेपी डुमिनी भी कामयाब रहा है। हमारे पास एडी लेइ जैसा स्पिनर भी है।’’

ताहिर को दिल्ली में अभ्यास मैच में एक भी विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में विकेट लिए थे। अब तक वे 16 टी-20 मैचों में 25 विकेट ले चुके हैं।

भारत की सबसे तेज पिचों में से एक
शुक्रवार के मैच के बारे में डु प्लेसिस ने उम्मीद जताई कि विकेट टी-20 क्रिकेट के लिए आदर्श होगा। उन्होंने कहा, ‘‘दो दिन यहां अच्छी धूप खिली है और उम्मीद है कि इस पिच पर काफी रन बनेंगे। यह दिल्ली की पिच से अलग है और शायद भारत की सबसे तेज पिचों में से एक है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, क्रिकेट, टी-20, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एमएस धोनी, धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड, India Vs South Africa, Cricket, T-20, Faf Du Plessis, Imran Tahir, MS Dhoni, Dharamsala Cricket Ground
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com