विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2018

Ind vs Eng:लॉर्ड्स टेस्‍ट की हार के बाद फैंस को आई MS धोनी की याद, लिखा, 'हमें आपकी जरूरत है'

Ind vs Eng:लॉर्ड्स टेस्‍ट की हार के बाद फैंस को आई MS धोनी की याद, लिखा, 'हमें आपकी जरूरत है'
एमएस धोनी ने अपना आखिरी टेस्‍ट वर्ष 2014 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला था

इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में अब तक के खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया आलोचकों के निशाने पर हैं. इंग्‍लैंड दौरे में बल्‍लेबाजों ने अब तक जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे खेलप्रेमियों को गहरी निराशा हुई है. अब तक हुए दो टेस्‍ट में विराट कोहली को छोड़कर अन्‍य कोई बल्‍लेबाज अच्‍छा स्‍कोर नहीं कर पाया है. बल्‍लेबाजी में विराट भले ही अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हों, लेकिन उनकी नेतृत्‍व क्षमता को लेकर सवाल किए जा रहे हैं. इंग्‍लैंड दौरे के पहले 'बड़बोले' बयान देने के लिए टीम के कोच रवि शास्‍त्री को भी आड़े हाथ लिया गया है. पहले टेस्‍ट में जिस तरह से चेतेश्‍वर पुजारा की दावेदारी को दरकिनार करके ओपनर शिखर धवन को प्‍लेइंग इलेवन में जगह दी गई, उसे लेकर क्रिकेट समीक्षकों ने नाराजगी जताई थी. यही नहीं, लॉर्ड्स में तेज गेंदबाजों के मददगार विकेट पर तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ उतरने का टीम मैनेजमेंट का फैसला क्रिकेटप्रेमियों का रास नहीं आया. टीम के इस बुरे प्रदर्शन के बीच कुछ क्रिकेटप्रेमियों को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ रही है. उन्‍हें लग रहा है कि यदि धोनी जैसा कुशल कप्‍तान होता तो टीम इंडिया की यह हालत नहीं होती.

कुछ फैंस ने तो इससे भी आगे बढ़कर धोनी से टेस्‍ट क्रिकेट में लौटने का आग्रह भी कर डाला है. एक प्रशंसक ने लिखा, कोहली महान खिलाड़ी है लेकिन महान कप्‍तान तो महेंद्र सिंह धोनी ही है जिसमें सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम को जिताया है. विराट कोहली ये कभी नहीं हो पाएगा. नजर डालते हैं इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट की हार के बाद सोशल मीडिया पर धोनी के प्रशंसकों के ट्वीट पर डालते हैं नजर..

 

 

धोनी के एक अन्‍य फैन ने लिखा, विकेटकीपर बल्‍लेबाज दिनेश कार्तिक ने टेस्‍ट सीरीज की चार पारियों में 0, 20, 1 और 0 का स्‍कोर बनाया जबकि आलोचक कह रहे थे कि कार्तिक, धोनी से बेहतर बल्‍लेबाज हैं.

गौरतलब है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान धोनी इस समय वनडे और टी20 मैचों में भारतीय टीम का हिस्‍सा हैं, लेकिन वे टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हैं. धोनी ने अपना आखिरी टेस्‍ट वर्ष 2014 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला था. इंग्‍लैंड दौरे के वनडे मैचों में धीमी बल्‍लेबाजी के कारण भी 37 वर्षीय धोनी पर काफी उंगलियां उठाई गई थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com