भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड से मिली हार को केवल एक मैच तक सीमित करार दिया और कहा कि टीम तीन मैचों की श्रृंखला में जबरदस्त वापसी करेगी. न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन भारतीय शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया. वॉशिंगटन सुंदर की 28 गेंदों पर 50 रन की पारी के बावजूद आखिर में टीम नौ विकेट पर 155 रन ही बना पाई. इस तरह से न्यूजीलैंड ने यह मैच 21 रन से जीता. भारत ने इससे पहले एकदिनी सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. वाशिंगटन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ मेरा मानना है कि यह केवल एक मैच तक सीमित है. मैं यह भी नहीं मानता कि पिच से स्पिनरों को मदद मिलने के कारण ऐसा हुआ या फिर हमें किसी विभाग में सुधार की जरूरत है. यह केवल एक मैच की बात है.'
उन्होंने कहा, ‘अगर हमें तेज-तर्रार या बेहतर शुरुआत मिली होती तो चीजें इससे भिन्न हो सकती थी.निश्चित तौर पर पिच स्पिन ले रही थी और आपको अक्सर ऐसे विकेट देखने को मिल जाते हैं.' वॉशिंगटन ने कहा,‘हमारी टीम के खिलाड़ी आईपीएल में और यहां तक कि भारतीय टीम की तरफ से भी इस तरह के विकेटों पर खेलते रहे हैं. इसलिए यह एक मैच तक सीमित था जिसमें कुछ चीजें हमारे अनुकूल नहीं रही.'
We will keep working hard! On to Lucknow pic.twitter.com/2xD2WWN2Le
— Washington Sundar (@Sundarwashi5) January 27, 2023
वॉशिंगटन से जब पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि भारतीय शीर्ष क्रम में बदलाव की जरूरत है, पर उन्होंने कहा, ‘ क्या आपको वास्तव में लगता है कि बदलाव की जरूरत है. अगर आपको किसी रेस्त्रां में अपनी पसंदीदा बिरयानी नहीं मिलती तो क्या आप कभी फिर रेस्त्रां में नहीं जाओगे.' उन्होंने कहा,‘‘ उन सभी ने इतने अधिक रन बनाए हैं. वे केवल एक दिन नहीं चल पाए. ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है. यहां तक कि न्यूजीलैंड की टीम भी रायपुर में दूसरे वनडे में 108 रन पर आउट हो गई थी.'
वॉशिंगटन ने कहा,‘इसका मतलब यह नहीं कि हमें अपने शीर्ष क्रम में बदलाव करना चाहिए. यह खेल है और ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है. हमें धैर्य बनाए रखना होगा. खेल में आखिर में दोनों टीम नहीं जीत सकती या सभी 22 खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते. उन सभी ने कभी न कभी अच्छा प्रदर्शन किया है.' इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का भी बचाव किया जिन्होंने चार ओवर में 51 रन देकर एक विकेट लिया. उन्होंने कहा,‘अर्शदीप ने भारत की तरफ से और आईपीएल में कई विकेट लिए हैं. हम भी इंसान हैं और हम खेलना भी चाहते हैं. जब प्रतिस्पर्धा बेहद कड़ी होती है और आपके सामने मजबूत प्रतिद्वंदी हो तो ऐसा हो सकता है.' दूसरा टी20 मैच रविवार को लखनऊ में खेला जाएगा.
ये भी पढ़े-
गांगुली ने विश्व कप के लिए सेलेक्टरों और राहुल द्रविड़ से किया यह खास अनुरोध
स्पीड स्टार उमरान मलिक को क्यों नहीं मिला गेंदबाज़ी का मौका, जानें बड़ा कारण
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं