विज्ञापन

Ind vs Eng T20I: "आखिर उसे टीम में लिया क्यों है", पीटरसन ने उठाया "गंभीर नीति" पर बड़ा सवाल

Ind vs Eng 4th T20I: जो बात भारतीय दिग्गज कहने की हिम्मत नहीं कर सके, वह केविन पीटरसन ने कह दी

Ind vs Eng T20I: "आखिर उसे टीम में लिया क्यों है",  पीटरसन ने उठाया "गंभीर नीति" पर बड़ा सवाल
India vs England: टीम इंडिया की सीरीज में अजेय बढ़त गंभीर के लिए बड़ी राहत है
नई दिल्ली:

Pietersen raises question on Gambhir: मेहमान इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को पुणे में चौथा टी20 मैच (Ind vs Eng) जीतकर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. निश्चित तौर पर यह सीरीज जीत हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए बड़ी राहत लेकर आई है. पिछली कुछ खासकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में हुई हार के बाद गौतम गंभीर आलोचकों के निशाने पर थे. लेकिन इस सीरीज में गंभीर की शैली में जो सबसे खास बात सबसे ऊपर दिखाई पड़ी, वह यह रहा कि उन्होंने XI में ज्यादा बदलाव नहीं किए. बहरहाल, इस नीति और जीत के बावजूद पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने "गंभीर नीति" पर सवाल खड़ा कर दिया है. 

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: "यह बिल्कुल पागलपन..." एलिस्टर कुक ने दुबे की जगह हर्षित राणा के खेलने पर दिया बड़ा बयान, रिएक्शन ने मचाई सनसनी

Ind vs Eng 4th T20I: इस वजह से हर्षित राणा को खिलाने पर मच गया बवाल, चोपड़ा सहित दिग्गजों ने उठाया सवाल

पीटरसन का वाजिब सवाल

वैसे जो सवाल केविन पीटरस ने उठाया है,  वह फैंस को भी खटक रहा था, लेकिन हैरानी की बात यह है कि किसी भारतीय पूर्व दिग्गज ने इसे लेकर उंगली नहीं उठाई. और यह बात भी बहुत हद तक चौंकाती है. पीटरसन ने कहा है कि ध्रुव जुरेल जैसा बल्लेबाज को नंबर-8 पर खिलाया गया. और वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को उनसे पहले भेजा गया. 


"दाएं-बाएं में उलझना समझ से परे" 

पीटरसन ने इस रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "पिछले मैच (तीसरे) में ध्रुव जुरेल बैटिंग करने ही नहीं उतरे. सवाल यह है कि वह किसलिए टीम में है? मुझे यह दांया-बांया संयोजन पसंद नहीं आया. आप अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को खिलाते हैं और फिर उन्हें ज्यादा गेंद खेलने का मौका देते हैं. फिर चाहे यह शीर्ष क्रम हो या फिर नंबर-3 या नंबर-4. अगर आप दांया-बायां, बांया-दांया ही सोचते रहते हैं, आप अपनी सर्वश्रेष्ठ लड़ाई को मैच से बाहर ले जाते हैं. मैंने उन टीमों की आलोचना की है, जो इस सोच के साथ खेलती हैं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com