विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2023

बहुत शोर मचा था, अब द्रविड़ ने बतायी वजह क्यों एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेले रोहित और विराट

पिछले दिनों बांग्लादेश के खिलाफ हार मिली, तो बड़ी संख्या में सवाल उठे कि रोहित और विराट को क्यों इलेवन से बाहर बैठाया गया

बहुत शोर मचा था, अब द्रविड़ ने बतायी वजह क्यों एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेले रोहित और विराट
नई दिल्ली:

पिछले दिनों एशिया कप में जब प्रबंधन ने सुपर-4 राउंड में बांग्लादेश के खिलाफ विराट और रोहित सहित पांच खिलाड़ियों आराम देने का फैसला किया, तो शुरुआत में तो कुछ नहीं हुआ, लेकिन बांग्लादेश से हार के बाद इस फैसले को लेकर फैंस ही नहीं, बल्कि पूर्व क्रिकेटर तक बंट गए. बहुतों ने कहा कि विजेता टीम को खिलाना जारी रखना चाहिए था, तो किसी ने कुछ कहा. बहरहाल, अब कोच राहुल् द्रविड़ ने मामले पर सफाई दी है. द्रविड़ ने कहा कि कोहली और रोहित को आराम दिया गया था क्योंकि टीम चाहती थी कि दोनों दिग्गज World Cup 2023 के लिए तरोताजा बने रहें. बता दें कि भारत मेगा इवेंट में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगा.

यह भी पढ़ें: 

पाकिस्तान की टीम का हुआ ऐलान, इस तेज गेंदबाज का सपना टूटा, स्क्वॉड से बाहर

"धोनी के साथ मेरे मतभेद थे..." माही के साथ मिलकर विश्व कप जीतने वाले पूर्व क्रिकेटर ने किया जोरदार खुलासा

द्रविड़ ने Ind vs Aus पहले वनडे की पूर्व संध्या पर कहा कि यह एक ऐसी सीरीजों में से एक है, जहां आप देख चुके हैं कि हमारे कुछ खिलाड़ी शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल रहे हैं. हम अपने पेसरों को भी थोड़ा रोटेट करेंगे. यह बहुत ही अच्छा रहेगा कि हमारे कुछ खिलाड़ियों को World Cup 2023 से पहले इन तीन मुश्किल मैचों में खेलने का मौका मिला है. 

राहुल बोले कि मैं सोचता हूं कि लोग रोहित और विराट को बहुत पसंद करते हैं. हमारे नजरिए से यह अहम है कि ये World Cup 2023 के पहले मैच में सर्वश्रेष्ठ मानसिक और शारीरिक स्थिति के साथ पहुंचें. पूरी टीम ही ऐसा चाहती है. भारतीय हेड कोच ने कहा कि जितनी क्रिकेट वे खेल चुके हैं, वे जानते हैं कि बड़े मैचों के लिए खुद को कैसे तैयार करना है. इस तरह के बहुत से फैसले होते हैं, जिनको लेकर उनके साथ विमर्श किया जाता है. हम उनके साथ विमर्श करते हैं कि वे बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए खुद को कैसे तैयार करना पसंद करेंगे. इन आपसी विमर्श के आधार पर हम आपसी सहमति से फैसले लेते हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com