विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2024

Ind vs Eng 2nd Test: 'यशस्वी भव:', दिग्गजों ने काढ़े जायसवाल की शान में कसीदे

Yashavi Jaiswal: जायसवाल ने मैच के दूसरे दिन ऐसा दोहरा शतक जड़ा, जो करोड़ों भारतीयों को हमेशा आनंद देगा

Ind vs Eng 2nd Test: 'यशस्वी भव:', दिग्गजों ने काढ़े जायसवाल की शान में कसीदे
Yashavsi Jaiswal: जायसवाल अब पूरी तरह टीम इंडिया में स्थापित हो चुके हैं
नई दिल्ली:

‘मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में क्रिकेट जगत ने शनिवार को टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल की तारीफ की. वह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बन गए. अपना छठा टेस्ट खेल रहे 22 साल के जायसवाल ने 290 गेंद की पारी में 19 चौके और सात छक्कों से 209 रन बनाये. वह दिग्गज जेम्स एंडरसन की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को कैच देकर पवेलियन लौटे. उनकी शानदार बल्लेबाजी से भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाये.

यह भी पढ़ें:

जसप्रीत बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में कोहराम, एक साथ तोड़ा मुरलीधरन और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड

तेंदुलकर ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘शाबाश यशस्वी. शानदार प्रयास.' 

सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जड़ने वाले भारतीय का रिकॉर्ड विनोद कांबली के नाम है. पूर्व वामहस्त बल्लेबाज कांबली ने 1993 में 21 साल और 335 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. कांबली ने इसके 20 दिन के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना लगातार दूसरा दोहरा शतक बनाया था.

कांबली से पहले महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर लंबे समय तक दोहरा शतक जड़ने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज थे. उन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया था. जायसवाल की पारी की तारीफ भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी की. इस श्रृंखला की शुरुआती दो टेस्ट से निजी कारणों ने टीम से बाहर रहने वाले कोहली ने कहा,‘यशस्वी जायसवाल .... कम उम्र में शानदारी पारी खेली.'

जायसवाल ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट मैच में 171 रन बनाए थे. उन्होंने हैदराबाद में मौजूदा श्रृंखला के शुरुआती मैच में 80 रन बनाये थे, जिसे भारत 28 रन से हार गया था उत्तर प्रदेश के भदोही के रहने वाले निम्न मध्यमवर्गीय परिवार के लड़के जायसवाल की जिंदगी मुश्किलों से भरी रही है. भारत के बायें हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा, ‘युवा यशस्वी जायसवाल का शानदार दोहरा शतक, बधाई.'

भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने लिखा, ‘एक शतक विशेष होता है और जब आप दोहरा शतक बनाते हैं तो यह एक अलग ही ऊंचाई होती है. यशस्वी... नाम में ही बड़ा अर्थ है. आने वाले समय में आप कई और शतक जड़ेंगे...यशस्वी जायसवाल ने अच्छा खेला.'

भारत के पूर्व क्रिकेटर और पश्चिम बंगाल सरकार में वर्तमान खेल खेल और युवा मामलों के राज्य मंत्री मनोज तिवारी ने भी जायसवाल को बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘‘भारतीय क्रिकेट में किसी बड़ी चीज की शुरुआत. चमकते रहो यशस्वी.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: