विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2017

PAKvsSL: इमरान खान बोले, श्रीलंका टीम का दौरा पाकिस्‍तान की क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत

इंटरनेशनल टी20 मैच खेलने के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम के पाकिस्‍तान आने से इस मुल्‍क के दिग्‍गज क्रिकेटर बेहद खुश हैं.

PAKvsSL: इमरान खान बोले, श्रीलंका टीम का दौरा पाकिस्‍तान की क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत
इमरान ने कहा कि श्रीलंका टीम का दौरा पाकिस्‍तान की क्रिकेट के लिए महत्‍वपूर्ण है (फाइल फोटो)
कराची: इंटरनेशनल टी20 मैच खेलने के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम के पाकिस्‍तान आने से इस मुल्‍क के दिग्‍गज क्रिकेटर बेहद खुश हैं. अपने जमाने के दिग्गज क्रिकेटर इमरान खान और जावेद मियांदाद ने श्रीलंकाई टीम के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिये लाहौर आने को पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के लिये अच्छा संकेत बताया है. इमरान ने टीवी चैनल से कहा, ‘श्रीलंकाई टीम को लाहौर में देखकर मुझे बहुत खुशी हुई. उनका दौरा हमारी क्रिकेट के लिये बहुत महत्वपूर्ण है और उम्मीद है कि इसके बाद अन्य टीमें भी पाकिस्तान दौरे पर आएंगी.’श्रीलंका पिछले आठ वर्षों में पाकिस्तान का दौरा करने वाली पहली शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम है. श्रीलंकाई टीम पर मार्च 2009 में आतंकी हमले के बाद विदेशी टीमों ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरा करना बंद कर दिया था.

वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और कोहली में कॉमन है जीत की भूख
पाकिस्तानी टीम के एक अन्य पूर्व कप्तान मियांदाद ने कहा, ‘श्रीलंका का यह दौरा पाकिस्तान क्रिकेट के लिये काफी अच्छा साबित होगा. मेरा मानना है कि इससे पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दरवाजे भी खुल जाएंगे.’पूर्व तेज गेंदबाज और कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि उन्हें देश के युवा खिलाड़ियों के लिये खुशी है. उन्होंने कहा, ‘हम भाग्यशाली थे कि हमें अपने दर्शकों के सामने काफी क्रिकेट खेलने को मिली लेकिन वर्तमान खिलाड़ियों को लेकर मुझे बुरा लगता है कि उन्हें अपने मैदान पर और दर्शकों के सामने खेलने का मौका नहीं मिला. अब यह बदल रहा है.’ (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com