विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2025

IND vs AUS: "उन्हें जसप्रीत बुमराह से..." सैम कोंस्टास को डराने के आरोप पर गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया मुख्य कोच पर किया पलटवार

Gautam Gambhir on Sam Konstas: सिडनी टेस्ट के पहले दिन के खेल के अंत में भारत द्वारा सैम कोंस्टास को 'डराने' के बारे में एंड्रयू मैकडोनाल्ड की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर, भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने यह कहते हुए पलटवार किया कि क्रिकेट एक "कठिन खेल है जिसे कठोर लोग खेलते हैं"

IND vs AUS: "उन्हें जसप्रीत बुमराह से..." सैम कोंस्टास को डराने के आरोप पर गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया मुख्य कोच पर किया पलटवार
Gautam Gambhir: सैम कोंस्टास को डराने के आरोप पर गौतम गंभीर ने कही ये बात

Gautam Gambhir hits back Andrew Mcdonald: सिडनी टेस्ट के पहले दिन के खेल के अंत में भारत द्वारा सैम कोंस्टास को 'डराने' के बारे में एंड्रयू मैकडोनाल्ड की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर, भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने यह कहते हुए पलटवार किया कि क्रिकेट एक "कठिन खेल है जिसे कठोर लोग खेलते हैं" और कोई इतना नरम नहीं हो सकता.

कोंस्टास को भारतीय खिलाड़ियों ने विदाई दी थी, पहले दिन के खेल की आखिरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा का विकेट लेने के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह उन्हें घूर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच मैकडोनाल्ड ने दूसरे दिन के बाद कहा था कि उन्हें डराने वाले प्रकरण के बाद कोंस्टास की सेहत का ख्याल रखना था.

लेकिन भारत के छह विकेट से हारने के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से हारने के बाद गंभीर ने मैकडोनाल्ड की चिंताओं को दरकिनार कर दिया. गौतम गंभीर ने कहा,"यह एक कठिन खेल है जिसे कठोर लोग खेलते हैं. आप इतने नरम नहीं हो सकते. यह जितना आसान हो सकता है. मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी डराने वाला था."

गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,"जब उस्मान ख्वाजा समय ले रहे थे, तो उन्हें जसप्रीत बुमराह से बात करने का कोई अधिकार नहीं था. उन्हें कोई अधिकार नहीं था. उन्हें जसप्रीत बुमराह से जुड़ने का कोई अधिकार नहीं था, यह अंपायर का काम था. मुझे लगता है कि जो कुछ भी हुआ वह इतिहास है."

गौतम गंभीर ने आगे कहा,"जो कुछ भी हुआ, वह हुआ. यह एक कठिन खेल है जिसे कठोर लोग खेलते हैं और ऐसी चीजें होती हैं. मुझे नहीं लगता कि हमें इसे बड़ा मुद्दा बनाने की जरूरत है." उन्होंने कहा,"यह सिर्फ इस सीरीज में हुई घटनाएं नहीं हैं. यह पहले भी हो चुकी हैं. अतीत में कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी ऐसा किया है. हम इन चीजों को बड़ा मुद्दा बनाते रहते हैं.''

साथ ही, गंभीर को लगता है कि कोंस्टास में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का लंबा करियर बनाने के गुण हैं. गंभीर ने कहा,"इसलिए वह टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है. जाहिर है कि टेस्ट क्रिकेट में हर दिन सुधार होता है और कभी-कभी आप सिर्फ मैदान पर जाकर पहली गेंद से ही धमाकेदार प्रदर्शन नहीं कर सकते. आपको लाल गेंद वाले क्रिकेट का भी सम्मान करना चाहिए."

गंभीर ने कोंस्टास को लेकर कहा,"उम्मीद है कि वह इन अनुभवों से सीखेगा. जब आप भारत जैसे उच्च गुणवत्ता वाले आक्रमण के खिलाफ खेल रहे होते हैं, तो यह उसके लिए आगे बढ़ने के लिए एक बड़ी सीख होगी."

यह पूछे जाने पर कि क्या बुमराह अगर फिट होते तो भारत सिडनी टेस्ट जीत सकता था, ऑस्ट्रेलिया के 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पीठ की ऐंठन के कारण गेंदबाजी से दूर रहने के बाद, गंभीर ने कहा, "मैं यह नहीं कहना चाहता कि बुमराह के न होने से हम परिणाम नहीं पा सकते. अगर वह होते तो अच्छा होता, लेकिन हमारे पास अभी भी पांच गेंदबाज थे, और एक अच्छी टीम वह होती है जो एक व्यक्ति पर निर्भर न हो. हमें परिणाम नहीं मिला, जितना आसान हो सकता है. हम यहां सीरीज हार गए."

बुमराह की चोट की गंभीरता के बारे में पूछे जाने पर गंभीर ने कहा कि स्थिति पर कोई ठोस अपडेट नहीं है. गंभीर ने कहा,"फिलहाल नहीं. ईमानदारी से कहूं तो मेडिकल टीम उस पर काम कर रही है, इसलिए हम आपको सही समय पर सही अपडेट देंगे."

सीरीज में हार के बावजूद, गंभीर ने जोर देकर कहा कि भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया से बहुत सारी सकारात्मक चीजें हैं, खासकर पहली बार देश का दौरा करने वाले युवा खिलाड़ी और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज.

गंभीर ने कहा,"बहुत सारी सकारात्मक चीजें हैं. वास्तव में, कुछ सकारात्मक चीजें नहीं हैं, बहुत सारी सकारात्मक चीजें हैं. इनमें से बहुत से लड़के ऐसे थे जो ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले दौरे पर थे और आप जानते हैं कि इसे संभालना मुश्किल है. मुझे नहीं पता कि कितने सालों से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है."

गंभीर ने कहा,"मैंने बहुत ज़्यादा नहीं देखा, मुझे ऐसा कोई खिलाड़ी याद नहीं है जो कभी-कभी 100 प्रतिशत फ़िट न होने के बावजूद हर गेंद पर दौड़ता हो और देश के लिए खेलना उसके लिए क्या मायने रखता है और हमारा रवैया ऐसा ही था. हम लड़ते रहना चाहते थे. हमने अंत तक लड़ाई लड़ी."

उन्होंने निष्कर्ष निकाला,"ज़ाहिर है, आप आंकड़ों के बारे में बात कर सकते हैं, जसप्रीत बुमराह ने शानदार सीरीज़ खेली. जायसवाल ने रन बनाए. इस सीरीज़ में लोगों ने रन बनाए हैं. लेकिन रवैये के दृष्टिकोण से, मुझे लगता है कि मेरे लिए मोहम्मद सिराज बिल्कुल शानदार थे."

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "रोहित शर्मा या विराट कोहली को कौन..." भारत की हार पर योगराज सिंह के बयान ने मचाई खलबली

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "उनके पास बहुत..." ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद इन भारतीय खिलाड़ियों को लेकर दिया बड़ा बयान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com