भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टीम इंडिया के लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा यह सीरीज, कई लिहाज से अहम है. भारतीय टीम को घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. इससे टीम का मनोबल जरुर कम हुआ है. वहीं यह सीरीज भारत के टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से काफी अहम है. भारत अगर यह सीरीज 4-0 से अपने नाम करता है तो वह फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का प्रवल दावेदार रहेगा, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो उसे दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर भारतीय टीम को इस सीरीज में अनुकूल परिणाम नहीं मिले तो सीनियर खिलाड़ियों- रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, का करियर खत्म हो सकता है, जबकि मुख्य कोच गौतम गंभीर के पर भी कतरे जाएंगे. ऐसे में भारत के लिए यह किसी करो या मरो की स्थिति वाली है.
पर्थ में होने वाले टेस्ट के लिए पहले ही दवाब में चल रही टीम इंडिया को शुभमन गिल के चोटिल होने से बड़ा झटका लगा. शुभमन गिल अभ्यास के दौरान चोटिल हुए, जबकि रोहित शर्मा का पहले से ही इस सीरीज से शुरुआती मुकाबले से बाहर होने तय माना जा रहा था और अब यह कंफर्म हो चुका है कि रोहित पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना, सिरदर्द भरा फैसला हो सकता है.
बारिश ने बिगाड़ दिया खेल
पर्थ के असामान्य मौसम ने वाका के मुख्य क्यूरेटर आइजैक मैकडोनाल्ड को परेशानी में डाल दिया है, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बहुप्रतीक्षित पहले टेस्ट के लिए पिच तैयार करने के लिए समय के खिलाफ काम कर रहे हैं. व्यवधानों के बावजूद, मैकडोनाल्ड आशावादी हैं कि ऑप्टस स्टेडियम की सतह शुक्रवार को खेल शुरू होने पर अपनी ट्रेडमार्क उछाल और गति प्रदान करेगी. टेस्ट से पहले हुई बारिश ने पारंपरिक तैयारियों को बाधित कर दिया है, मंगलवार की मूसलाधार बारिश ने पूरे दिन पिच को कवर के नीचे रहने के लिए मजबूर कर दिया है. मैकडोनाल्ड ने कहा कि मैच की शुरुआत में पिच में कुछ नमी रहने की संभावना है, जिससे संभावित रूप से पांच दिनों में महत्वपूर्ण टूट-फूट की संभावना कम हो जाएगी.
पर्थ में लियोन का जलवा
ऑप्टस स्टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाजों का स्ट्राइक रेट, स्पिनर की तुलना में अच्छा है. लेकिन दूसरी तरफ एक रिकॉर्ड यह भी है कि यहां पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज नाथन लियोन है. वहीं सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दूसरे और तीसरे मुकाबले में बाएं हाथ के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था, जबकि अश्विन का रिकॉर्ड भी बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ बेहतरीन है. ऐसे में तीन स्पिनर्स के साथ ऑस्ट्रेलियाई गई, भारतीय टीम मैनेजमेंट किसे मौका देगी, यह देखना मजेदार होगा.
कैसी रहेगी पर्थ कि पिच
आप्टस स्टेडियम या वाका मैदान की पिचें अपनी रफ्तार और उछाल के लिये मशहूर हैं और सूखे हालात में बनने वाली दरारों से तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है. यहां पिछले कुछ दिन से बारिश हो रही है और मंगलवार को पिच पर पूरे दिन कवर बिछे थे जिससे क्यूरेटरों को तैयारी के लिये समय नहीं मिल सका. मैकडोनाल्ड ने शुक्रवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व मीडिया से कहा,"पारंपरिक तैयारी नहीं हो सकी है. कल पूरे दिन पिच पर कवर बिछे थे. अब अगले दो दिन हम जल्दी तैयारी शुरू करेंगे."
मैच के दिन पर पिच में नमी बनी रहने की उम्मीद है जिससे टेस्ट के पांच दिन इसके टूटने की संभावना नहीं है. क्यूरेटर ने कहा,"मुझे नहीं लगता कि अब यह पिच टूटेगी. इस पर घुमावदार दरारें पड़ने की संभावना नहीं है लेकिन घास उगने से समान उछाल मिलेगा."
मौसम विभाग ने शुक्रवार के बाद से आसमान साफ रहने की भविष्यवाणी की है लेकिन तापमान बढ सकता है. मैकडोनाल्ड ने जल्दी से धूप खिलने की उम्मीद जताई ताकि पर्थ की पारंपरिक पिच तैयार की जा सके. पाकिस्तान ने हाल ही में एक वनडे में आस्ट्रेलिया को यहां 140 रन पर आउट किया था. तब पिच पर चार एमएम घास थी लेकिन भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के दौरान यह दुगुनी हो सकती है.
कब शुरू होगा मैच, कहां देख पाएंगे लाइव
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में 22 से 26 नवंबर के बीच खेला जाना है. इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 पर होगी. जबकि इससे आधे घंटे पहले मैच का टॉस होगा. स्टार स्पोर्ट्स भारत में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हो रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आधिकारिक प्रसारणकर्ता है. स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में इसका प्रासरण होगा. वहीं डिज़्नी+हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी.
किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी टीम इंडिया
भारत इस मैच में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगा, इस पर सबकी नजरें होंगी. रोहित की अनुपस्थिति में ईश्वरन, जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं, जबकि गिल की जगह तीसरे स्थान पर जुरेल आ सकते हैं. वहीं अश्विन और सुंदर में एक से खिलाड़ी मौका पा सकता है, क्योंकि दोनों की बल्लेबाजी बेहतर है. वहीं तीनों तेज गेंदबाजों को जगह मिलनी तय है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, अश्विन/सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रित बुमरा (कप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, अभिमन्यु, शुभमन गिल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर.
यह भी पढ़ें: 14 साल बाद भारत आएंगे लियोनेल मेस्सी, अगले साल भारत में दो मैच खेलेगी अर्जेंटीना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं