India vs England 3rd ODI: कटक में मेहमान इंग्लैंड के खिलाफ करोड़ों भारतीय समय टॉस के समय उस समय हैरान रह गए, जब यह साफ हुआ कि लेफ्टी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की जगह इलेवन में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat replaces jaiswal) को शामिल किया गया है. पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Gavaskar not happy over jaiswal) इस फैसले से नाराज दिखाई पड़े. गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा,"जायसवाल के लिए इस मैच में कोहली को खुद को बाहर बैठना चाहिए था. यशस्वी युवा है और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उसे कुछ समय की जरूरत है." वैसे गावस्कर ही नहीं, सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फैंस ने जायसवाल (Yashasvi got poor treatment) के साथ हुए खराब बर्ताव पर नाराजगी जाहिर की है.
गावस्कर यहीं ही नही रुके
इसमें दो राय नहीं कि ज्यादातर मौकों की तरह महान गावस्कर के इस प्वाइंट में दम है. जायसवाल युवा हैं और वह डेब्यू करने के बाद वनडे टीम इंडिया में पै जमाने की प्रक्रिया में हैं. कोहली का फैसला गावस्कर को पसंद नहीं आया. और अपनी बात खत्म करते हुए गावस्कर ने तंज और चैलेंज पेश करते हुए कहा, "कोहली ने खेलना पसंद किया और जायसवाल बेंच पर है. देखते हैं कि वह आज कितने रन बनाते हैं", यह जो रन बनाने की बात है, यही कोहली के लिए चैलेंज है. और अगर आज कोहली रन नहीं बनाते हैं, तो वह फैंस को और चुभने लगेंगे, क्योंकि प्रशंसक भी जायसवाल को बाहर बैठाने पर वाल खड़ा कर रहे है.
इस प्रशंसका का यह कमेंट बहुत कुछ कहने के लिए काफी है. निश्चित तौर पर जायसवाल के साथ ऐसा बर्ताव नहीं होना चाहिए था क्योंकि उन्होंने पिछले ही मैच में करियर शुरू किया था
What's the fault of Jaiswal ?
— MAHIYANK™ (@Mahiyank_78) February 9, 2025
He is youngster and deserve to play cricket more than Kohli. BCCI really need to stop carrying Players basis on their Legacy.
Just drop them if they can't perform. https://t.co/iKewEuMvML
फैंस के कमेंट बताने के लिए काफी हैं कि बहुत ही कम समय में जायसावल ने फैंस के दिलों में जगह बना ली है
Imagine replacing a generational talent like Yashasvi Jaiswal for a washed player Virat Kohli #INDvENG pic.twitter.com/2pwDTkpp9F
— Forever_ICT (@loyal_cskian) February 9, 2025
निश्चित ही, इस फैंस का कमेंट आकाश चोपड़ा को सोचने पर तो जरूर मजबूर करेगा. ये नैरेटिव भी बहुत ही कमाल की चीज हैं. जब यह चोपड़ा जैसे शख्स के मुंह से आए, तो एक बार को सही लगता है, लेकिन ऐसा है बिल्कुल नही
They didn't drop jaiswal for his poor performance on debut it's not the benchmark they dropped him because they need to set kohli in so there was no better choice than Jaiswal so they did right thing but please next time don't give such lame excuse for a youngster. https://t.co/aNSYT6delg
— Raj (@bruce_wayyne) February 9, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं