
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अब तक के खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया आलोचकों के निशाने पर हैं. इंग्लैंड दौरे में बल्लेबाजों ने अब तक जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे खेलप्रेमियों को गहरी निराशा हुई है. अब तक हुए दो टेस्ट में विराट कोहली को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज अच्छा स्कोर नहीं कर पाया है. बल्लेबाजी में विराट भले ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों, लेकिन उनकी नेतृत्व क्षमता को लेकर सवाल किए जा रहे हैं. इंग्लैंड दौरे के पहले 'बड़बोले' बयान देने के लिए टीम के कोच रवि शास्त्री को भी आड़े हाथ लिया गया है. पहले टेस्ट में जिस तरह से चेतेश्वर पुजारा की दावेदारी को दरकिनार करके ओपनर शिखर धवन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई, उसे लेकर क्रिकेट समीक्षकों ने नाराजगी जताई थी. यही नहीं, लॉर्ड्स में तेज गेंदबाजों के मददगार विकेट पर तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ उतरने का टीम मैनेजमेंट का फैसला क्रिकेटप्रेमियों का रास नहीं आया. टीम के इस बुरे प्रदर्शन के बीच कुछ क्रिकेटप्रेमियों को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ रही है. उन्हें लग रहा है कि यदि धोनी जैसा कुशल कप्तान होता तो टीम इंडिया की यह हालत नहीं होती.
कुछ फैंस ने तो इससे भी आगे बढ़कर धोनी से टेस्ट क्रिकेट में लौटने का आग्रह भी कर डाला है. एक प्रशंसक ने लिखा, कोहली महान खिलाड़ी है लेकिन महान कप्तान तो महेंद्र सिंह धोनी ही है जिसमें सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम को जिताया है. विराट कोहली ये कभी नहीं हो पाएगा. नजर डालते हैं इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की हार के बाद सोशल मीडिया पर धोनी के प्रशंसकों के ट्वीट पर डालते हैं नजर..
@imVkohli Great Player h Bt Great Captain to @msdhoni hi h jisne sabhi Format India ko jitaye h @imVkohli se ye kabhi n ho payega @vikrantgupta73 @harbhajan_singh @hardikpandya7 @bhogleharsha @yuzi_chahal @ashwinravi99 @sauravganguli@BhuviOfficial
— Nitin Tripathi (@ntripathi2479) August 13, 2018
Will You get convinced to make a comeback in test cricket?
— Prateek Verma (@pratv14891) August 11, 2018
Please!
We are in desperate need of your mind behind the wickets in England! @msdhoni Faith in MSD!
Dhoni ke uper ungli uthane wale dekhlo
— Abdul.kafi.chishti (@kafi_chishti) August 10, 2018
Test match me dhoni nahin h keya haal h keeper ki
Dhoni is best and 1st Indian wicket keepers and bats man dhoni comeback in test cricket your need #MSDhoni pic.twitter.com/oEBVOyMxGy
धोनी के एक अन्य फैन ने लिखा, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने टेस्ट सीरीज की चार पारियों में 0, 20, 1 और 0 का स्कोर बनाया जबकि आलोचक कह रहे थे कि कार्तिक, धोनी से बेहतर बल्लेबाज हैं.
Dinesh Karthik In 4 Innings:
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) August 12, 2018
0
20
1
0
Haters Were Saying #DineshKarthik Is Better Than MS Dhoni #INDvsENG #INDvENG #ENGvIND
गौरतलब है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी इस समय वनडे और टी20 मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा हैं, लेकिन वे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. धोनी ने अपना आखिरी टेस्ट वर्ष 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला था. इंग्लैंड दौरे के वनडे मैचों में धीमी बल्लेबाजी के कारण भी 37 वर्षीय धोनी पर काफी उंगलियां उठाई गई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं