विज्ञापन
5 years ago

India vs Bangladesh ICC U 19 World Cup Final: बांग्लादेश ने सभी को चौंकते हुए खिताब के प्रबल दावेदार भारत को फाइनल में 3 विकेट से हराकर पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड  कप का खिताब अपने नाम कर लिया. भारत से मिले आसान 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेशी ओपनरों ने परजेव (47) और तंजिद (17) ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़कर ठोस शुरुआत की. उसके बाद रवि विश्नोई का जादू चला, तो बांग्लादेश का स्कोर एक समय 5 विकेट पर 85 रन हो गया. लेकिन एक छोर पर परवेज की बल्लेबाजी और बांग्लादेशी कप्तान अकबर अली ने  43 रन की नाबाद पारी से जीत दिला दी. एक समय बांग्लादेश को 54 गेंदों पर जीत के लिए 15 रन बनाने थे, तो बारिश आ गई. करीब आधा घंटा बाद खेल शुरू हुआ, तो डकवर्थ लुईस नियम से बांग्लादेश को खिताब जीतने के लिए 28 गेंदों पर 6 रन बनाए थे, जिसे उसने बहुत ही आसानी 42.1 ओवर में हासिल कर लिया. भारत के लिए लेग स्पिनर रवि विश्नोई ने 4 विकेट चटकाए. 

इससे पहले ख‍िताबी मुकाबले में बेहद न‍िराशाजनक प्रदर्शन क‍िया और 47.2 ओवर में 177 रन बनाकर आउट हो गई. ख‍िताबी मुकाबले में अपेक्षाओं के दबाव के आगे भारतीय बल्‍लेबाजी बुरी तरह ब‍िखरी नजर आई. बांग्‍लादेशी गेंदबाजों के आगे यशस्‍वी जायसवाल ही संघर्ष कर सके. भारतीय बल्‍लेबाजों ने फाइनल में अपने प्रदर्शन से बुरी तरह शर्मसार क‍िया. पहली बार फाइनल में स्‍थान बनाने वाले बांग्‍लादेश के आमंत्रण पर पहले बैट‍िंग करने उतरी प्र‍ियम गर्ग की टीम का एक समय स्‍कोर दो व‍िकेट खोकर 103 रन था लेक‍िन इसके बाद नाटकीय पतन का स‍िलस‍िला शुरू हो गया. बल्‍लेबाजों ने गैरज‍िम्‍मेदाराना शॉट खेलते हुए व‍िकेट गंवाए. रही-यही कसर ध्रुव जुरेल (22) और रव‍ि ब‍िश्‍नोई (2) जैसे बल्‍लेबाजों ने रन आउट होकर पूरी कर दी. ऐसा लगा क‍ि यशस्‍वी जायसवाल के अलावा भारतीय टीम में कोई बल्‍लेबाज ही नहीं है. यशस्‍वी ने 121 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्‍के की मदद से सर्वाध‍िक 88 रन बनाए लेक‍िन चौथे व‍िकेट के रूप उनके आउट होते ही मानों आगे के बल्‍लेबाजों में पवेल‍ियन लौटने की होड़ सी मच गई. इन क्षणों में बांग्‍लादेश के गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन का स्‍तर ऊपर उठाया और भारतीय पारी को लगातार झटके द‍िए. बांग्‍लादेश के ल‍िए अव‍िषेक दास ने सर्वाध‍िक तीन व‍िकेट ल‍िए जबक‍ि शरीफुल इस्‍लाम और तंजीम हसन को दो-दो व‍िकेट म‍िले.वर्ल्‍डकप चैंप‍ियन बनने के ल‍िए बांग्‍लादेश के सामने 178 रन का आसान सा लक्ष्‍य है.

SCORECARD

COMMENTARY

SEE MATCH GRAPHICS

Live Score Updates Between India vs Bangladesh ICC Under-19 World Cup Final, straight from Senwes Park,Potchefstroom

IND vs BAN Live
बांग्लादेश भारत को 3 विकेट से हराकर बना अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन
Ind vs Ban Live: बांग्लादेश समझो जीत गया
डकवर्थ लुईस नियम से 28 गेंदों पर 6 रन की दरकार 
Ind vs Ban Live: बारिश से खेल रुका हुआ है
बारिश के कारण अभी खेल शुरू नहीं हुआ है..बांग्लादेश को चाहिए 54 गेंदों पर 15 रन...बारिश कम जरूर हुई है...मैदान पर काम चल रहा है.
बांग्लादेश जीत की ओर
54 गेंदों पर 15 रन बनाने हैं बांग्लादेश को..3 विकेट हैं हाथ में....बारिश से मैच रुक गया है फिलहाल

Ind vs Ban Live: भाग्य बांग्लादेश की मदद करता हुआ
38वें ओवर में 4 रन बाई के आए...विकेटकीपर की बिल्कुल गलती नहीं..बहरहाल अब रन बचे 72 गेंदों पर 24 
Ind vs Ban Live: बांग्लादेश धीरे-धीरे रेंगता हुआ
बांग्लादेश को 78 गेंदोें पर सिर्फ 29 रन चाहिए ...दबाव विकेट बचाने का है...यह अलग दबाव है...
Ind vs Ban Live: 36वें ओवर में चार रन
बांग्लादेश पर दबाव नहीं है...बांग्लादेश को 84 गेंदोें पर 31 रन की दरकार...भारत की विकेट चटकाने की कोशिशें जारी..
Live Score Updates Between India vs Bangladesh ICC Under-19 World Cup Final
34वां ओवर मेडन रहा विश्नोई का..यहां से बांग्लादेश को जीत के लिए चाहिए 16 ओवर में 35 रन...भारत को विकेट का बेसब्री से इंतजार
Live Score Updates Between India vs Bangladesh ICC Under-19 World Cup Fina
यशस्वी जयसवाल की गोल्डन आर्म..भारत को सातवां विकेट दिला दिया 
India vs Bangladesh Live:30 ओवर में स्‍कोर 136/6
30वां ओवर...पार्ट टाइम बॉलर यशस्‍वी जायसवाल गेंदबाजी पर...क्‍या वे भारत के ल‍िए सफलता लेकर आएंगे?  ओवर की आख‍िरी गेंद पर अकबर अली का चौका..30 ओवर में स्‍कोर 136/6
India vs Bangladesh Live:ब‍िश्‍नोई का मेडन ओवर..
29वां ओवर...अकबर अली और परवेज हुसैन की जोड़ी ने बांग्‍लादेश की उम्‍मीदें बरकरार रखीं. दोनों बल्‍लेबाज व‍िकेट पर सेट हो चुके हैं.  रव‍ि ब‍िश्‍नोई गेंदबाज..बल्‍लेबाजों को बीट क‍िया लेक‍िन व‍िकेट नहीं ले सके. मेडन ओवर..29 ओवर में स्‍कोर 128/6
Ind vs Ban Live:आकाश का महंगा ओवर, बने 13 रन..
27वां ओवर..आकाश स‍िंह ने वाइड फेंकी और इसके फलस्‍वरूप म‍िली अत‍िर‍िक्‍त गेंद पर परवेज ने चौका जड़ द‍िया. आकाश की अगली गेंद भी वाइड. रही सही असर परवेज ने पांचवीं गेंद पर चौका जड़क र पूरी कर दी.महंगा ओवर, इसमें 13 रन बने. 27 ओवर में स्‍कोर 126/6.
Ind vs Ban Live:भारत को व‍िकेट की जरूरत, बांग्‍लादेश को बड़ी साझेदारी की
26वां ओवर..व‍िकेट की तलाश में कार्त‍िक त्‍यागी आक्रमण पर लाए गए...ओवर में दो रन बने. 26 ओवर में स्‍कोर 113/6. अकबर अली 25 और परवेज हुसैन 27 रन पर नाबाद.
Ind vs Ban Live:25 ओवर के बाद स्‍कोर 110/6
25वां ओवर..सुशांत म‍िश्रा आक्रमण पर...लो स्‍कोर‍िंग के इस मैच में भारतीय गेंदबाजों को वाइड पर न‍ियंत्रण रखना होगा. ओवर में दो वाइड सह‍ित रन बने. 25 ओवर के बाद स्‍कोर 110/6.टीम को शेष 25 ओवर में 68 रन की जरूरत.चार व‍िकेट बाकी
India vs Bangladesh Live:बांग्‍लादेश के बल्‍लेबाजों का खराब प्रदर्शन..
नए बल्‍लेबाज परवेज हुसैन इमोन. वे र‍िटायर हो गए थे और अब क्रीज पर लौटे हैं. 24वां ओवर..अंकोलेकर को अकबर अली का चौका. 24 ओवर में स्‍कोर 107/6. अकबर 23 और परवेज 26 रन पर. पहली पारी में जैसा खराब प्रदर्शन भारतीय बल्‍लेबाजों ने दिखाया था, बांग्‍लादेश टीम उसी को दोहराती नजर आ रही है.
India vs Bangladesh Live: बांग्‍लादेश पर हार का संकट मंडराया, छठा व‍िकेट ग‍िरा
23वां ओवर..सुशांत म‍िश्रा आक्रमण पर. चौथी गेंद पर अव‍िषेक ने लगाया चौका..पांचवीं गेंद पर उनका त‍िलक वर्मा से स्‍ल‍िप में कैच छूटा लेकन अगली गेंद पर आत्‍मघाती शॉट खेलकर अव‍िषेक आउट. 5 रन के न‍िजी स्‍कोर पर उनका कैच कार्त‍िक त्‍यागी ने पकड़ा.
India vs Bangladesh Live: अकबर अली का संघर्ष जारी..
हर ग‍िरते व‍िकेट के साथ भारतीय गेंदबाज हावी होते जा रहे हैं. ऐसे में अकबर अली बांग्‍लादेश के ल‍िए संघर्ष जारी रखते हुए हैं.22 वां ओवर..ब‍िश्‍नोई को लगातार गेंदों पर चौके लगाए. ओवर मेंमें 10 रन बने. 22 ओवर में स्‍कोर 97/5. अकबर अली 18 और अव‍िषेक दास 1 रन पर नाबाद.

बांग्‍लादेश को 5वां झटका, सुशांत म‍िश्रा ने ल‍िया व‍िकेट
बांग्‍लादेश को पांचवां झटका, सुशांत म‍िश्रा ने शमीम (7) को आउट क‍िया. कैच यशस्‍वी जायसवाल ने पकड़ा. क्‍या बांग्‍लादेश जीत के करीब पहुंचकर हार की ओर बढ़ रहा है....फ‍िलहाल लग तो यही रहा है..सुशांत के इस ओवर में दो रन बने.21 ओवर में स्‍कोर 87/5.
India vs Bangladesh Live: अंकोलेकर के ओवर में बने 12 रन
20वां ओवर..स्‍प‍िनर अथर्व अंकोलेकर आक्रमण पर..चौथी गेंद द‍िशाहीन और वाइड के साथ बाउंड्री से बाहर. बांग्‍लादेश को 5 बहुमूल्‍य रन म‍िले. ओवर की आख‍िरी गेंद पर अकबर अली का छक्‍का. महंगे रहे इस ओवर में 12 रन बने. 20 ओवर में स्‍कोर 85/4.
Ind vs Ban Live: बांग्‍लादेश के ल‍िए बढ़ रहीं मुसीबतें...
19वां ओवर..रव‍ि ब‍िश्‍नोई आक्रमण पर..वे अपने वेर‍िएशंस से व‍िपक्षी बल्‍लेबाजों की कठ‍िन परीक्षा ले रहे हैं. ओवर में तीन रन बने. स्‍कोर 19 ओवर में 73/4. शमीम 6 और अकबर अली 3 रन पर नाबाद.
रोमांच चरम पर...चार रन के अंतर में बांग्‍लादेश ने गंवाए तीन व‍िकेट..
बांग्‍लादेश का दूसरा व‍िकेट 62 के स्‍कोर पर ग‍िरा था लेक‍िन टीम 65 रन तक पहुंचते-पहुंचते चार व‍िकेट गंवा चुकी है. रव‍ि ब‍िश्‍नोई की गेंदबाजी में मैच का रुख पलट द‍िया है. भारतीय टीम ने मैच में वापसी कर ली है. 18वां ओवर..कार्त‍िक त्‍यागी को आक्रमण पर लाया गया. ओवर में 4 रन बने. स्‍कोर 70/4

Ind vs Ban Live: मैच रोमांचक हुआ, बांग्‍लादेश को लगा चौथा झटका
17वां ओवर..रव‍ि ब‍िश्‍नोई ने शहादत हुसैन (1)को व‍िकेटकीपर ध्रुव जुरेल से स्‍टंप कराया. लगातार व‍िकेट ग‍िरने से भारतीय टीम और फैंस के हौसले बुलंद. रव‍ि ब‍िश्‍नोई की गेंदबाजी ने भारत की मैच में वापसी कर दी है. 17 ओवर में स्‍कोर 66/4. शमीम हुसैन और कप्‍तान अकबर अली क्रीज पर हैं.

Ind vs Ban Live: नए बल्‍लेबाज कप्‍तान अकबर अली
शहादत का साथ देने के ल‍िए अकबर अली क्रीज पर. तीन व‍िकेट ग‍िरने से बांग्‍लादेश की रनगत‍ि धीमी पड़ गई है.16वां ओवर..केवल एक रन बना. स्‍कोर 65/3.
बांग्‍लादेश को तीसरा झटका, तोहीद आउट..
15वां ओवर...भारत के ल‍िए स्‍प‍िनर रव‍ि ब‍िश्‍नोई उम्‍मीद की क‍िरण बने. उन्‍होंने अब तक ग‍िरे तीनों व‍िकेट ल‍िए हैं. तोहीद (0) को ओवर की 5वीं गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू क‍िया.15 ओवर के बाद स्‍कोर 64/3.शेष 35 ओवर में टीम को 114 रन की जरूरत, सात व‍िकेट शेष.
आकाश स‍िंह का मेडन ओवर..
परवेज हसन इमोन हुए र‍िटायर. क्रीज पर अब दो नए बल्‍लेबाज तोह‍िद और शहादत हुसैन. 14वां ओवर आकाश स‍िंह ने फेंका, यह मेडन रहा.
ब‍िश्‍नोई ने द‍िलाई दूसरी कामयाबी
13वां ओवर...रव‍ि ब‍िश्‍नोई ने मेहमूदुल से द‍िलाया छुटकारा. उनकी पांचवीं गेंद पर 8 रन के न‍िजी स्‍कोर पर बोल्‍ड क‍िया. बांग्‍लादेश को दूसरा झटका. तोवहीद नए बल्‍लेबाज.13 ओवर में स्‍कोर 62/2.
Ind vs Ban Live: महमूदुल का 4..
12वां ओवर...तेज गेंदबाज सुशांत म‍िश्रा फ‍िर से आक्रमण पर..महमूदुल ने चौथी गेंद पर चौका लगाया.12 ओवर में स्‍कोर 59/1. परवेज हुसैन 22 और महमूदुल 8 रन पर नाबाद.
Ind vs Ban Live: रव‍ि ब‍िश्‍नोई ने फेंका मेडन
11वां ओवर...लेग स्‍प‍िनर रव‍ि ब‍िश्‍नोई के ओवर में कोई रन नहीं बना.
India vs Bangladesh Live: 10 ओवर में स्‍कोर 55/1
10वां ओवर...नए बल्‍लेबाज मेहमूदुल हसन ने आकाश की गेंद पर चौका लगाकर खाता खोला. ओवर में 5 रन बने.10 ओवर में स्‍कोर 55/1.
India vs Bangladesh Live:बांग्‍लादेश का पहला व‍िकेट ग‍िरा
नौवां ओवर...रव‍ि ब‍िश्‍नोई आक्रमण पर..दूसरी गेंद पर तंजीद के छक्‍के के साथ स्‍कोर 50 रन पहुंच गया. ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत को म‍िली पहली कामयाबी. तंजीद (17)आउट, त्‍यागी ने कैच पकड़ा. 9 ओवर में स्‍कोर 50/1.

India vs Bangladesh Live:असर नहीं छोड़ पा रहे भारतीय तेज गेंदबाज
सातवां ओवर...कार्त‍िक त्‍यागी, सुशांत म‍िश्रा और आकाश स‍िंह की तेज गेंदबाजी त‍िकड़ी अब तक भारत को सफलता नहीं द‍िला पाई. मैच तेजी से भारत की पकड़ से न‍िकल रहा है. सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर कार्त‍िक को परवेज ने जड़ा चौका. ओवर में 6 रन बने.
Ind vs Ban Live:बढ़ता जा रहा बांग्‍लादेश का स्‍कोर, परवेज़ का 4
छठा ओवर..आकाश स‍िंह अटैक पर. पांचवी गेंद पर परवेज का डीप म‍िडव‍िकेट क्षेत्र में चौका. छह ओवर के बाद स्‍कोर 33/0.
पांच ओवर के बाद स्‍कोर 29/0
पांचवां ओवर...कार्त‍िक त्‍यागी के ओवर में केवल दो रन बने. पांच ओवर के बाद स्‍कोर 29/0.दोनों बल्‍लेबाज 9-9 रन पर नाबाद.
India vs Bangladesh: द‍िशाहीन हो रहे तेज गेंदबाज..
चौथा ओवर ..हताशा में भारतीय गेंदबाजी द‍िशाहीन हो रहे. सुशांत ने चौथी गेंद बीमर फेंकी, ज‍िसे अम्‍पायर ने नोबॉल घोष‍ित क‍िया. ओवर में 7 रन बने. चार ओवर में स्‍कोर 27/0.
India vs Bangladesh Live: कार्त‍िक का कसा हुआ ओवर
तीसरा ओवर..कार्त‍िक त्‍यागी के ओवर की आख‍िरी गेंद पर तंज़ि‍द के ख‍िलाफ LBW की अपील. गेंद लेग स्‍टंप के बाहर जा रही थी. तीन ओवर में स्‍कोर 20/0.
India vs Bangladesh Live: दूसरा ओवर, परवेज का चौका
दूसरा ओवर..सुशांत म‍िश्रा ने चौथी गेंद नोबॉल फेंकी. भारतीय प्‍लेयर्स का प्रदर्शन दबाव में ब‍िखरने लगा? ओवर की आख‍िरी गेंद पर परवेज हुसैन का चौका. ओवर में पांच रन बने, दो ओवर में स्‍कोर 18/0.
Ind vs Ban: पहले ही ओवर में तंज़‍िद ने जड़े दो चौके..
बांग्‍लादेश के सामने जीत के ल‍िए 178 रन का टारगेट है. टीम की पारी शुरू हो चुकी है. पहला ओवर..परवेज हुसैन और तंज़ि‍द हुसैन की जोड़ी क्रीज पर..भारत के तेज गेंदबाज कार्त‍िक त्‍यागी ने ओवर में दो वाइड फेंकी. तीसरी और आख‍िरी गेंद पर तंज़‍िद का चौका..ओवर में 13 रन बने.

न‍िराशानजक प्रदर्शन, 177 पर स‍िमटी भारतीय टीम..
48वां ओवर...सुशांत म‍िश्रा के रूप में ग‍िरा आख‍िरी व‍िकेट. भारतीय पारी 47.2 ओवर में 177 पर पर ढेर. सुशांत का कैच शरीफुल ने पकड़ा. अव‍िषेक दास ने सर्वाध‍िक तीन व‍िकेट ल‍िए जबक‍ि शरीफुल इस्‍लाम और तंजीम हसन को दो-दो व‍िकेट म‍िले.

बल्‍लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन
46वां ओवर...103 रन के कुल स्‍कोर पर त‍िलक वर्मा के रूप में दूसरा व‍िकेट गंवाने वाली भारतीय टीम 172 रन तक पहुंचते-पहुंचते 9 व‍िकेट गंवा चुकी है. लगता है टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाएगी. बेहद न‍िराशाजनक प्रदर्शन.
अव‍िषेक के ओवर में अथर्व और कार्त‍िक त्‍यागी आउट
45वां ओवर...भारतीय बल्‍लेबाज गैरज‍िम्‍मेदाराना प्रदर्शन करके लगातार आउट हो रहे.. भारत को आठवां झटका, अथर्व अंकोलेकर (3) को अव‍िषेक ने बोल्‍ड क‍िया.नए बल्‍लेबाज कार्त‍िक त्‍यागी.ओवर की आख‍िरी गेंद पर अव‍िषेक ने त्‍यागी को व‍िकेटकीपर अकबर अली से कैच कराया. भारत का नौवां व‍िकेट ग‍िरा. 45 ओवर में स्‍कोर 172/9.
भारतीय टीम का सातवां व‍िकेट ग‍िरा, ब‍िश्‍नोई रन आउट
44वां ओवर..ध्रुव जुरेल के बाद भारत का एक और बल्‍लेबाज रन आउट.सातवां व‍िकेट ग‍िरा, रव‍ि ब‍िश्‍नोई केवल दो रन बनाकर पवेल‍ियन लौटे.गैरज‍िम्‍मेदाराना प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने अपने ल‍िए मुसीबतें खुद बढ़ा ली हैं.
भारत का छठा व‍िकेट ग‍िरा, जुरेल रन आउट
भारत को छठा झटका, भारतीय बल्‍लेबाज लगता है खुद आउट होने पर आमादा है. जुरेल रन आउट हुए. दूसरे छोर पर अथर्व थोड़ा आगे न‍िकले और क्रीज पर वापस लौट गए. देर तक दुव‍िधा रही क‍ि आउट कौन हुआ. मामला थर्ड अम्‍पायर के पास  और जुरेल को आउट द‍िया गया..नए बल्‍लेबाज रव‍ि ब‍िश्‍नोई. 43 ओवर में स्‍कोर 169/6.
ध्रुव और अथर्व क्रीज पर
ध्रुव जुरेल का साथ देने अथर्व अंकोलेकर क्रीज पर आए हैं. 42वां ओवर, शरीफुल की दूसरी गेंद पर ध्रुव का चौका. ओवर में 7 रन बने. 42 ओवर में स्‍कोर 168/5. ध्रुव 22 और अंकोलेकर 3 रन पर नाबाद.
यशस्‍वी जायसवाल 88 रन बनाकर आउट
40 वां ओवर. भारत को 'बड़ा' झटका लगा. ओवर की पांचीवं गेंद पर यशस्‍वी जायसवाल 88 रन बनाकर आउट..उन्‍हें शरीफुल इस्‍लाम ने तंजीद हसन से कैच कराया.ओवर की अगली ही गेंद पर स‍िद्धेश वीर आउट. भारत को लगा पांचवां झटका.40 ओवर में 156/5.
भारत का स्‍कोर 150 रन के पार..
39वां ओवर...अव‍िषेक दास की आक्रमण पर वापसी.पहली गेंद वाइड. अगली दो गेंद डॉट..तीसरी गेंद पर ध्रुव ने स‍िंगल ल‍िया. चौथी गेंद पर जायसवाल का 4. इस चौके के साथ भारत का स्‍कोर 38.4 ओवर में 150 रन के पार पहुंच गया. ओवर में छह रन बने. स्‍कोर 151/6.
शरीफुल का कसा हुआ ओवर, 5 रन बने..
38वां ओवर...शरीफुल का कसा हुआ ओवर. केवल पांच रन बने. भारतीय बल्‍लेबाजों को अब ताबड़तोड़ प्रहारों की जरूरत. 38 ओवर में स्‍कोर 145/3
यशस्‍वी के इर्दग‍िर्द केंद्र‍ित है भारतीय पारी..
37वां ओवर...शमीम हुसैन का ओवर. भारतीय बल्‍लेबाज केवल 5 रन ही बटोर सके. व‍िकेट पर गेंद रुककर का रही है, इस कारण शॉट लगाना मुश्‍क‍िल हो रहा है. ओवर के आद स्‍कोर 140/3.
यशस्‍वी के इर्दग‍िर्द केंद्र‍ित है भारतीय पारी..
36वां ओवर..आख‍िरी गेंद पर रकीबुल को यशस्‍वी जायसवाल का चौका. ओवर में 7 रन बने. स्‍कोर 135/3.
35 ओवर में भारत का स्‍कोर 128/3
35 ओवर में भारत का स्‍कोर तीन व‍िकेट खोकर 128 रन है. शेष 15 ओवर में टीम को कम से कम 100 रन जरूर बनाने होंगे. यशस्‍वी 71 और ध्रुव जुरेल 5 रन पर हैं.
जायसवाल का 4
भारतीय टीम अब मुश्‍क‍िल में फंस चुकी है. रन गत‍ि भी बढ़ानी है और व‍िकेट भी बचाने हैं.34वां ओवर..रकीबुल को जायसवाल का चौका. ओवर में 7 रन बने. 34 ओवर में स्‍कोर 124/3.
भारत को तीसरा झटका, प्र‍ियम गर्ग आउट..
भारत का तीसरा व‍िकेट ग‍िरा, कप्‍तान प्र‍ियम गर्ग बना पाए केवल 7 रन.कैच रकीबुल की गेंद पर साक‍िब ने लपका. बांग्‍लादेश ने अहम मौके पर दो व‍िकेट लेकर भारत को बैकफुट पर ला द‍िया है. नए बल्‍लेबाज ध्रुव जुरेल.

नए बल्‍लेबाज प्र‍ियम गर्ग..
जब भारत का स्‍कोर बढ़ना शुरू हुआ था तभी बांग्‍लादेश ने दूसरी सफलता हास‍िल क‍िया. नए बल्‍लेबाज कप्‍तान प्र‍ियम गर्ग. 30वें ओवर में 4 रन बने. स्‍कोर 107/2.जायसवाल 59 और गर्ग 2 रन पर नाबाद.

भारत का दूसरा विकेट ग‍िरा, त‍िलक वर्मा आउट..
अर्धशतक पूरा करते ही जायसवाल ने गेयर बदला. तंजीम हसन को छक्‍का लगाया. यह भारतीय पारी का पहला छक्‍का रहा. इस छक्‍के के साथ ही 28.2 ओवर में 100 रन के पार पहुंची..ओवर की आख‍िरी गेंद पर तिलक वर्मा (38) आउट. कैच शरीफुल ने पकड़ा.भारत को लगा दूसरा झटका. 29 ओवर में स्‍कोर 103/2.
यशस्‍वी का अर्धशतक पूरा हुआ
यशस्‍वी जायसवाल ने 89 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक, चार चौके लगाए
त‍िलक वर्मा का 4..
27वां ओवर..शमीम हुसैन को त‍िलक वर्मा ने स्‍वीप लगाकर चौका जड़ा. ओवर में बने 8 रन. 27 ओवर में स्‍कोर 91/1.
25 ओवर में भारत का स्‍कोर 80/1
25वां ओवर..दोनों बल्‍लेबाज व‍िकेट पर काफी समय गुजारने के बाद स्‍कोर तेजी से नहीं बढ़ा पा रहे. यशस्‍वी 70 से अध‍िक और तिलक वर्मा 50 से अध‍िक गेंदें खेल चुके हैं. क‍िसी एक बल्‍लेबाज को जोख‍िम उठाकर रन गत‍ि बढ़ानी होगी. भारतीय गेंदबाजों को याद रखना होगा क‍ि न्‍यूजीलैंड के ख‍िलाफ सेमीफाइनल में बांग्‍लादेश ने करीब 45 ओवर में ही 214 रन के स्‍कोर को चेज कर ल‍िया था. 25वें ओवर में त‍िलक वर्मा का चौका. स्‍कोर 80/1.यशस्‍वी 44 और त‍िलक 28 रन पर हैं.

22 ओवर में स्‍कोर 70 रन
गेंदबाजी में एक और बदलाव..तोवहीद आक्रमण पर लाए गए. ओवर में स‍िंगल के जरिये 4 रन ही बने.22 ओवर में स्‍कोर 70/1.
20 ओवर में स्‍कोर 63/1
तेज बैट‍िंग की उम्‍मीद लेकर स्‍टेड‍ियम पहुंचे भारतीय टीम के फैंस को अभी तक ज्‍यादा जश्‍न मनाने का मौका नहीं म‍िला है. 20वें ओवर में दो रन ही बने. इससे पहले पारी के 18वें और 19वें ओवर में भी दो-दो रन ही आए थे. दोनों बल्‍लेबाजों के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हुई. 20 ओवर में स्‍कोर 63/1. यशस्‍वी 37 और त‍िलक 18 रन पर.
यशस्‍वी और त‍िलक ने ओवर में लगाए चौके, 11 रन बने
16वां ओवर...15 ओवर गुजरने के बाद भारतीय बल्‍लेबाजों ने हाथ खोलने शुरू कर द‍िए. तमीम हुसैन को ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर जायसवाल ने भारत का स्‍कोर 50 रन तक पहुंचाया. तीसरी गेंद पर त‍िलक का भी चौका. ओवर में 11 रन बने. स्‍कोर 57/1. यशस्‍वी 34 और त‍िलक 15 रन पर.
15 ओवर में स्‍कोर 44 रन
15वां ओवर..भारतीय बल्‍लेबाजों ने स‍िंगल के जर‍िये ओवर में जुटाए छह रन. 15 ओवर में स्‍कोर 44/1
तेजी से न‍िकल रहे ओवर...
14वां ओवर..बाएं हाथ के स्‍प‍िनर रकीबुल आक्रमण पर. भारतीय बल्‍लेबाज ओवर में केवल दो रन बना पाए. 14 ओवर में स्‍कोर 38/1.
रन गत‍ि बढ़ाने की जरूरत
12वां ओवर..ऑफ स्‍प‍िनर शमीम हुसैन ने फेंका, केवल दो रन बने. भारत को जल्‍द ही रन गत‍ि बढ़ानी होगी. अव‍िषेक ने पारी का 13वां ओवर फेंका, ज‍िसमें अभ‍िषेक ने एक वाइड सह‍ित 6 रन द‍िए. 13 ओवर में स्‍कोर 36/1. यशस्‍वी 23 रन पर पहुंचे.
यशस्‍वी का चौका, भारत की रनगत‍ि अभी भी धीमी..
11वों ओवर..व‍िकेट पर सेट होने के बाद यशस्‍वी रन गत‍ि को बढ़ाने में जुटे. 11वां ओवर.. अव‍िषेक की ओवरप‍िच गेंद को म‍िडऑफ क्षेत्र में बाउंड्री से बाहर भेजा. ओवर में 5 रन बने. 11 ओवर में स्‍कोर 28/1.यशस्‍वी तीन चौकों के साथ 19 और त‍िलक 2 रन पर.भारत का रन औसत अभी तीन रन प्रत‍िओवर तक भी नहीं पहुंच पाया है.
10 ओवर में स्‍कोर 23/1
पहले 10 ओवर में भारत के खाते में केवल 23 रन आए. द‍िव्‍यांश सक्‍सेना के रूप में पहला झटका लग चुका है. यशस्‍वी 14 और त‍िलक वर्मा 2 रन बनाकर क्रीज पर.
यशस्‍वी का एक और 4
नौवां ओवर..भारत के त‍िलक वर्मा चोट‍िल... अव‍िषेक की गेंद पर स‍िंगल दौड़ते समय फील्‍डर का थ्रो उनके घुटने में लगा. ओवर की पांचवीं गेंद पर जायसवाल का एक और चौका. व‍िकेट पर समय गुजारने के साथ उनकी बैट‍िंग बेहतर हो रही है. ओवर में 6 रन बने. स्‍कोर 9 ओवर में 21/1.
यशस्‍वी ने लगाया भारत का पहला चौका..
नए बल्‍लेबाज के रूप में त‍िलक वर्मा क्रीज पर..आठवां ओवर..चौथी गेंद पर भारत का पहला चौका यशस्‍वी जायसवाल के बल्‍ले से न‍िकला. भारत के ल‍िए फाइनल का अब तक का सबसे अच्‍छा ओवर, 6 रन बने. स्‍कोर 8 ओवर में 15/1
भारत को पहला झटका, द‍िव्‍यांश सक्‍सेना आउट..
पहला गेंदबाजी बदलाव..अव‍िषेक दास आक्रमण पर...ओवर की चौथी गेंद पर भारत का पहला व‍िकेट ग‍िरा, द‍िव्‍यांश सक्‍सेना (2) का कैच प्‍वाइंट पर महमूदुल हसन  ने लपका. बांग्‍लादेश की पहली सफलता. सात ओवर में स्‍कोर एक व‍िकेट पर 9 रन.

तंजीम का एक और कसा हुआ ओवर..
छठा ओवर.. तंजीम के ओवर में केवल एक रन आया, वह भी वाइड गेंद के जरिये. छह ओवर में भारत के खाते में केवल 8 रन आए हैं.
भारत की धीमी शुरुआत, पांच ओवर में स्‍कोर 7/0
भारत की धीमी शुरुआत. पहले पांच ओवर में स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 7 रन. यशस्‍वी 3 और द‍िव्‍यांश 2 रन बनाकर नाबाद है.
पहले चार ओवर में बांग्‍लादेश का तीसरा मेडन
चौथा ओवर..बांग्‍लादेश का एक और कसा हुआ ओवर. तंजीम ने एक ओर मेडन फेंका. भारत की धीमी शुरुआत. पहले चार ओवर में स्‍कोर 4/0.
तीसरा ओवर..स्‍कोर 4/0
तीसरा ओवर..शरीफुल की दूसरी गेंद पर जायसवाल ने स‍िंगल लेकर भारतीय टीम का खाता खोला. अगली गेंद पर सक्‍सेना ने भी खाता खोला. ओवर में चार रन बने. तीन ओवर में स्‍कोर 4/0. यशस्‍वी 2 और सक्‍सेना 1 रन पर.
लगातार दूसरा ओवर मेडन रहा..
बांग्‍लादेश की अच्‍छी शुरुआत..पारी का दूसरा ओवर तंजीम हसन ने फेंका जो मेडन रहा. दो ओवर हो चुके हैं और भारतीय टीम का खाता अभी नहीं खुला है.
टीम इंड‍िया की बैट‍िंग शुरू, यशस्‍वी और द‍िव्‍यांश क्रीज पर
टीम इंड‍िया की बैट‍िंग शुरू हो गई है. यशस्‍वी जायसवाल और द‍िव्‍यांश सक्‍सेना क्रीज पर हैं.शरीफुल इस्‍लाम ने पहला ओवर फेंका, जो मेडन रहा.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं...
भारत U19 टीम: यशस्‍वी जायसवाल, द‍िव्‍यांश सक्‍सेना, त‍िलक वर्मा, प्र‍ियम गर्ग (कप्‍तान), ध्रुव जुरेल, स‍िद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रव‍ि ब‍िश्‍नोई, सुशांत म‍िश्रा, कार्त‍िक त्‍यागी और आकाश स‍िंह.
बांग्‍लादेश U19 टीम: परवेज हुसैन इमोन, तनजेद हसन, महमूदुल हसन जोय, तोव‍िद, शहादत हुसैन, अव‍िषेक दास, अकबर अली, शमीम हुसैन, रकीबुल हसन, शरीफुल इस्‍लाम और तंजीम हसन सकीब.
बांग्‍लादेश के कप्‍तान अकबर अली ने बताया बॉल‍िंग चुनने का कारण..
भारतीय टीम ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं क‍िया है. वही टीम खेलेगी जो पाक‍िस्‍तान के ख‍िलाफ सेमीफाइनल में उतरी थी. दूसरी ओर, बांग्‍लादेश ने मुराद के स्‍थान पर अव‍िषेक को स्‍थान द‍िया. बांग्‍लादेश के कप्‍तान अकबर अली ने बताया क‍ि कल रात यहां बार‍िश हुई थी, ऐसे में हमारे तीन सीमर्स को व‍िकेट से मदद म‍िल सकती है, गेंदबाजी प‍िच का फायदा ले सकें, इसल‍िए हमने पहले गेंदबाजी का न‍िर्णय ल‍िया है.
बांग्‍लादेश ने टॉस जीता, पहले बॉल‍िंग करेगा..
बांग्‍लादेश के कप्‍तान अकबर अली ने टॉस जीता, भारत को पहले बैट‍िंग के ल‍िए बुलाया.

बीसीसीआई सच‍िव जय शाह ने टीम को दीं शुभकामनाएं..
भारतीय क्र‍िकेट कंट्रोल बोर्ड के सच‍िव जय शाह ने फाइनल मैच से पहले एक ट्वीट करके भारतीय टीम को जीत के ल‍िए शुभकामनाएं दीं.
आईसीसी अंडर 19 वर्ल्‍डकप: पहली बार फाइनल में पहुंचा है बांग्‍लादेश
भारत ने सेमीफाइनल में च‍िर प्रत‍िद्वंद्वी पाक‍िस्‍तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई है जबक‍ि बांग्‍लादेश ने सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड टीम को हराया है. बांग्‍लादेश की टीम पहली बार आईसीसी वर्ल्‍डकप के सेमीफाइनल में पहुंची है.

हैलो...आपका स्‍वागत है..
हैलो...आईसीसी अंडर19 वर्ल्‍डकप के अंतर्गत भारत और बांग्‍लादेश के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले के लाइव कवरेज में आपका स्‍वागत है. भारतीय टीम ने यद‍ि आज फाइनल जीता तो पांचवीं बार जून‍ियर वर्ल्‍डकप चैंप‍ियन बनने का श्रेय हास‍िल करेगा.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com