विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2023

Ind vs Aus: Australia: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को फिट होने की उम्मीद, बोले कि...

India vs Australia 2023: अगले महीने शुरू होने जा रही सीरीज भारत का WTC फाइनल में जगह तय करेगी

Ind vs Aus: Australia: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को फिट होने की उम्मीद, बोले कि...
कंगारू टीम अगले महीने भारत दौरे पर आ रही है
मेलबर्न:

ऑस्ट्रेलिया के स्टार हरफनमौला मिशेल मार्श ने टखने के ऑपरेशन के बाद भारत के खिलाफ मार्च में होने वाली वनडे सीरीज से पहले वापसी का लक्ष्य तय किया है. पिछले साल टी20 विश्व कप से वह टखने की तकलीफ से जूझ रहे थे और दिसंबर में बिग बैश लीग भी नहीं खेल सके. अब वह फिट होने की राह पर है और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज तक फिट हो सकते हैं. उन्होंने ‘फॉक्स क्रिकेट' से कहा,‘ ‘आज पहली बार दौड़ा. वापसी करके अच्छा लग रहा था. यह कठिन भी था और आसान भी. मुझे थोड़ा काम करना होगा. उम्मीद है कि पांच से छह सप्ताह में खेलने लगूंगा.'

SPECIAL STORIES:

दोस्तों ने दिया परफॉरमर मोहम्मद सिराज को भावुक संदेश, मां ने जतायी यह इच्छा, video

Video: विराट ने मंत्र बताया और आखिरी ओवर में यॉर्कर गेंद डालकर शार्दुल ने कर दिया कमाल

मार्श ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल भी भारत दौरे से पहले अपनी फिटनेस साबित करने के लिये जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हमें भारत का टेस्ट दौरा करना है और मैं उससे पहले पूरी तरह फिट होना चाहता हूं. समय ही बताएगा कि ऐसा हो पाता है या नहीं. मैने अपनी ओर से पूरी कोशिश की है.'

ऑस्ट्रेलियाई टीम नौ फरवरी से पहला टेस्ट खेलेगी. चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन वनडे मुंबई( 17 मार्च ), शाखापत्तनम ( 19 मार्च ) और चेन्नई (22 मार्च ) में खेले जाएंगे. यह टेस्ट सीरीज बहुत ही अहम होने जा रही है भारत के लिए क्योंकि जून में खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत खेलेगा या नहीं, इसका फैसला इस सीरीज के जरिए ही होगा. पिछले दिनों ने भारत ने टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का भी ऐलान कर दिया था. 

ये भी पढ़े- 

Hashim Amla Retirement: हाशिम अमला ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को कहा अलविदा, डी विलियर्स ने किया इमोशनल ट्वीट

Women's U-19 Wc: भारतीय टीम ने स्कॉटलैंड को हराकर लगाई जीत की हैट्रिक, सुपर सिक्स में जगह हुई पक्की

रन औसत के मामले में Gill ने कोहली और धोनी को पीछे छोड़ा, ईशान किशन का रिकॉर्ड भी तोड़ा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com