महेंद्र सिंह धोनी
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में दूसरे टी-20 के दौरान दिखाया कि टी-20 में उनकी बैटिंग पर उंगली उठाने के कोई मायने नहीं हैं. और जब वह अपने रंग में होते हैं, तो दिन विशेष पर फिर बड़े से बड़े बॉलरों की बखिया उधेड़ देते हैं. धोनी ने 28 गेंद पर नाबाद 52 रन बनाए. इसमें उन्होंने 3 छक्के औ 4 चौके लगाए. लेकिन माही ने एक शॉट ऐसा खेला कि यह दिग्गजों के बीच चर्चा का विषय बन गया.
यह भी पढ़े : India vs South Africa: मैच हारे लेकिन हीरो बने धोनी, हाफ सेन्चुरी पर फैन्स बोले- हथियार चलाना नहीं भूले
लेकिन सेंचुरियन में इस दिग्गज विकेटकीपर ने अपने प्रचंड प्रहारों से दिखाया कि उनकी आक्रामकता की निरंतरता में भले ही कमी आ गई हो, लेकिन उनकी क्लास आज भी कमोबेश पहले जैसी ही है. और वह वनडे के साथ-साथ टी-20 में भी बल्ले से धमाका करना बखूबी जानते हैं. सेंचुरियन में माही ने कई बाउंड्री लगाईं. लेकिन एक छक्का माही ने ऐसा लगाया कि दिग्गज भी वाह-वाह कर उठे.
VIDEO : धोनी का यही शॉट क्रिकेटप्रेमियों और विशेषज्ञों की जुबां पर है.
बता दें कि धोनी का 88 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 37.68 है. वहीं आईपीएल में भी उनका बल्ला खूब बोला है. बाजूद इसके आलोचक गाहे-बेगाहे माही पर उंगली उठाते रहते हैं कि उनकी बैटिंग टी-20 के मुफीद नहीं है. और वह मैच को फिनिश नहीं कर पाते. साथ ही धोनी रन बनाने के लिए ज्यादा गेंद खेलते हैं.Back foot over cover for 6! Off a fast bowler! Shot of the day from Dhoni. Guess last over is his territory!!
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) February 21, 2018
Incredible 6 by Dhoni, hitting it backfoot over cover, then 4, 4 on the onside & 2 to reach 50 in last over. How's that for a finish!
— Cricketwallah (@cricketwallah) February 21, 2018
यह भी पढ़े : India vs South Africa: मैच हारे लेकिन हीरो बने धोनी, हाफ सेन्चुरी पर फैन्स बोले- हथियार चलाना नहीं भूले
लेकिन सेंचुरियन में इस दिग्गज विकेटकीपर ने अपने प्रचंड प्रहारों से दिखाया कि उनकी आक्रामकता की निरंतरता में भले ही कमी आ गई हो, लेकिन उनकी क्लास आज भी कमोबेश पहले जैसी ही है. और वह वनडे के साथ-साथ टी-20 में भी बल्ले से धमाका करना बखूबी जानते हैं. सेंचुरियन में माही ने कई बाउंड्री लगाईं. लेकिन एक छक्का माही ने ऐसा लगाया कि दिग्गज भी वाह-वाह कर उठे.
VIDEO : धोनी का यही शॉट क्रिकेटप्रेमियों और विशेषज्ञों की जुबां पर है.
दूसरे टी20 में माही के प्रचंड प्रहार ये बताने के लिए काफी हैं कि उनके बल्ले की धमक अभी कुंद नहीं पड़ी है. उम्मीद है कि अगले विश्व कप तक धोनी के बल्ले से कुछ ऐसे ही स्ट्रोक देखने को मिलते रहेंगेThat six
— cricket follower (@PriyaVarrier15) February 21, 2018
Love you Dhoni #SAvIND #SSCricket #INDvSA #ind pic.twitter.com/NHKsjcMXGR
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं