विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2021

IND vs NZ: भारतीय बल्लेबाजों की तकनीक देखकर अजहर का दिल टूटा, बोले- 'कहां गुम हो गई स्पिन खेलने की कला..'

India vs New Zealand T20 WC: भारत के पूर्व कप्तान अजहर (Mohammad Azharuddin) को भारत की एक और हार ने निराश कर दिया है. दरअसल भारतीय टीम को 8 विकेट से न्यूजीलैंड ने हरा दिया.

IND vs NZ: भारतीय बल्लेबाजों की तकनीक देखकर अजहर का दिल टूटा, बोले- 'कहां गुम हो गई स्पिन खेलने की कला..'
अजहर हुए निराश

India vs New Zealand T20 WC: भारत के पूर्व कप्तान अजहर (Mohammad Azharuddin) को भारत की एक और हार ने निराश कर दिया है. दरअसल भारतीय टीम को 8 विकेट से न्यूजीलैंड ने हरा दिया. भारत की हार में ईशा सोढ़ी ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में केवल 17 रन देकर 2 विकेट लिए. भारतीय टीम के बल्लेबाज स्पिनर के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए.  ऐसे में भारत के पूर्व कप्तान ने कू पर अपने विचार साझा किए और कहा कि भारतीय बल्लेबाजों का स्पिनर्स के खिलाफ गलत तकनीक ने उन्हें खासा निराश किया है. उन्होंने लिखा कि, 'मैच में हार जीत तो चलती है पर मेरे लिए किस तरह से हारे वो ज़रूरी है. सेंटनर और सोढी के ख़िलाफ़ ना तो कोई फुटवर्क ना कोई स्वीप शाट. ना लेथ हिगाडने के लिए कोई प्लान, नतीजा दोनों किवी स्पिनर 8 ओवर में सिर्फ़ 32 रन दिए और दो विकेट भी ले गए. स्पिन गेंदबाज़ी खेलने की कला गुम होती जा रही है.' 

T20 World Cup: न्यूजीलैंड से हारा भारत, अब सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया? जानिए पूरा समीकरण

बता दें कि एक समय था जब भारतीय बल्लेबाजों को स्पिनर्स के खिलाफ बेहतरीन माना जाया था, लेकिन पिछले कुछ समय से आजके स्टार भारतीय बल्लेबाज जिस तरह से स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं उसने पूर्व क्रिकेटरों को हिला कर दिया है. जब अजहर क्रिकेट खेला करते थे तो उस समय भारतीय बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी किया करते थे. खुद अजहर भी स्पिनर्स के खिलाफ एक बेहतरीन बल्लेबाज माने गए. सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ हों या फिर सौरव गांगुली, इन सभी बल्लेबाजों ने स्पिनर्स के खिलाफ ऐसी बल्लेबाजी की थी जिसने स्पिनरों के अंदर खौंफ पैदा कर दिया था. लेकिन आजके सुपर स्टार रोहित शर्मा हो या फिर विराट कोहली, स्पिनर्स के खिलाफ बचकानी तकनीक के साथ बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं जिसे देखकर पूर्व भारतीय दिग्गजों का निराश होना लाजमी है.

IND vs NZ: कोहली का कैच लेने के बाद न्यूजीलैंड खिलाड़ी ने भारतीय कप्तान का ऐसे उड़ाया मजाक, देखें Video

अब भारतीय टीम के पास 3 मैच बचे हुए हैं. 3 नवंबर को भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलने वाली है. वर्तमान अफगानिस्तान टीम में 2 ऐसे स्पिनर्स हैं जो भारत के खिलाफ कमाल कर सकते हैं. मजीब और राशिद के खिलाफ भारत के बल्लेबाज कैसी बल्लेबाजी करते हैं यह देखना दिलचस्प होगा. 

अब कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया सेमीफाइनल में

अफगानिस्तान के बाद भारतीय टीम 5 नवंबर को स्कॉटलैंड के साथ मैच खेलेगी और 8 नवंबर को नामीबिया के खिलाफ भारत को मैच खेलने हैं. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को हर मैच जीतने हैं और साथ ही रन रेट को काफी बढ़ाना होगा.

VIDEO:'बहाने नहीं, खराब खेले और हारे': T20 वर्ल्ड कप में भारत को अफगानिस्‍तान से भी रहना होगा सावधान|

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com