
Border-Gavaskar Trophy IND vs AUS: भारतीय पूर्व स्पिनर सुनील जोशी (Sunil Joshi) ने अपने ट्विटर पर पहले टेस्ट के लिए भारतीय इलेवन (India Playing XI) का चुनाव किया जिसमें उन्होंने चौंकाते हुए चेतेश्वर पुजारा की जगह सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को शामिल करने की वकालत की है., जोशी द्वारा चयन किए गए प्लेइंग इलेवन ने फैन्स को हैरान कर दिया. वहीं, पूर्व भारतीय गेंदबाज डोडा गणेश पूर्व स्पिनर पर भड़क गए हैं. डोडा गणेश (Dodda Ganesh) ने इसको लेकर ट्वीट किया और पूर्व स्पिनर को फटकार लगाते हुए अपनी बात लिखी है.
Will India line up like this in the first test? Deliberation between Pujara & Surya,a tough draw between both lefties Kuldeep &Axar. Here's my XI:
— Sunil Joshi | 🇮🇳 ಸುನಿಲ್ ಜೋಶಿ (@SunilJoshi_Spin) February 7, 2023
R Sharma
Shubhman Gill
Surya (should get first look in )
V Kohli
KL Rahul
KS Bharat
R Ashwin
R Jadeja
Kuldeep Y
M Shami
M Siraj
पूर्व गेंदबाज ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पूर्व चयनकर्ताओं में से एक चाहते है कि पुजारा की जगह सूर्यकुमार यादव को पहले टेस्ट में भारतीय इलेवन में शामिल किया जाए. मेरा मतलब है, यह सोचने का दुस्साहस कि कोई पुजारा की जगह किसी ऐसे खिलाड़ी को कैसे दे सकता है जिसने अभी तक कोई टेस्ट नहीं खेला है, यह देखकर मेरा दिमाग चकरा रहा है. वैसे, इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि हमेशा पुजारा ही बलि का बकरा बनता रहा है.'
One of the ex selectors wants Surya to be chosen ahead of Pujara for tests. Let that sink in. I mean, the audacity to even think that one can replace Pujara with someone who's yet to play a test, boggles my mind. No wonder poor Pujara has been a scapegoat all his life #BGT2023
— Dodda Ganesh | ದೊಡ್ಡ ಗಣೇಶ್ (@doddaganesha) February 7, 2023
वहीं, पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इसको लेकर कयास लग रहे हैं. फैन्स चाहते हैं कि सूर्या को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिले तो वहीं कुछ लोगों का मानना है कि केएल राहुल को बाहर बैठना चाहिए.
बता दें कि सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जाएगा. सीरीज जीतने के बाद ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है. इसके लिए भारत को हर हाल में सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा.
--- ये भी पढ़ें ---
* IND vs AUS: पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने कर दी भविष्यवाणी, यह टीम जीतेगी 2-1 से टेस्ट सीरीज
* क्रिकेट के 'सिकंदर' का कोई तोड़ नहीं, अब ILT20 में 156 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर लूटी महफिल, Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं