विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2015

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम में शामिल बरिंदर सरां कभी बॉक्सर बनने का सपना देखते थे

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम में शामिल बरिंदर सरां कभी बॉक्सर बनने का सपना देखते थे
बरेंद्र सरन (बाएं) की फाइल तस्वीर (फोटो साभार : BCCI)
नई दिल्ली: अनुभवी युवराज सिंह और आशीष नेहरा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टी-20 टीम में वापसी की है, जबकि पंजाब के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरां और बड़ौदा के हरफनमौला हार्दिक पंड्या टीम में नए चेहरे होंगे।

घरेलू सर्किट में लगातार अच्छा खेल रहे 23 साल के सरन और 22 साल के पंड्या को क्रमश: वनडे और टी20 टीम में चुना गया है। धोनी की कप्तानी वाली टीम 12 से 31 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी।

बरिंदर सरां पंजाब की तरफ से खलने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में 6 मैचों में 14 विकेट झटक कर उन्‍होंने सभी को प्रभावित किया था। बरिंदर का सपना कभी बॉक्‍सर बनने का था। आईपीएल की राजस्‍थान रॉयल्‍स टीम ने बरेंद्र को 10 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था।

मूलत: हरियाणा के सिरसा के रहने वाले बरिंदर पंजाब की तरफ से खेलते हैं। 23 साल के बरिंदर ने 2011 में फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट करियर की शुरुआत की और 11 मैचों में 32 विकेट झटके। छह फीट तीन इंच लंबे बरेंदर सरन सिरसा जिले के तमियाना गांव के हैं।

उनके कोच सुखविंदर टीकू टीम इंडिया में बरिंदर के चयन से काफी खुश हैं। उनका कहना है कि बरिंदर में स्पीड और स्विंग दोनों हैं और इन-स्विंग उसकी ताकत है। उन्होंने कहा कि उनको टीम इंडिया में चुने जाने की बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं थी, लेकिन अब टीम में जगह मिलने के बाद लगातार बधाई के फोन आ रहे हैं। बरिंदर का करियर हालांकि चार साल का है, लेकिन चोट के कारण करीब एक साल उनका खेल बाधित रहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com