अगले साल भारत और श्रीलंका की धरती पर खेले जाने वाले टी20 विश्व कप से पहले ही अगर किसी एक खास टीम के लिए कोई खिलाड़ी सबसे बड़ा दुश्मन बन गया है, तो वह अभिषेक शर्मा नहीं, बल्कि तिलक वर्मा हैं. तिलक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को पांचवें टी20 में मेहमान टीम के माथे पर ऐसा 'तिलक'लगा दिया कि किसी और भारतीय बल्लेबाज के लिए इसे मिटाना मुश्किल होगा. आखिरी मैच में तिलक वर्मा ने 42 गेंदों पर 10 चौकों और 1 छक्के से खेली 73 रन की पारी से विराट और रोहित जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ते हुए एक नहीं, बल्कि दो बड़े कारनामे कर डाले. ऐसे कारनामे, जिन्हें मिटाना किसी भी भारतीय बल्लेबाज के लिए बहुत ही बड़ा चैलेंज होने जा रहा है.
बल्लेबाज नंबर-1!
आखिरी मैच की तूफानी पारी के साथ ही तिलक वर्मा दोनों ही टीमों में सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. वर्मा ने खेले 4 मैचों की इतनी ही पारियों में 62.33 के औसत से 187 रन बनाए. इसमें उन्होंने 2 अर्द्धशतक भी जड़े और स्ट्राइक-रेट 131.69 का रहा.
इस 'तिलक' को कौन मिटाएगा?
इस पारी के साथ ही वर्मा जी ने दक्षिण अफ्रीका के माथे पर बड़ा "तिलक" लगा दिया.इस 73 रन की पारी के साथ ही तिलक वर्मा ने इस फॉर्मेट में प्रोटीज के खिलाफ बहुत ही कम पारियों में वह कारनामा कर डाला, जो विराट जैसे बल्लेबाज उनसे ज्यादा पारियों के बावजूद नहीं कर सके. अब तिलक वर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
रन बल्लेबाज पारी
496 तिलक वर्मा 10
429 रोहित शर्मा 17
406 सूर्यकुमार यादव 14
394 विराट कोहली 13
373 हार्दिक पांड्या 15
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं