विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2021

Ind vs Nz 3T20I: तीसरे टी20 में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, फाइनल XI पर नजर दौड़ा लें

Ind vs Nz 3rd T20I: द्रविड़ एंड कंपनी इस आखिरी मैच में उन खिलाड़ियों को इलेवन में खिलाना चाहती है, जो अभी तक बेंच पर बैठे रहे हैं. दूसरे मैच में मैनेजमेंट ने हर्शल पटेल को उनका पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका दिया.

Ind vs Nz 3T20I: तीसरे टी20 में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, फाइनल XI पर नजर दौड़ा लें
Ind vs Nz 3rd T20I: हर्शल पटेल ने दूसरे टी20 में मिले मौके को दोनों हाथ से भुनाया
नयी दिल्ली:

भारत ने न्यूजीलैंड को शुक्रवार को रांची में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. टी20 विश्व कप में हत्थे से उखड़े दिखायी पड़े भारतीय धुरंधरों ने लय हासिल कर ली है. कुछ पंडित कह रहे हैं कि भारत ने न्यूजीलैंड से मिली हारों का बदला ले लिया. हालांकि, इसे बिल्कुल भी बदला नहीं का जा सकता. बहरहाल, भारतीय मैनेजमेंट अब सीरीज सुरक्षित करने के बाद अब तीसरे मुकाबले में XI में कई बदलाव करने की योजना बना रहा है. द्रविड़ एंड कंपनी इस आखिरी मैच में उन खिलाड़ियों को इलेवन में खिलाना चाहती है, जो अभी तक बेंच पर बैठे रहे हैं. दूसरे मैच में मैनेजमेंट ने हर्शल पटेल को उनका पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका दिया. और हर्शल इसे दोनों हाथों से भुनाते हुए मैन ऑफ द मैच ले उड़े. 

यह भी पढ़ें: भारत की जीत पर रोहित और राहुल को मिल रही है ढेरों बधाइयां, क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने कही ये बात

बहराहल ईडेन गॉर्डन में खेले जाने वाले इस मुकाबले में तमिलनाडु के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़, आवेश खान और ईशान किशन को इलेवन का हिस्सा बना सकता है, तो वहीं यह भी हो सकता है कि आपको वेंकटेश अय्यर गेंदबाजी करते दिख जाएंगे. आखिरी मैच भारत को प्रयोग करने की पूरी इजाजत दे रहा है. 

यह भी पढ़ें: हसन अली को पड़ गया ये इशारा महंगा, लगी ICC की फटकार, देखें VIDEO

अब जब कुछ खिलाड़ी आएंगे, तो कुछ बाहर भी जाएंगे. ऐसे में पिछले दो मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल को आराम दिया जा सकता है, तो आवेश खान के लिए भुवी या चाहर में से किसी एक को जगह छोड़नी होगी, तो अक्षर पटेल या रविचंद्रन अश्विन की जगह लेग स्पिन युजवेंद्र चहल इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है. इसी तरह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से लगातार खेल रहे ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन विकेट के पीछे दिख सकते हैं. चलिए भारत की संभावित इलेवन पर नजर दौड़ा लें: 

1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. ईशान किशन 3. वेंकटेश अय्यर 4. सूर्यकुमार यादव 5. ऋतुराज गायकवाड़ 6. श्रेयस अय्यर 7. आवेश खान 8. दीपक चाहर 9. युजवेंद्र चहल 10. आर. अश्विन 11. हर्शल पटेल 
 

VIDEO: हाल ही में सामाजिक कार्यों के तहत सचिन तेंदुलकर ने मध्यप्रदेश के गांव का दौरा किया था. . 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com