विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2021

Ind vs Eng 2nd T20I: दूसरे मैच में हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगी टीम विराट

Ind vs Eng 2nd T20I: टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शिखर धवन लगातार खराब फॉर्म के बावजूद खेले और 12 गेंद में चार रन ही बना सके. रोहित शर्मा को लगातार छह टेस्ट खेलने के बाद आराम दिया गया जो ऑस्ट्रेलिया में 14 दिन कड़े पृथकवास में भी रहे थे. शीर्षक्रम पर हालांकि रोहित का खेलना बेहद जरूरी है. भले ही इस बारे में कोई बात नहीं करे लेकिन कोहली लंबे समय से टी20 क्रिकेट में बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं.

Ind vs Eng 2nd T20I: दूसरे मैच में हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगी टीम विराट
Ind vs Eng 2nd T20I: फैंस सोच रहे हैं कि क्या ईशान किशन को मौका मिलेगा
अहमदाबाद:

पहले मैच में अपने सितारा बल्लेबाजों और मैच जिताऊ खिलाड़ियों की नाकामी से स्तब्ध भारतीय टीम रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 (2nd T20I) मैच में बल्ले से बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी.  तीन महीने में सीमित ओवरों का भारत का यह पहला मैच था लेकिन केएल राहुल (KL Rahul), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जैसे ‘मैच विनर्स' लय में नहीं दिखे. इंग्लैंड ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों में भारत को उन्नीस साबित कर दिया. एक हार से हालांकि भारतीय टीम की आलोचना नहीं की जा सकती क्योंकि हार के बाद शानदार वापसी के शऊर में विराट कोहली की टीम माहिर है. कोहली ने हालांकि मैच से पहले ‘एक्स फैक्टर' (मैच जिताने वाले खिलाड़ी) की बात की थी लिहाजा ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या से उन्हें बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. दोनों गैर जिम्मेदाराना तरीके से अपने विकेट गंवा बैठे थे. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को छोड़कर कोई भारतीय बल्लेबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड की अगुवाई में इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं कर सका. पंड्या और पंत विकेट की रफ्तार को भांप नहीं सके और गेंद को मिल रही अतिरिक्त उछाल का सामना नहीं कर पाये.

हम विराट की इस नीति से पीछे नहीं हटेंगे, श्रेयस अय्यर ने कहा

कोहली ने मैच के बाद कहा था,‘इस विकेट पर मनचाहे शॉट नहीं खेल सके. श्रेयस की पारी इस बात का उदाहरण थी कि क्रीज की गहराई का इस्तेमाल कैसे करना है और उछाल से कैसे निपटना है. बाकी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सके. यह खराब बल्लेबाजी थी और हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा.' अय्यर के अच्छे प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव को अपनी बारी के लिये इंतजार करना पड़ सकता है और मध्यक्रम में एक ही जगह खाली है. वैसे कोहली अंतिम एकादश में बदलाव के लिये मशहूर हैं.

ऐसा विराट कोहली की 475 पारियों में पहली बार हुआ, फैंस भी चिंतिंत

टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शिखर धवन लगातार खराब फॉर्म के बावजूद खेले और 12 गेंद में चार रन ही बना सके. रोहित शर्मा को लगातार छह टेस्ट खेलने के बाद आराम दिया गया जो ऑस्ट्रेलिया में 14 दिन कड़े पृथकवास में भी रहे थे. शीर्षक्रम पर हालांकि रोहित का खेलना बेहद जरूरी है. भले ही इस बारे में कोई बात नहीं करे लेकिन कोहली लंबे समय से टी20 क्रिकेट में बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं. गेंदबाजों के पास पहले मैच में कुछ था ही नहीं क्योंकि रन बहुत कम बने थे. युजवेंद्र चहल की जगह रविवार को राहुल तेवतिया को उतारा जा सकता है जो आक्रामक बल्लेबाजी में भी माहिर है.  इयॉन मोर्गन के पास ऐसे 12 खिलाड़ी हैं जो आईपीएल खेलते हैं. उनकी टीम अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप की प्रबल दावेदार है और उन्होंने अपेक्षा के अनुरूप ही प्रदर्शन किया. टीमें इस प्रकार हैं:

टीम इंडिया की कथनी और मैदान में करनी में अंतर है, सहवाग ने लगाया आरोप

भारत:  विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, राहुल तेवतिया, इशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर)

इंग्लैंड: इयॉन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जोर्डन, मार्क वुड, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो और जोफ्रा आर्चर.
 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: