![Ind vs Aus: जडेजा को मैच शुरू होने से पहले ही विकेटों का भरोसा था, बॉलर ने बताई वजह Ind vs Aus: जडेजा को मैच शुरू होने से पहले ही विकेटों का भरोसा था, बॉलर ने बताई वजह](https://c.ndtvimg.com/2023-09/3qi4m9ng_dfas_625x300_15_September_23.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
जारी World Cup 2023 में रविवार को भारत ने शुरू किए अपने अभियान के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (Ind vs Aus) पहले ही मैच की पहली पाली में उम्दा प्रदर्शन किया. रवींद्र जडेजा की अगुवाई में भारतीय स्पिनरों ने कंगारुओं को स्पिनरों की मददगार पिच पर उसके बल्लेबाजों को आइना दिखाते हुए दो सौ का आंकड़ा भी नहीं छूने दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 199 रनों पर ही सिमट गई. और इसमें अगुवाई की रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने, जिन्होंने कोटे के 10 ओवरों में 28 रन देकर तीन विकेट लिए. और यह एक ऐसा प्रदर्शन भी रहा जो उन्हें "मैच का महारथी" बनाने में भी मदद कर सकता है. बहरहाल, ऑस्ट्रेलियाई पारी सिमटने के तुरंत बाद ही स्टार-स्पोर्ट्स से बातचीत में खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें दो-तीन विकेट चटकाने का भरोसा था.
यह भी पढ़ें:
जडेजा ने कहा कि मैं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलता हूं और यहां के हालात से बहुत ही अच्छी तरह से वाकिफ हूं. जब मैंने यहां पिच देखी, तो मेरे मन में यही विचार आया कि मैं यहां दो-तीन विकेट चटका सकता हूं. सौभाग्यवश में तीन विकेट चटकाने में सफल रहा और मैं बहुत खुश हूं.
इस लेफ्टी बॉलर ने कहा कि मैंने स्टंप की लाइन में बॉलिंग करने की ओर निहार रहा था. वजह यह थी आप बिल्कुल भी नहीं जानते कि कौन सी गेंद सीध रह जाएगी और कौन सी घूम जाएगी. ऐसे में मैं गति के साथ काम कर रहा था. मैंने यहां मिश्रित गति का इस्तेमाल अलग-अलग गेंदों के साथ किया. जडेजा बोले कि चेन्नई के दर्शक यहां हमेशा ही अच्छी तादाद में मैच देखने आते हैं और भरा हुआ स्टेडियम देखकर अच्छा लग रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं