विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2024

IND vs BAN पिच रिपोर्ट: एंटीगा की पिच पर बल्लेबाज मचाएंगे गदर या फिर गेंदबाज करेंगे करिश्मा, जानें क्या होने वाला है

Sir Vivian Richards Stadium West Indies Antigua Pitch Report, भारतीय टीम अपना पहला मैच जीत चुकी है और बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़़ा है. अब आज...

IND vs BAN पिच रिपोर्ट: एंटीगा की पिच पर बल्लेबाज मचाएंगे गदर या फिर गेंदबाज करेंगे करिश्मा, जानें क्या होने वाला है
IND VS BAN T20 World Cup 2024 Match

IND vs BAN Pitch Report: भारत और बांग्लादेश (T20 World Cup IND vs BAN) के बीच सुपर 8 का मुकाबला आज एंटीगा की पिच पक खेला जाने वाला है. भारतीय टीम अपना पहला मैच जीत चुकी है और बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़़ा है. अब एंटीगा में बांग्लादेश और भारत के बीच मुकाबला होने वाला है. बता दें कि दोनों टीम इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी. भारतीय टीम जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने की कोशिश करेगी. वहीं, यदि आज बांग्लादेश की टीम हार जाती है तो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. 

Latest and Breaking News on NDTV

एंटीगा में सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम की पिच  आज क्या खेल दिखाएगी, जानते हैं

सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम की पिच  पर बल्लेबाज औऱ गेंदबाज बराबर रूप से प्रभावी साबित होते हैं. यहां पर  कुल 35 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें 16 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं, 17 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. पिच से गेंदबाजों को मदद मिलती है तो वहीं, पिच पर अच्छा उछाल मिलता है. जिससे बल्लेबाजी करना यहां पर आसान रहता है. इस वर्ल्ड कप में यहां कि पिच ने बल्लेबाजों को फायदा दिया है .  इस वर्ल्ड तकप में साउथ अफ्रीका ने अमेरिका के खिलाफ 194 रन का स्कोर बनाया था, वहीं, इस मैदान पर खेले गए हालिया मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को तेज गेंदबाजों की मदद से 140 रन पर रोकने में भी सफलता हासिल की थी. यानी पिच बल्लेबाज और गेंदबाजों को बराबर मौके देती है.  

टी20 में भारत vs बांग्लादेश का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (IND vs BAN HEAD-TO-HEAD RECORD IN T20Is)

खेलें गए मैच: 13
भारत जीता: 12
बांग्लादेश जीता: 1
आखिरी परिणाम: भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया (हांग्जो 2023)

टी20 वर्ल्ड कप में IND Vs BAN का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (IND vs BAN HEAD-TO-HEAD RECORD IN T20 WORLD CUP)

खेले गए मैच: 4
भारत जीता: 4
बांग्लादेश जीता: 4
आखिरी परिणाम: भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराया (एडिलेड 2022)

Latest and Breaking News on NDTV

भारत vs बांग्लादेश टी-20 में सबसे ज्यादा रन ( MOST RUNS IN IND vs BAN T20Is)

रोहित शर्मा (IND)-  12 मैच में 454 रन
शिखर धवन (IND)- 10 मैच में 277 रन
सब्बीर रहमान (BAN)- 6 मैच में 236 रन

भारत vs बांग्लादेश टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट (MOST WICKETS IN IND vs BAN T20Is)

युजवेंद्र चहल- 6 मैच में 9 विकेट 
अल-अमीन हुसैन- 7 मैच में 8 विकेट 
दीपक चहार- 3 मैच में 8 विकेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com