IND Vs AUS: इस रिकॉर्ड के मामले में कोहली ने की धोनी की बराबरी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में जीत दर्ज कर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कप्तान के तौर पर लगातार 9 वनडे मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

IND Vs AUS: इस रिकॉर्ड के मामले में कोहली ने की धोनी की बराबरी

अभ्यास सत्र के दौरान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धौनी. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • वनडे में लगातार 9वीं जीत दर्ज कर धोनी के बराबर पहुंचे विराट
  • भारत ने इंदौर वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से दी शिकस्त
  • चेन्नई में होने वाले चौथे वनडे में धोनी से आगे निकलने पर विराट की नजर
इंदौर :

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में जीत दर्ज कर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कप्तान के तौर पर लगातार 9 वनडे मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

यह भी पढ़ें : IND Vs AUS: मनीष पांडे ने बाउंड्री लाइन पर पकड़ा बेहतरीन कैच, देखें VIDEO  

सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त
भारत ने रविवार को पांच वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराते हुए 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है. धोनी ने फरवरी 2008 से जनवरी 2009 तक भारतीय टीम का कप्तान रहते हुए लगातार 9 जीत हासिल की थीं. कोहली ने कप्तान के तौर पर लगातार जीत का सिलसिला 6 जुलाई को सबिना पार्क में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से मात देकर शुरू किया. इसके बाद श्रीलंका में उन्होंने अपनी कप्तानी में 5 वनडे सीरीज में 5-0 से कब्जा जमाया. अब ऑस्ट्रेलिया को लगातार 3 मैचों में मात देकर धोनी की बराबरी कर ली.

यह भी पढ़ें : IND Vs AUS: विराट कोहली ने वह किया जो कपिल देव, गांगुली और धोनी भी नहीं कर पाए...

VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कितने घातक होंगे भारतीय स्पिनर्स
इस दौरान कोहली बल्ले से भी काफी प्रभावी रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए लगातार रन किए हैं. कोहली की नजरें अब बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले चौथे मैच को जीतकर धोनी से आगे निकलने पर होंगी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com