Brian Lara Reaction on Jasprit Bumrah Bowling: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन जसप्रीत बुमराह का जलवा देखने को मिला. बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने गेंद से कहर बरपाया, जिसके दम पर भारत ने पहले दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया के सात बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया तेज गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थिति में पहली पारी में सिर्फ 150 रनों पर ऑल-आउट हो गई.
लग रहा था कि टीम इंडिया शुरुआती दो सेशन में ही ऑस्ट्रेलिया से काफी पिछड़ गई है, लेकिन दिन के आखिरी तक भारतीय गेंदबाजों ने 7 विकेट चटकाकर पलटवार किया और भारत ने पहले दिन का खेल अपने नाम किया. पहले दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 67 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए हैं और वो अभी भी भारतीय टीम से 83 रन पीछे है. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 17 रन देते हुए 4 विकेट झटके, मोहम्मद सिराज ने 9 ओवर में 17 रन देते हुए 2 विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा को एक सफलता मिली.
बुमराह की गेंदों को आज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज खेल नहीं पा रहे थे. वहीं जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के ब्रायर लारा भी फैन हो गए. वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह ने जो विकेट हासिल किए, उनके एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा,"आप टेस्ट क्रिकेट को कैसे बीट कर सकते हैं, क्या गेंदबाज हैं."
भारतीय कप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके जिससे ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को स्टंप्स तक अपने सात विकेट मात्र 67 रन पर खो दिए. इससे पहले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए, और ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ स्टेडियम में चाय के समय तक भारत को सिर्फ 150 रन पर समेट दिया.
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में भारत से 83 रन से पीछे है जबकि उसके तीन विकेट शेष हैं. बुमराह ने 10 ओवर में 17 रन देकर चार विकेट निकाले, मोहम्मद सिराज ने 17 रन पर दो विकेट और हर्षित राणा ने 33 रन पर एक विकेट लिया.
स्टंप्स के समय विकेटकीपर एलेक्स कैरी 19 रन बनाकर क्रीज पर थे. मिचेल स्टार्क छह रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. ट्रेविस हैड ने 11 और नेथन मैकस्वीनी ने 10 रन बनाये. पहले दिन के खेल में कुल 17 विकेट गिरे.
बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए उस्मान ख्वाजा, नेथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ और कप्तान पैट कमिंस के विकेट झटके और मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. बुमराह ने स्मिथ को पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू किया.
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर दबाव बनाने के लिए अपनी लाइन और लेंथ के साथ अथक प्रयास किया और पिच पर अच्छी मूवमेंट और उछाल से उन्हें मदद मिली. भारत के पास अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में दिखाने के लिए कुछ खास नहीं था, क्योंकि नौ बल्लेबाज विकेट के पीछे कैच आउट हुए. पहले बल्लेबाजी करने के बाद भारत के लिए केवल केएल राहुल (26), ऋषभ पंत (37) और डेब्यू करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी (41) ही बड़ा योगदान दे पाए.
(आईएएनएस से इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं