रांची में रविवार को शुरू हुए तीसरे टेस्ट (4th Test) में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ बहुत ही शानदार शुरुआत की. एक समय भारत ने इंग्लैंड के 5 विकेट 112 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन यहां से जो. रूट (Joe Root) और कप्तान बेन स्टोक्स (47) के बीच छठे विकेट के लिए 113 रन जोड़कर अपनी टीम को फिर से ट्रैक पर लाने की कोशिश में अच्छा योगदान दिया. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) तो जमकर आउट हो गए, लेकिन पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने पिच पर लंगर डाल दिया. और रूट पर भारत कोई बॉलर असर नहीं डाल सका. और इस सबके बीच रूट ने अश्विन के खिलाफ ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो उन्हें बहुत परेशान करता रहेगा.
यह भी पढ़ें:
रूट ने अपनी बैटिंग से साबित किया कि वह भारतीय पिचों पर लंगर डालने के लिए उनके पास जरूरी और शानदार तकनीक है. और प्रमाण दिया उन्होंने भारतीय महान गेंदबाज का दर्ज हासिल कर चुके अश्विन के खिलाफ. जी हां, जब बात भारतीय पिचों पर अश्विन के खिलाफ सबसे ज्यादा औसत निकालने की आती है, तो अब रूट सुपर से ऊपर बन चुके हैं. उनका औसत आपको हैरान कर देगा.
इस मामले में विंडीज के ड्वेन ब्रावो (162 रन, 32.40) पांचवें नंबर पर हैं, तो विंडीज के ही एक और बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ (193 रन, 38.60) चौथे नंबर पर हैं, लेकिन यहां से ऊपरी नंबर पर कब्जा पूरी तरह से इंग्लैंड के बल्लेबाजों का है. तीसरे पर फिलहाल बेन स्टोक्स (204, 20.40) हैं, जो बताने के लिए काफी है कि अश्विन कितने बड़े जी का जंजाल साबित हुए हैं स्टोक्स के लिए. इतना कम औसत होना हैरान करता है, तो एक और पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक (314, 44.85) चौथे और अब रूट अश्विन के किलाफ औसत (324, 64.80) के मामले में पहले नंबर पर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं