
हाल ही में एशिया कप के लिए भारतीय वनडे टीम का ऐलान हुआ, तो भारत के लिए खेल चुके उभरते हुए सीमर मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिली और टीम में खलील अहमद को शामिल किया गया. और भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट (मैच रिपोर्ट) के बीच मोहम्मद सिराज इस बात से बहुत ही आहत थे. और उन्होंने अपने इस दर्द को इकट्ठा कर ऑस्ट्रेलिया पर कड़ा प्रहार करते हुए सेलेक्टरों को जवाब दिया कि वह एशिया के लिए टीम में चयन के हकदार थे.
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे चारिदनी अनऑफिशियल टेस्ट के पहले दिन सिराज ने मेहमान टीम को बुरी तरह तहस-नहस कर दिया. तेज पिचों पर खेलने के आदी कंगारू बल्लेबाज मोहम्मद सिराज की सुनामी में उड़ गए. मोहम्मद सिराज बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंडिया-ए ने पहले गैर-अनाधिकारिक टेस्ट मैच के पहले दिन रविवार को आस्ट्रेलिया-ए की पहली पारी को 243 रन पर समेट दिया.
from Mohammed Siraj!
— ICC (@ICC) September 2, 2018
The India A pacer took a stunning 8/59 to bowl Australia A out for 243 despite a fine 127 from @Uz_Khawaja.
https://t.co/AtHHgA2lFg pic.twitter.com/Gfk6kXAfjP
इंडिया-ए ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 12 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 41 रन बना लिए हैं और वह अभी मेहमान टीम के स्कोर से 202 रन पीछे हैं जबकि उसके पूरे 10 विकेट शेष हैं. रविकुमार समर्थ 37 गेंदों पर एक चौके की मदद से 10 और मयंक अग्रवाल 35 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले, आस्ट्रेलिया-ए ने यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 4th Test:...पर कोहली के इन 'विराट कारनामों' का दुनिया में कोई जोड़ नहीं
ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम उस्मान ख्वाजा (127) के बेहतरीन शतक के बावजूद 243 रन ही बना सकी. ख्वाजा ने 228 गेंदों पर 20 चौके जड़े. मार्नस लाबुसचांज ने 105 गेंदों पर 11 चौके लगाए और 60 रन की पारी खेली. और अगर ऑस्ट्रेलिया ए टीम की हालात ऐसी रही, तो उसके पीछे मोहम्मद सिराज की सुनामी रही. कुर्टिस पेटरसन ने 31 रन का योगदान दिया। मेहमान टीम के सात बल्लेबाज दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच सके.
VIDEO: सुनिए कि विराट कोहली के बारे में क्या कह रहे हैं अजय रात्रामोहम्मद सिराज ने गेंद से आग बरसाते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के आठ बल्लेबजों को आउट किया. सिराज ने 19.3 ओवरों में 7 ओवर मेडन रखते हुए 59 रन देकर 8 विकेट चटकाए, सिराज के अलावा इंग्लैंड दौरे से वापस भेजे गए कुलदीप यादव ने 63 रन देक दो विकेट लिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं