
Dinesh Karthik on Shubman Gill: हाल के समय में शुभमन गिल का परफॉर्मेंस टेस्ट में बेहद ही औसत रहा है. जिसके कारण अब सवाल खड़े होने लगे हैं कि आखिर गिल को कबतक मौके दिए जाएंगे. वहीं, जब दूसरे खिलाड़ी कतार में अपनी स्थिति का इंतजार कर रहे हैं. दरअसल, सऱफराज खान और रजत पाटीदार ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने परफॉर्मेंस से धमाल मचाया हुआ है लेकिन टीम इंडिया में उनका चयन नहीं हो रहा है. ऐसे में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने गिल की टीम इंडिया में जगह को लेकर अपनी राय रखी है.
शोएब अख्तर और वकार यूनिस में कौन था खतरनाक गेंदबाज, वसीम अकरम ने बताया
क्रिकबज से बात करते हुए कार्तिक ने सीधे तौर पर गिल को वॉर्निंग देते हुए कहा है कि, "शुभमन गिल पर बड़ा सवालिया निशान हैं. गिल उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. मुझे लगता है कि उन्हें भी इस बात की जानकारी होगी कि यदि आप 20 टेस्ट खेलने के बाद 30 के मध्य या शुरुआती 30 के औसत पर जा रहे हैं, तो आप अपने आप को थोड़ा भाग्यशाली मानेंगे. अगर अगले टेस्ट मैच में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो उनकी जगह टीम में निश्चित तौर पर सवालों के घेरे में होगी."
यह भी पढ़ें: Team India Schedule 2024: टी-20 वर्ल्ड कप के अलावा इन टीमों के खिलाफ भारत खेलेगा सीरीज, ऐसा है पूरे साल का शेड्यूल
गिल को हालिया परफॉर्मेंस को देखते हुए कार्तिक ने ये भी कहा है कि सरफराज और रजत के लिए समय आ चुका है कि इन्हें भी मौका मिले. कार्तिक ने कहा, "मध्यक्रम में एकमात्र नाम जिसकी हमें कमी खल रही है वह है सरफराज खान. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह जितना अभी सोच रहा है उससे कहीं अधिक जल्दी टीम में जगह बना लेगा. इसके अलावा, आपके पास अभी मध्यक्रम में कोई अन्य नाम नहीं है. रजत पाटीदार एक बहुत ही मजबूत नाम है, मुझे लगता है कि वे बहुत जल्द अब इन खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में सोचेंगे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा. पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को एक पारी और 32 रन से हरा दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं