12 साल बाद टेस्ट टीम की जर्सी पहनकर चहकने लगे जयदेव उनादकट, बीवी ने शेयर की Photos

IND vs BAN Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के लिए जयदेव उनाकट (Jaydev Unadkat) का चयन टीम में हुआ है

12 साल बाद टेस्ट टीम की जर्सी पहनकर चहकने लगे जयदेव उनादकट, बीवी ने शेयर की Photos

IND vs BAN Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के लिए जयदेव उनाकट (Jaydev Unadkat) का चयन टीम में हुआ है. 12 साल के बाद उनादकट टेस्ट टीम में वापसी कर कर रहे हैं. 2010 में आखिरी बार जयदेव भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बने थे. अबतक अपने करियर में उनादकट ने केवल एक टेस्ट मैच ही खेला है. ऐसे में अब टेस्ट सीरीज से पहले जयदेव ने भारत की टेस्ट जर्सी पहनकर तस्वीर खिंचवाई है. जयदेव की वाइफ ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर शेयर की है जो फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. जयदेव की पत्नी (Jaydev Unadkat Wife) रिनी ने तस्वीर शेयर करके कैप्शन में लिखा, 'पत्नी होने के नाते यह गर्व का पल है.'

बता दें कि 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जयदेव ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. पहले टेस्ट में उनादकट ने एक भी विकेट नहीं ले पाए थे. वहीं, अब 12 साल के बाद जयदेव की वापसी टेस्ट टीम में हुई है 
दूसरी ओर जयदेव की टेस्ट टीम में आने के बाद भी दिनेश कार्तिक को लगता है कि वह इस टेस्ट सीरीज में भारतीय इलेवन का हिस्सा नहीं हो सकते हैं. 


कार्तिक ने अपनी बात क्रिकबज पर रखते हुए कहा है कि 'सबसे असल बात ये है कि घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन परफॉर्मेंस करने का उपहार जयदेव को मिला है. यह एक अच्छी बात है कि उसे एक बार फिर टेस्ट की जर्सी पहनने का मौका मिल रहा है. लेकिन वो लंबे समय तक टीम के साथ नहीं रह पाएंगे. आगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज है. वहां, शमी और बुमराह टीम के साथ होंगे. ऐसे में उनका खेला जाना काफी मुश्किल लग रहा है.'

वहीं, टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में भारत की कप्तानी केएल राहुल करने वाले हैं. वहीं, जयदेव के अलावा अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार को भी टेस्ट टीम में मौका मिला है. देखना है कि दिलचस्प होगा कि पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी. 

भारतीय टेस्ट टीम
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार और जयदेव उनादकट

ये भी पढ़े- 

BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में सूर्यकुमार यादव, शुबमन गिल, ईशान किशन और हार्दिक पंड्या की लगेगी लॉटरी, जल्द होगा ऐलान

एक करोड़ बेस प्राइस वाले इन 5 खिलाड़ियों को 2023 आईपीएल मिनी ऑक्शन में शायद ही कोई खरीदे

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com