विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2021

Ind vs Afg: अफगानियों पर भूखे शेर की तरह टूटे राहुल और रोहित, बराबर किया बाबर-रिजवान का रिकॉर्ड

T20 World Cup, Ind vs Afg: रोहित और राहुल की बैटिंग देखकर करोड़ों भारतीयों के मुंह से यही निकला कि काश ये दोनों शुरुआती मैचों में ऐसा खेलते

Ind vs Afg: अफगानियों पर भूखे शेर की तरह टूटे राहुल और रोहित, बराबर किया बाबर-रिजवान का रिकॉर्ड
T20 World Cup: रोहित और राहुल लंबे समय बाद एक साथ बरसे
नयी दिल्ली:

जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में बुधवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय ओपनरों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल  (Kl Rahul) ने मानों पिछले दोनों नाकामियों का गु्स्सा अफगानी बॉलरों के खिलाफ निकाला. दोनों ने ही पहले ही ओवर से ही आक्रामक एप्रोच अख्तियार की और फिर दोनों के बल्ले से लगातार एक के बाद एक बेहतरीन पटाखे फूटे. कभी जमीन के सहारे, तो कभी कोई हवा में और इसने बहुत हद तक करोड़ों भारतीयों के घावों पर मरहम लगाने का काम किया. ये दोनों तूफान की तरह बरसे, तो कुछ तूफानी बातें भी निकलकर आयीं. चलिए जान लीजिए:

सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
राहुल और रोहित मानों भूखे शेर की तरह अफगानी बॉलरों पर टूट कर पड़े. शुरुआत में जरूर थोड़ी खामोशी रहे, लेकिन इसके बाद दोनों का ही बल्ला आग उगलने लगा. और जब रोहित की ज्वाला शांत हुई, तब तक दोनों 14.4 ओवरों में पहले विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी कर डाली यह टी-20 में भारत के लिए अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी रही.

यह भी पढ़ें: विराट ने फिर से टीम चयन से चौंका, इतने लंबे समय बाद खत्म हुआ अश्विन का बनवास

बाबर-रिजवान की बराबरी
रोहित और राहुल ने मुकाबले में शतकीय साझेदारी निभायी और बाबर और रिजवान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. बता दे कि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सौ रन से ऊपर की साझेदारी करने में रोहित और राहुल अब बाबर और रिजवान के बराबर आ गए हैं. 

छिड़ेगी यहां से रेस
अब यहां से  भारत और पाकिस्तानी जोड़ी के बीच अलग ही रेस शुरू होगी. अफगानिस्तान से मैच से पहले तक  बाबर और रिजवान ने पांच बार टी20 में शतकीय साझेदारी निभायी थी और अब रोहित और राहुल पांचवीं बार कारनामा करके पाकिस्तान के बराबर बैठ गए हैं. 

यह भी पढ़ें: दो हार के बाद कपिल देव ने बीसीसीआई को दिया यह सुझाव

..और भी हैं दौड़ में
टी-20 इंटरनेशनल में चार बार शतकीय साझेदारी का कारनामा अब दो जोड़ियों के नाम रह गया है. इनमें न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन और भारत के ही शिखर धवन और रोहित शर्मा हैं. कुल मिलाकर यह रोमांच रेस शुरू हो गयी है और आने वाले समय में आपको इस बारे में खबरें आती रहेंगी. कभी कोई आगे, तो कभी कोई पीछे.
 

VIDEO:  ​आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप : अब अफगानिस्तान से मत हार जाना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com