
हालिया सालों में इंग्लैंड ने बैजबॉल शैली से टेस्ट क्रिकेट की सूरत बदलने की पूरी कोशिश की है. इंग्लिश टीम ने दीर्घकालिक संस्करण को वनडे अंदाज में खेलकर क्रिकेट जगत को अलग नजरिया दिया है, लेकिन टीम इंडिया का एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है, जो बताता है कि भले ही बैजबॉल का तमगा इंग्लैंड पर लगा हो, लेकिन अब टीम रोहित (Team Rohit) भी नई बैजबॉल टीम है. इसकी वजह है इस साल अभी तक किसी भी टीमों की ओर से टेस्ट में जड़े गए छक्के.और इस मामले में भारतीय टीम नया मानक स्थापित करते हुए कहीं आगे निकल गई है. और यह भी न भूलें कि इस साल अभी भारत को कई टेस्ट मैच और खेलने हैं. जाहिर है कि छक्कों का आंकड़ा ऊपर जाएगा ही जाएगा.
छक्कों की यह बारिश बहुत कुछ कहती है!
बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में जारी दूसरे टेस्ट की पहली पारी तक टीम इंडिया अभी तक 96 छक्के जड़ चुकी है.अभी भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सीरीज खेलनी है. जाहिर है कि टीम इंडिया की ओर से छक्कों का शतक लगेगा ही लगेगा और आंकड़ा एक नया स्थापित करेगा. बहरहाल, इसी के साथ ही भारत ने एक कैलेंडर ईयर में इंग्लैंड के साल 2022 में सबसे ज्यादा छक्के (89) छक्के जड़ने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.
छक्के साल टीम टेस्ट गेंद/छक्के
96* 2024 भारत 8 71.2
89 2022 इंग्लैंड 15 133.8
87 2021 भारत 14 161.4
81 2014 न्यूजीलैंड 9 126.1
71 2013 न्यूजीलैंड 12 151.7
ध्यान देने वाली बात यह भी है कि...
इन रिकॉर्डों में सबसे गौर करने वाली बात यह है कि टीम इंडिया ने अगर अभी तक कैेलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का कारनामा कर दिया है, तो उसके लिए उसने बाकी टीमों के मुकाबले तुलनात्मक रूप से मैच भी कम लिए हैं, तो गेंदों का सामना भी सबसे कम किया है. भारत ने 96 छक्कों के सिर्फ 71..2 ओवरों का ही सामना किया. ऐसे आप समझ सकते हैं कि भारतीय बल्लेबाजों की मनोदशा और क्षमता कैसी हो चली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं