Pat Cummins on Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि 31 वर्षीय यह गेंदबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भारत के लिए "सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी" रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट में भारत पर 184 रनों की जीत दर्ज की, जिसके साथ मेजबान टीम अब सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है.
मेलबर्न में हुए बॉक्सिंग-डे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर गेंद से अपना जलवा दिखाया. पहली पारी में जब ऑस्ट्रेलिया का मैच पर पूरा नियंत्रण था, तब उन्होंने लगातार तीन विकेट चटकाए और भारत को मैच में वापस ला दिया. दूसरी पारी में भी बुमराह ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन किया और 57 रन देकर 5 विकेट चटकाए.
जसप्रीत बुमराह अब चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 12.83 की औसत से 30 विकेट लेकर सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. मेलबर्न टेस्ट में 184 रनों से बड़ी जीत दर्ज करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कमिंस ने कहा कि बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के अलग-अलग समय में ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं.
पैट कमिंस ने कहा,"जाहिर है कि वह बहुत अच्छे फॉर्म में हैं और बहुत अच्छे गेंदबाज हैं. आप जानते हैं, वह उनके सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने कई बार हमारे लिए मुश्किलें खड़ी की हैं. मुझे लगता है कि कल उनके सभी गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. मुझे नहीं लगता कि पिच बहुत ज़्यादा मददगार थी, लेकिन उन्होंने हमारे लिए इसे बहुत मुश्किल बना दिया और कड़ी मेहनत की. इसलिए मुझे लगा कि उन सभी ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. आप जानते हैं, वह विशेष रूप से सबसे बड़ा खतरा है."
मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 340 रनों का लक्ष्य दिया था. मेहमान टीम के पास पूरा दिन था कि वो या तो मैच अपने नाम करते या फिर ड्ऱॉ के लिए जाते. हालांकि, भारतीय टॉप ऑर्डर एक बार फिर लड़खड़या. जिसके बाद जायसवाल और पंत ने साझेदारी कर टीम की पारी को संभालने का प्रयास किया. टी ब्रेक कर भारत ने सिर्फ तीन विकेट गंवाए थे, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने दमदार वापसी की और भारत को 80वें ओवर में 155 रनों पर ढेर कर दिया.
यह भी पढ़ें: मैग्नस कार्लसन ने विश्वनाथन आनंद और फिडे पर बोला हमला, पूर्व चैंपियन को बताया 'रोबोट'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं