India vs Australia 3rd Test, Matthew Hayden on Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. यह सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. ऐसे में कई दिग्गजों का मानना है कि यह सीरीज कौन जीतेगा, इसको लेकर ब्रिसबेन टेस्ट काफी अहम है. हालांकि, ब्रिसबेन टेस्ट में भारतीय कप्तान के एक फैसले से सभी दिग्गजों को हैरान कर दिया है. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और कप्तान का यह फैसला कई क्रिकेट पंडितों के गले के नीचे नहीं उतर रहा है.
पहले दिन बारिश की संभावना थी, ऐसे में कई पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि कंडिशन को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट और कप्तान पहले गेंदबाजी करने के विकल्प के साथ गए होंगे. हालांकि, गाबा का इतिहास है कि यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होता है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने इस फैसले को लेकर अपना मत दिया है.
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में चैनल 7 के लिए एक सेगमेंट में बोलते हुए, पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने इस मामले पर अपने विचार स्पष्ट करते हुए कहा कि टॉस में शर्मा द्वारा लिए गए निर्णय के बाद भारत पहले ही मैच में पीछे हो गया है. सीरीज के बाकी बचे टेस्ट मैच के लिए उनकी भविष्यवाणी के बारे में पूछे जाने पर, हेडन ने जो देखा उसे एक गलती के रूप में मानने से इनकार नहीं किया.
मैथ्यू हेडन ने कहा,"मैं ऑस्ट्रेलिया के साथ जा रहा हूं [सीरीज जीतने के लिए]. मैं इस टेस्ट मैच में उनके साथ जा रहा हूं [ऑस्ट्रेलिया]. " हेडन ने कहा,"मैं टॉस को लेकर कह रहा हूं. तथ्य यह है कि भारत के कप्तान ने, मुझे लगा, टॉस में गलत फैसला लिया. यह बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा विकेट है, पहले तीन दिनों में यहां बल्लेबाजी हमेशा बहुत अच्छी होती है."
मैथ्यू हेडन जिनका जन्म क्वींसलैंड के किंगारोय में हुआ था और जो घरेलू क्रिकेट में गाबा को अपना घरेलू मैदान कहते थे, एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो ब्रिस्बेन मैदान से परिचित हैं. लंबे बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ब्रिस्बेन में अपने टेस्ट करियर में 900 से अधिक रन बनाए, जिसमें चार शतक और 60 से अधिक की औसत शामिल है. इस स्थान पर सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक, उनका मानना था कि भारत के साथ-साथ बादल छाए रहने के बावजूद यह गलत फैसला था. 2021 में पिछले दौरे पर दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने में सफलता मिली थी.
हेडन को यह भी उम्मीद है कि गाबा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जाएगा और सीरीज की गति को उनके पक्ष में कर देगा. हालांकि वह एससीजी में नए साल के टेस्ट में भारत की संभावनाओं के बारे में आशावादी हैं. उन्होंने यह भी तर्क दिया कि उन्हें उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया एमसीजी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा, जिससे सीरीज के अंतिम मैच का कोई
हेडन ने कहा, "यह टेस्ट मैच सीरीज के बाकी मैचों की रूपरेखा तय करेगा, जहां वे शायद थोड़ा सा अपने आप में वापस आ जाएंगे, खासकर सिडनी में." हेडन ने आगे कहा,"लेकिन यह टेस्ट मैच, और मेलबर्न, ग्रह पर कोई ऑस्ट्रेलियाई नहीं है जो बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को पसंद नहीं करता है. तो यह पूरा ऑस्ट्रेलिया है जहां मेरा पैसा जा रहा है."
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे ने भी दिखाया दम, विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सेंचुरी ठोक ड्रॉ कराया मैच
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "पहले फील्डिंग करने का..." रवि शास्त्री ने बताया क्यों रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद चुनी गेंदबाजी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं