विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2015

हमारे गेंदबाजों ने दूसरे टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया : शास्त्री

हमारे गेंदबाजों ने दूसरे टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया : शास्त्री
रवि शास्त्री (फाइल फोटो)
कोलंबो: भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन को ‘पिछले दो सालों में सर्वश्रेष्ठ’ करार दिया और उम्मीद जताई कि सीरीज के निर्णायक मैच में भी वे इसे दोहराएंगे।

भारत ने मैच के आखिरी दिन सुबह आठ विकेट लेकर दूसरे टेस्ट मैच में 278 रन से जीत दर्ज करके सीरीज 1-1 से बराबर कराई। शास्त्री ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'पिछले दो सालों में मैंने गेंदबाजों का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखा। विशेषकर दूसरे और तीसरे दिन। बीच में कुछ अवसरों पर उन्हें विकेट नहीं मिले लेकिन उन्हें अनुशासित गेंदबाजी की। उन्होंने दबाव बनाए रखा और जब विकेट गिरने शुरू हुए तो तब यह साफ हो गया।'

उन्होंने कहा, 'इसलिए वे इस मैच में भी ऐसा कर सकते हैं, क्योंकि उन्होंने पिछले टेस्ट में भी ऐसा किया था।' शास्त्री ने कहा कि टीम का बल्लेबाजी क्रम मैच की परिस्थितियों के अनुसार बदलता रहेगा। उन्होंने रोहित शर्मा की जगह अंजिक्य रहाणे को तीसरे नंबर पर उतारने के सवाल पर कहा, 'इस टीम में किसी की बल्लेबाजी पोजीशन पक्की नहीं है। यह सब परिस्थितियों पर निर्भर करता है। वह जरूरत के अनुसार फैसला करेंगे।'

शास्त्री ने कहा, 'इसी हिसाब से हम देखेंगे कि किसी खास टीम के खिलाफ प्रत्येक बल्लेबाज के लिए कौन सी बल्लेबाजी पोजीशन सर्वश्रेष्ठ है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय टीम, रवि शास्त्री, श्रीलंका, टेस्ट क्रिकेट मैच, India Team, Batting Position, Ravi Shastri, Bowling
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com