विज्ञापन

IND vs NZ: कोहली की नजर विराट रिकॉर्ड पर, ऐसा करते ही पांच दिग्गजों को छोड़ देंगे पीछे, विश्व क्रिकेट में मच जाएगी खलबली

IND vs NZ 1st Test: पहला टेस्ट बेंगलुरु में 16 अक्टूबर को होगा, दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर को पुणे में, जबकि तीसरा और आखिरी टेस्ट मुकाबला एक नवंबर को मुंबई में खेला जाएगा.

IND vs NZ: कोहली की नजर विराट रिकॉर्ड पर, ऐसा करते ही पांच दिग्गजों को छोड़ देंगे पीछे, विश्व क्रिकेट में मच जाएगी खलबली
IND vs NZ Virat Kohli Test Runs Record

IND vs NZ: Virat Kohli Nine Thousand Test Run Record: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करने के लिए तैयार है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मद्देनजर दोनों टीमों के लिए ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. अगर भारत और कीवी टीम के हेड टू हेड टेस्ट रिकॉर्ड (IND vs NZ Hea  की बात करें तो इसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है. दरअसल, दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 62 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें से भारत के पक्ष में 22, जबकि न्यूजीलैंड के पक्ष में मात्र 13 मैचों का नतीजा रहा है. वहीं 27 का नतीजा ड्रा निकला है.

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर इतिहास रचने के लिए तैयार हैं. कोहली अब तक कुल 8947 रन बनाने में सफल रहे हैं. इसी के साथ ही वो टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन (Virat Kohli Nine Thousand Test Runs Record) पूरे करने के आंकड़े के बेहद करीब पहुंच गए हैं. कोहली पहले से ही भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. 9000 रन का आंकड़ा पार करना उनके करियर का एक और सुनहरा अध्याय होगा.

कोहली की नजर विराट रिकॉर्ड पर है, कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 57 रन बनाने में सफल रहते हैं तो वो टेस्ट क्रिकेट में अपने 196 पारियों में 9 हज़ार रन (Virat Kohli Fastest Nine Thousand Test Run Record) पूरा कर लेंगे और पारियों के हिसाब से ऐसा करते ही विश्व क्रिकेट के पांच दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे. विराट कोहली अपने 195 वें पारी में 57 रन बनाकर 9 हज़ार टेस्ट रन पूरा कर लेते है तो वो जो रुट (196 पारी में 9 हज़ार रन), कुक (204 पारी में 9 हज़ार रन) हासिम अमला (204 पारी में 9 हज़ार रन), एलन बॉर्डर (207 पारी में 9 हज़ार रन), स्टीव वॉ (216 पारी में 9 हज़ार रन) और चंद्रपॉल (216 पारी में 9 हज़ार रन) को पीछे छोड़ने के साथ-साथ दिग्गज अफ्रीकी बल्लेबाज़ ग्रीन स्मिथ (195 पारी में 9 हज़ार रन) की बराबरी कर लेंगे.

टीम इंडिया टेस्ट स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज और आकाश दीप 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Kamindu Mendis: कामिन्दु मेंडिस ने ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवॉर्ड दूसरी बार जीतकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी बने
IND vs NZ: कोहली की नजर विराट रिकॉर्ड पर, ऐसा करते ही पांच दिग्गजों को छोड़ देंगे पीछे, विश्व क्रिकेट में मच जाएगी खलबली
Know five incident of Gautam Gambhir on his birthday ind vs nz test series
Next Article
IND vs NZ: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से जुड़े हैं ये 5 विवाद, पाकिस्तान की टीम थी सबसे ज्यादा पसंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com