विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2023

CPL 2023 में इमरान ताहिर ने रचा इतिहास, 44 साल की उम्र में टीम को बनाया चैंपियन, तोड़ दिया धोनी का रिकॉर्ड

Imran Tahir vs MS Dhoni: 44 साल की उम्र में इमरान ताहिर ने अपनी टीम को सीपीएल का खिताब जीताकर इतिहास रच दिया है.

CPL 2023 में इमरान ताहिर ने रचा इतिहास, 44 साल की उम्र में टीम को बनाया चैंपियन, तोड़ दिया धोनी का रिकॉर्ड
44 साल की उम्र में इमरान ताहिर ने रचा इतिहास

Imran Tahir vs MS Dhoni: गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने CPL 2023 फाइनल में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स  (Trinbago Knight Riders vs Guyana Amazon Warriors, Final) को 9 विकेट से हराकर खिताब पहली बार जीतने में सफल रही. बता दें कि गुयाना अमेजन वॉरियर्स 2013, 2014, 2016, 2018 और 2019 में रनरअप रही थी. वहीं, इस बार  इमरान ताहिर की कप्तानी में गुयाना की टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार सीपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया. बता दें कि 44 साल के इमरान ताहिर की कप्तानी में गुयाना ने सीपीएल का खिताब जीतने में कामयाबी पाई. वहीं, इमरान ताहिर ने सीपील का खिताब जीतकर कप्तान के तौर पर इतिहास रच दिया है. इमरान ताहिर बतौर कप्तान टी-20 टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे ज्यादा उम्रदराज कप्तान बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. बता दें कि धोनी ने इसी साल आईपीएल का खिताब सीएसके को दिलाया था तो उस समय माही की उम्र 41 साथ थी. 

फाइनल की बात करें तो ट्रिनबागो नाइट राइडर्स  ने पहले बल्लेबाजी की थी और 18.1 ओवर में केवल 94 रन ही बना सके. जिसके बाद गुयाना अमेजन वॉरियर्स  की टीम 14 ओवर में 1 विकेट पर केवल 99 रन बनाकर मैच को जीत लिया. सईम अय्यूब ने 41 गेंद पर 52 रन और शाई होप में 32 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. वही, गुयाना वॉरियर्स की ओर से कप्तान ताहिर ने 2 विकेट चटकाए तो वहीं, ड्वेन प्रिटोरियस के खाते में 4 विकेट आए. ड्वेन प्रिटोरियस को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

इमरान ताहिर हो गए इमोशनल
अपनी टीम को खिताब दिलाने के बाद इमरान ताहिर काफी इमोशनल नजर आए. इमरान ने कहा कि, "जब उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया तो कई लोगों ने इसे गलत बताया. यह एक विशेष एहसास है. बहुत से लोगों ने बहुत सारी नकारात्मक बातें कहीं..  मैं बस ऊपरवाले को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं खुद पर विश्वास रखता रहा. आप सभी को प्यार, धन्यवाद सीपीएल.." बता दें कि जब इमरान ऐसी बातें कर रहे थे तो उनकी आंखों में आंसू थे. वैसे, अब सोशल मीडिया पर इमरान की खूब तारीफ हो रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: