विज्ञापन
4 months ago

India vs Bangladesh, 1st Test, Day 2, Highlights: भारत ने चेन्नई में हो रहे सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक बांग्लादेश पर पूरी तरह से अपना शिकंजा कस लिया है. भारत के पास 308 रनों की बढ़त है. शुभमन गिल 33 तो ऋषभ पंत 12 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत ने दूसरे दिन 3 विकेट के नुकासन पर 81 रन बना लिए हैं. भारत ने दूसरी पारी में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए हैं. (Scorecard)

इससे पहले, दूसरे दिन 339/6 के स्कोर से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम पहले दिन के स्कोर में सिर्फ 37 रन जोड़ पाई और 376 रनों पर ऑल-आउट हो गई. रवींद्र जडेजा दूसरे दिन शतक से चूक गए और 86 रन पर आउट हुए. वहीं अश्विन 113 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हालांकि, इन दोनों ने आउट होने से पहले अपना काम कर दिया था.

इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की टीम को सिर्फ 149 रनों पर समेट दिया.भारत के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की. जसप्रीत बुमराह 4 विकेट लेने में सफल रहे. इसके अलावा जडेजा, आकाशदीप और सिराज 2-2 विकेट लेने में सफल रहे. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन शाकिब अल हसन (32) ने बनाए. दूसरे दिन कुल 17 विकेट गिरे हैं. बता दें, चेपॉक में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक टेस्ट मैच में किसी दिन इतने विकेट गिरे हों.

Here are the Highlights of India vs Bangladesh 1st Test Match Day 2, Straight from MA Chidambaram Stadium, Chennai 

IND vs BAN LIVE Score: चेपॉक में पहली बार हुआ ऐसा

चेपॉक में टेस्ट में एक दिन में सर्वाधिक विकेट
17 - भारत बनाम बांग्लादेश, 2024 (दिन 2)
15 - भारत बनाम वेस्टइंडीज, 1979 (दिन 3)
15 - भारत बनाम इंग्लैंड, 2021 (चौथा दिन)
15 - भारत बनाम इंग्लैंड, 2021 (दिन 2)

IND vs BAN LIVE: दूसरे दिन का खेल खत्म

दूसरे दिन स्टंप्स का ऐलान हो गया है...भारत ने बांग्लादेश पर अपना शिकंजा कस लिया है...भारत के पास 308 रनों की बढ़त है...शुभमल गिल 33 तो ऋषभ पंत 12 रन पर नाबाद हैं...पहले दिन 339/6 के स्कोर से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम दूसरे दिन अपने स्कोर में सिर्फ 37 रन जोड़ पाई...तस्कीन ने तीन विकेट लिए और हसन महमूद ने पांच विकेट लेकर पारी का अंत किया...144/6 से, अश्विन और जडेजा के बीच 199 रन की साझेदारी की बदौलत मेजबान टीम ने 376 रन पर शानदार वापसी की... 

जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही...शादमान इस्लाम पहले ही ओवर में बुमराह का शिकार बने और आकाश दीप ने लगातार गेंदों पर दो विकेट लेकर बांग्लादेश को 26/3 पर रोक दिया...लंच के बाद सिराज और बुमराह के एक-एक विकेट लेने से मेहमान टीम के लिए हालात और खराब हो गए... जब बांग्लादेश का स्कोर 40/5 था, तब लिटन और शाकिब ने अर्धशतकीय साझेदारी की और ऐसा लगा कि बल्लेबाजी आसान हो गई है... लेकिन कुछ फ़ील्ड बदलावों के कारण दोनों सेट बल्लेबाज़ जड़ेजा के शिकार बन गए...लिटन स्वीप करने की कोशिश में डीप में आउट हो गए, वहीं शाकिब रिवर्स-स्वीप खेलते हुए आउट हो गए...

बांग्लादेश डेढ़ सत्र में 149 रनों पर ऑल-आउट हो गई...भारत के पास 227 रनों की बढ़त थी, लेकिन टीम इंडिया ने बांग्लादेश को फॉलो-ऑन नहीं दिया...इसके बाद दूसरे दिन दूसरी पारी खेलने उतरी भारत की शुरुआत एक बार फिर खराब रही और रोहित 5 तो जायसवाल 10 रन बनाकर आउट हुए...आखिरी के घंटे में कोहली और गिल ने पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन कोहली एक गलत फैसले के कारण पवेलियन लौटे...भारत के पास 308 रनों की बढ़त है...

दूसरे दिन स्टंप्स: 23.0 ओवर: भारत 81/3, Shubman Gill 33(64) Rishabh Pant 12(13)

India vs Bangladesh LIVE Score: भारत की बढ़त 300 के पार

भारत की बढ़त 300 के पार हो गई है...कोहली के आउट होने के बाद क्रीज पर पंत आए हैं...दूसरी तरफ गिल धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी कर रहे हैं...

India vs Bangladesh LIVE: कोहली होंगे निराश

विराट कोहली निराश होंगे...अल्ट्राऐज में स्पाइक थी...अगर कोहली रिव्यू लेते तो वह बच जाते...ड्रेसिंग रूम में मौजूद कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन इस स्थिति के लिए काफी था, वो बिल्कुल भी खुश नहीं हैं...

India vs Bangladesh LIVE: विराट कोहली आउट

भारत को लगा तीसरा झटका...विराट कोहली भी आउट हुए...मेहदी हसन मिराज की फुल बॉल थी...कोहली इसे ऑन-साइड पर खेलने के लिए गए...लेकिन बीच हुए और गेंद सीधे पैड पर जाकर लगी...कोहली ने गिल से बात की और उन्होंने रिव्यू नहीं लेने का फैसला लिया...भारत को बड़ा झटका...कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए...इसके साथ ही गिल और विराट के बीच 39 रनों की साझेदारी भी टूटी
19.2 ओवर: भारत 67/3

IND vs BAN LIVE Score: भारत का स्कोर 50 पार

विराट कोहली ने ऑन-साइड की तरफ मेंहदी हसन मिराज की गेंद पर सिंगल लिया और इसके साथ ही भारत के 50 रन पूरे हुए...भारत की बढ़त 300 के करीब है...दूसरे दिन के खेल में एक घंटे से अधिक का समय बाकी है...देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया यहां से कितना और स्कोर जोड़ पाती है...बांग्लादेश की कोशिश इस आखिरी घंटे में विकेट लेने पर...
भारत 12.0 ओवर: 50/2 Virat Kohli 9(17) Shubman Gill 22(31)

India vs Bangladesh LIVE: कोहली-गिल से उम्मीद

पहली पारी की ही तरह भारतीय टीम दूसरी पारी में भी संघर्ष कर रही है...रोहित और जायसवाल सस्ते में पवेलियन लौट चुके हैं...क्रीज पर अभी विराट कोहली और शुभमन गिल की जोड़ी मौजूद है और दोनों के बीच 18 रनों की साझेदारी हो चुकी है...नाहिद राणा के बीते ओवर में गिल ने दो चौके लगाए हैं...भारत के लिए अच्छी बात यह है कि उसके पास पहली पारी के आधार पर बड़ी बढ़त है...फैंस को अब विराट कोहली और शुभमन गिल की जोड़ी से उम्मीद होगी...


10.0 ओवर: भारत 46/2 Virat Kohli 6(12) Shubman Gill 21(24)

India vs Bangladesh LIVE: जायसवाल भी लौटे

भारत को दूसरा झटका लगा है...कप्तान रोहित शर्मा के बाद यशसवी जायसवाल भी पवेलिन लौट चुके हैं...जायसवाल सिर्फ 10 रन बना पाए हैं...पहली पारी की तरह ही दूसरी पारी में भी बांग्लादेश के गेंदबाज प्रभावित कर रहे हैं...नाहिद राणा ने जायसवाल को प्लान के तहत आउट किया...राणा ने फुल गेंद फेंकी और यह ऐंगल से बाहर निकली...गेंद की लेंथ ने जायसवाल को ड्राइव करने के लिए ललचाया, और जायसवाल फंस गए...जायसावल इससे पहले दिन में तीन बार बचे थे, लेकिन चौथी बार उन्हें किस्मत का साथ नहीं मिला...बल्ले का बाहरी किनारा लगा और विकेट के पीछे लिटन दास ने कोई गलती नहीं की...जायसवाल 10 रन बनाकर आउट हुए...

6.4 ओवर: भारत 28/2

IND vs BAN Live: भारत को पहला झटका

एक बार फिर रोहित फ्लॉप हो गए हैं. रोहित केवल 5 रन बनाकर तसकीन अहमद की गेंद पर स्लिप में कैच कर लिए गए हैं. भारत को पहला झटका लगा है. 

भारत 15/1 (2.3 ओवर)

IND vs BAN Live: भारत की दूसरी पारी शुरू, रोहित और जायसवाल क्रीज पर

भारतीय टीम ने बांग्लादेश की टीम को फॉलोऑन नहीं दिया है. भारतीय टीम बल्लेबाजी करने आई है. रोहित शर्म और जायसवाल क्रीज पर मौजूद हैं. 

IND vs BAN 1st Test Live: बांग्लादेश की पूरी टीम 149 पर ऑल आउट

बांग्लादेश की पूरी टीम 149 रन पर आउट हो गई है. भारत, बांग्लादेश से 227 रन आगे है. भारत की ओर से बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे. बुमराह के अलावा सिराज, जडेजा और आकाश दीप को 2-2 विकेट मिला.  बांग्लादेश की ओर से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन शाकिब अल हसन ने बनाए हैं . शाकिब ने 32 रन की पारी खेली. 

बांग्लादेश 149/10 (47.1 ओवर)

IND vs BAN 1st Test Live: बुमराह का कमाल, बांग्लादेश को नौवां झटका

बुमराह ने तसकीन अहमद को बोल्ड कर बांग्लादेश को नौवां झटका दिया है. बुमराह के खाते में यह चौथा विकेट है. बांग्लादेश की टीम मुश्किल में हैं. आखिरी जोड़ी अब क्रीज पर मौजूद है. 

बांग्लादेश 132/9 (43 ओवर)

IND vs BAN 1st Test Live: मेहदी और तसकीन अहमद क्रीज पर

मेहदी हसन मिराज और तसकीन अहमद किसी तरह से भारतीय गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 18 रन की पार्टनरशिप हुई है. 

बांग्लादेश 130/8 (42 ओवर)

IND vs BAN Live: चायकाल के बाद का खेल शुरू

चायकाल के बाद का खेल शुरू हो गया है. क्रीज पर तसकीन और मेहदी मौजूद हैं. भारत के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की है , बांग्लादेश के 8 विकेट अबतक गिर गए हैं. 

IND vs BAN Live: बांग्लादेश को आठवां झटका

बांग्लादेश के 8 विकेट गिर गए हैं. बुमराह ने हसन महमूद को आउट कर बांग्लादेश को आठवां झटका दिया है. कोहली ने स्लिप में महमूद का कैच लपका है. चाय काल का भी समय हो गया है. बुमराह ने अबतक तीन विकेट झटक लिए हैं. 

बांग्लादेश 112/8 (36.5 ओवर)

IND vs BAN Live: बांग्लादेश के 7 विकेट गिर गए हैं.

बांग्लादेश के 7 विकेट गिर गए हैं. बुमराह, आकाशदीप और जडेजा ने 2-2 विकेट ले लिए हैं. एक विकेट मोहम्मद सिराज को मिला है. क्रीज पर हसम और मेहदी हसन मिराज मौजूद हैं. 

बांग्लादेश 100/7 (33 ओवर)

IND vs BAN Live: शाकिब और लिटन के बीच 39 रनों की साझेदारी

शाकिब और लिटन दास के बीच ्अबतक छठे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी हुई है. भारत के तेज गेंदबाज सिराज चोटिल हो गए हैं. सिराज इस समय मैदान से बाहर हैं. 

बांग्लादेश 79/5 (23 ओवर)

IND vs BAN, 1st Test Day 2 Live: बांग्लादेश का स्कोर 50 के पार

बांग्लादेश का स्कोर 50 रन से आगे हो गया है. लिटन दास और शाकिब संभल कर पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने करिश्माई गेंदबाजी कर बल्लेबाजों को परेशान कर दिया है. 

बांग्लदाेश 62/5 (16. 4 ओवर)

IND vs BAN Live: बुमराह ने रहीम को भेजा पवेलियन, बांग्लादेश को पांचवां झटका

जसप्रीत बुमराह ने मुश्फिकुर रहीम को स्लिप में केएल राहुल  के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया है. भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज एक के बाद पवेलियन की राह पकड़ रहे हैं. अबतक बांग्लादेश के पांच विकेट गिर गए हैं. 

बांग्लादेश 40/5 (12.5 ओवर)

IND vs BAN Live: सिराज ने शांतों को भेजा पवेलियन

अब सिराज ने बांग्लदेशी बल्लेबाज शांतो ंको आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई है. शांतों सिराज की ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद को खेलने के प्रयास में स्लिप में कैच कर लिए गए. कोहली ने उनका कैच स्लिप में लपका, बांग्लादेश को चौथा झटका लगा है.  अब क्रीज 

बांग्लादेश 36/4 (11.4 ओवर)

IND vs BAN Live: दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है.

दूसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है. मुशफिकुर रहीम और हुसैन शांतो क्रीज पर मौजूद हैं भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह. सिराज और आकाशदीप ने शानदार गेंदबाजी कर बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर दवाब बनाए हुए हैं. 

बांग्लादेश 26/3 ( 9.3 ओवर)

IND vs BAN Live: लंच ब्रेक, बांग्लादेश 26/3 (9.0 ओवर)

पहले सेशन का खेल खत्म हो गया है. बांग्लादेश के तीन विकेट गिरे हैं. क्रीज पर नजमुल हुसैन शांतो 15 रन और मुशफिकुर रहीम 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय गेंदबाजों ने अबतक कहर बरपा दिया है. आकाशीदप को दो विकेट मिले हैं तो वहीं, बुमराह एक विकेट अबतक लेने में सफल रहे हैं. 

बांग्लादेश 26/3 (9.0 ओवर), भारत 376/10

IND vs BAN Live: आकाशदीप का जलवा

आकाशदीप ने कहर बरपाते हुए एक ही ओवर में दो विकेट लेकर बांग्लादेशी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी है. आकाशदीप ने पहले जाकिर को आउट किया तो वहीं, वहीं, मोमिनुल हक को अपनी गजब की गेंद पर बोल्ड कर बांग्लादेश को लगातार दो झटके दिए. 


बांग्लादेश 22/3 (8.2 ओवर)

IND vs BAN Live Score, भारतीय गेंदबाजों का कमाल, बांग्लादेश के बल्लेबाज कर रहे हैं संघर्ष

इस समय क्रीज पर जाकिर हसन और शांतो मौजूद हैं. दोनों बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का संघर्ष करते हुए सामने कर रहे हैं. 


बांग्लादेश 18/1 (7.0 ओवर)

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा

बुमराह ने पहले ही ओवर में बांग्लादेश को गुमराह कर दिया है. शादमान इस्लाम केवल दो रन बनाकर बोल्ड हो गए हैं. अब क्रीज पर जाकिर हसन और शांतो क्रीज पर मौजूद हैं .

बांग्लादेश 2/1 (1.0 ओवर)

IND vs BAN 1st Test Live: बांग्लादेश की पारी शुरू हुई

बांग्लादेश की पारी शुरू हो गई है, शादमान इस्लाम और जाकिर हसन बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतर चुके हैं. भारत की और से जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की शुरुआत की है. 

IND vs BAN 1st Test Live: भारत 376 रन बनाकर आउट

भारत की पहली पारी  376 रन पर सिमट गई है. भारत की ओर से अश्विन ने शानदार 113 रन की पारी खेली. जडेजा ने 86 रन बनाए. दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 199 रनों की साझेदारी की है. बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने कमाल करते हुए 5 विकेट हॉल किए हैं. हसन महमूद भारत में भारत के खिलाफ 5 विकेट हॉल करने वाले बांग्लादेश के इकलौते गेंदबाज बन गए हैं. 

भारत 376/10 , (91.2 ओवर)

IND vs BAN 1st Test Live: अश्विन 113 रन बनाकर आउट, भारत को नौवां झटका

अश्विन तसकीन की गेंद पर मिड ऑफ पर शांतो के द्वारा लपके गए. अश्विन  मिड ऑफ के ऊपर से बड़ा शॉट मारने की कोशिश की थी. लेकिन शॉट की टाइमिंग अच्छी तरह से नहीं कर पाए और कैच थमा बैठे. अश्विन 113 रन की पारी खेलकर पेवलियन लौटे हैं. 

भारत 374/9 (90.5 ओवर)

IND vs BAN Live Score : आकाश दीप आउट

आकाश दीप के रूप मे भारत को आठवां झटका लगा है .आकाशदीप 17 रन बनाकर आउट हुए आकाश को  तसकीन ने कैच कराकर आउट किया अब क्रीज पर अश्विन का साथ देने के लिए बुमराह आए हैं. 

भारत 371/8 (89 ओवर)

IND vs BAN Live Score : आकाशदीप का जलवा !

आकाशदीप धमाकेदार बल्लेबाजी कर हर किसी को हैरान कर रहे हैं. अपनी पारी में आकाशदीप ने अबतक तीन चौके लगा चुके हैं. 

भारत 358/7 (86 ओवर)

IND vs BAN Live Score : आकाशदीप की धमाकेदार बल्लेबाजी

आकाशदीप ने क्रीज पर आते ही धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी है. बांग्लादेश के गेंदबाजों को यकीन नहीं हो रहा है. महमूद के एक ओवर में आकाशदीप ने दो चौके लगाए हैं. 

भारत 352-7 (83.5 ओवर)

IND vs BAN Live Score: शतक से चूके जडेजा, 86 रन बनाकर आउट

दूसरे दिन के खेल के आगाज के साथ ही जडेजा 86 रन बनाकर आउट हो गए. जडेजा अपने शतक से चूक गए हैं. तसकीन की लहराती हुई गेंद ने बल्ले के बाहरी किनाला लिया और गेंद विकेटकीपर के दस्ताने में कैद हो गई.  दोनों के बीच 200 की साझेदारी पूरी नहींं हो सकी. 

भारत 343/7 (82.1 ओवर)

IND vs BAN Live Score: दूसरे दिन का खेल शुरू, अश्विन और जडेजा क्रीज पर

दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. , अश्विन और जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं. जडेजा अपने शतक से 14 रन दूर हैं. वहीं, अश्विन 102 रन बनाकर नाबाद हैं, 

India vs Bangladesh LIVE, 2nd Test Day 2: जडेजा से भी शतक की उम्मीद

दूसरे दिन का खेल जल्द शुरू होने वाला है. जडेजा से भी शतक की उम्मीद.अश्विन 102 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के बीच अबतक 195 रनों की साझेदारी की है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com