विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2019

IND vs BAN: इस वजह से Rohit Sharma की जांघ पर लगी गेंद, अभ्यास छोड़ कर गए

IND vs BAN: इस वजह से Rohit Sharma की जांघ पर लगी गेंद, अभ्यास छोड़ कर गए
Rohit Sharma की फाइल फोटो
  • बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान हैं रोहित शर्मा
  • दिल्ली में रविवार को खेला जाएगा पहला टी-20
  • हाल ही में बल्लेबाजी में अपना कद ऊंचा किया है रोहित शर्मा ने
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बांग्लादेश (Ind vs Bang) के खिलाफ तीन नवंबर को होने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की तैयारियों के लिए शुक्रवार को थ्रोडाउन करते हुए गेंद बायीं जांघ पर लग गयी जिससे उन्हें नेट सत्र छोड़कर जाना पड़ा. विराट कोहली (Virat Kohli) की अनुपस्थिति में रोहित तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में टीम की अगुआई करेंगे. उन्हें यह गेंद नेट सत्र के शुरू में ही लग गयी. 

यह भी पढ़ें:  'यह नीति' बांग्लादेश के खिलाफ भी जारी रहेगी, बैटिंग कोच Vikram Rathore ने कहा

कुछ थ्रोडाउन के बाद एक तेज गेंद उनकी बायीं जांघ पर लग गयी. वह तुंरत ही नेट सत्र को छोड़कर चले गए और यह दिख रहा था कि जिस तेजी से थ्रोडाउन गेंद उनकी ओर आयी थी, वह उससे खुश नहीं थे. भारतीय टीम ने बायें हाथ के थ्रोडाउन विशेषज्ञ को रखा है ताकि खिलाड़ी प्रतिद्वंद्वी टीम के बायें हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तिफजुर रहमान का सामना अच्छी तरह कर सकें. आमतौर पर बल्लेबाज नेट में गेंदबाजों का सामना करने से पहले लय हासिल करने के लिये थ्रोडाउन लेते हैं.

यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे Cheteshwar Pujara ने किया Bangladesh के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट का समर्थन

पता चला है कि रोहित इसके लिए उपचार ले रहे हैं और वह इसके बाद नेट सत्र में हिस्सा लेने नहीं उतरे. टीम के एक सूत्र ने कहा, ‘रोहित को उपचार मिल रहा है और जैसे ही हमें जानकारी मिलेगी हम आपको अपडेट करेंगे.'संजू सैमसन विकेटकीपिंग नहीं बल्कि अन्य खिलाड़ियों के साथ क्षेत्ररक्षण करते दिखे और पहली पसंद ऋषभ पंत विकेटकीपिंग में अतिरिक्त समय देते दिखे. 

VIDEO: हालिया दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान. 

सभी की निगाहें मुंबई के ‘बिगहिटर'ऑलराउंडर शिवम दुबे पर लगी थी जो मुख्य कोच रवि शास्त्री से बात करते देखे गए. 
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com