
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नॉथन लॉयन ने शनिवार को यहां भारत के निचले क्रम के बल्लेबाज में अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह जोड़ी किसी भी टेस्ट खेलने वाली टीम में शीर्ष छह में बल्लेबाजी कर सकती है. दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अश्विन (37 रन) और अक्षर (74 रन) ने तब आठवें विकेट के लिए 114 रन की भागीदारी निभायी जबकि भारत ने 139 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे. लॉय ने टेस्ट क्रिकट में 22वीं बार पांच विकेट झटकने का कारनामा किया.
SPECIAL STORIES:
वेंकटेश प्रसाद ने फिर से साधा केएल राहुल पर निशाना, पूर्व पेसर ने लगाई ट्वीट्स की झड़ी
नॉथन लॉयन चमके, तो फैंस को इस वजह और इस रूप में याद आए ऋषभ पंत
उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘वे निचले क्रम के बल्लेबाज नहीं हैं. मेरी नजर में अक्षर और अश्विन दुनिया भर के टेस्ट क्रिकेट में कुछ टीमों में शीर्ष छह स्थान पर आसानी से बल्लेबाजी कर सकते हैं. कह सकते हैं कि उनका (भारत का) शीर्ष क्रम काफी लंबा है.' अक्षर और अश्विन की बदौलत भारतीय टीम आस्ट्रेलिया की पहली पारी के हिसाब से महज एक रन से पिछड़ रही है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 61 रन बना लिए हैं, लेकिन लॉयन ने कहा कि वह इस समय लक्ष्य निर्धारित करने की संख्या नहीं बता सकते.
उन्होंने कहा, ‘मैं आपको नंबर नहीं बता सकता. हम जो भी लक्ष्य दें, हमें सुनिश्चित करना होगा कि यह काफी रहे. हमें इसी मानसिकता के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है. हमें यहां अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी.' लॉयन ने कहा कि फिरोजशाह कोटला की पिच पर काफी उछाल था जिससे उन्हें मदद मिली. उन्होंने कहा, ‘नागपुर की तुलना में दिल्ली में काफी उछाल है, जिसका मैं निश्चित रूप से फायदा उठाना चाहूंगा.'
--- ये भी पढ़ें ---
* "'चल पठान आउट करके दे', किंग कोहली ने जडेजा को विकेट लेने के लिए खास अंदाज में चीयर कर उकसाया, देखें Video
* विकेट गिरने का जश्न मनाते हुए अश्विन ने मोहम्मद शमी के कान पकड़ लिए, गेंदबाज के रिएक्शन ने लूटी महफिल, देखें Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं