Sai Sudharsan's half century in deubut ODI: टीम केएल राहुल (KL Rahul) ने रविवार को जोहानिसबर्ग में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को (Ind vs Sa 1st ODI) पहले वनडे में 8 विकेट से हराया. लेफ्टी पेसर अर्शदीप सिंह (10-0-37-5) पहले वनडे में प्लेयर ऑफ मैच बने. आवेश खान के चटकाए चार विकेटों के अलावा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भी अर्द्धशतक जड़ा, लेकिन दिल लूटकर ले गए पहले ही अंतरराष्ट्रीय वनडे में नाबाद अर्द्धशतक बनाने वाले 22 साल के साई सुदर्शन (Sai Sudharsan's record). इस लेफ्टी बल्लेबाज ने पारी की शुरुआत में जहां उठकर आती हुई गेंदों के खिलाफ बहुत ही उम्दा डिफेंसिव तकनीक का परिचय दिया, तो बाद में उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट भी लगाए. और उन्होंने 43 गेंदों पर 9 चौकों से नाबाद 55 रन बनाकर इस लेफ्टी ने दिखाया कि उनका भविष्य बहुत ही ज्यादा उज्जवल है.
यह भी पढ़ें: 'रोहित की कप्तानी जाने के बाद वाइफ रितिका ने दी 'चेन्नई के रंग' में पहली प्रतिक्रिया, फैंस निकाल रहे अपने मायने
Sai Sudarshan is here !! He has announced himself getting his maiden chance,he grabs it with both hands & performs well with his 55*#SAvIND | #SaiSudarshan |#INDvsSA
— ishaan (@ixxcric) December 17, 2023
pic.twitter.com/pUvFDwQWA6
साई सुदर्शन मारक असर छोड़ते हुए नाबाद पारी के साथ वापस लौटे. और इसी के साथ ही इस लेफ्टी बल्लेबाज ने वह कारनामा कर दिखाया, जो उनसे पहले टीम इंडिया के लिए चार ओपनर बल्लेबाजी ही कर सके थे. जी हां, साई सुदर्शन सिर्फ ऐसे चौथे भारतीय ओपनर बन गए, जिन्होंने करियर के पहले ही वनडे में पचास या इससे ज्यादा रन बनाए.
सुदर्श से पहले रॉबिन उथप्पा ने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ 86, केएल राहुल ने साल 2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ नाबाद 100, विदर्भ के लिए रणजी ट्रॉफी खेले फैज फजल ने साल 2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ नाबाद 55 और अब साई सुदर्शन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 55 रन की पारी खेली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं